गोल्ड लोन क्या होता है - Gold Loan Kaise Milta Hai, Gold Loan Interest Rate In Hindi

 हेलो दोस्तों स्वागत  हमारे ब्लॉग में आज इस पोस्ट में जानगे Gold Loan Kaise Milta Hai, Gold Loan Interest Rate In Hindi के बारे में यदि आप गोल्ड लोन लेने जा रहे है तो इस पोस्ट को जरूर पूरा पढ़े चलिए शुरू करते है 


गोल्ड लोन क्या होता है - Gold Loan Kaise Milta Hai, Gold Loan Interest Rate In Hindi
गोल्ड लोन क्या होता है - Gold Loan Kaise Milta Hai, Gold Loan Interest Rate In Hindi


गोल्ड लोन क्या होता है 


आसान भाषा में अगर आप समझे तो सोने के बदले दिए गए पैसे को गोल्ड लोन कहते हैं इनकी बदले में आप सोना देते हो और वह आपको गोल्ड लोन देते हैं पैसे की जरूरत को पूरी करने के लिए गोल्ड लोन लिया जाता है

 दोस्तों दोस्तों गोल्ड लोन काफी आसानी से मिलने वाला लोन होता है इसमें आपको दूसरे लोन की तरह ज्यादा पेपर वर्क नहीं करना पड़ता होता गोल्ड लोन में सोने को गिरवी रख कर पैसे दिए जाते हैं 

अगर इस में लोन लेने वाला व्यक्ति लोन का भुगतान नहीं करता है तो बैंक या फिर लोन कंपनी जिसमें आपने अपना सोना गिरवी रखा था वह उसे बेचकर अपना लोन वसूल कर लेती है 


 गोल्ड लोन लेने के क्या-क्या फायदे होते हैं 


  • दोस्तों गोल्ड लोन जल्दी मिलने वाला लोन होता है अगर  आपको अचानक तुरंत पैसों की जरूरत पड़ी है और आपके पास गोल्ड सोना पड़ा हुआ है तो आप आसानी के साथ गोल्ड लोन ले सकते हो यह काफी जल्दी आपको मिल जाता है 
  • दूसरे लोन्स के मुकाबले अगर आप पर्सनल लोन के लिए होम लोन के लिए अप्लाई करते हो तो आपको थोड़ा समय भी लग जाता है लेकिन गोल्ड लोन बहुत ही जल्दी मिलने वाला लोन होता है और यही इसका सबसे बड़ा फायदा है
  •   इसमें आपको कम से कम डॉक्यूमेंट की भी जरूरत पड़ती है दोस्तों गोल्ड लोन में सबसे जरूरी चीज है कि आपका गोल्ड इसलिए आपको डॉक्यूमेंट तो बहुत ही कम जरूरत पड़ेगी 
  •  कम सिबिल स्कोर के साथ ही यह लोन आपको मिल जाता है 
  • इस लोन के लिए किसी भी तरह का इनकम प्रूफ देने की आपको जरूरत नहीं होती आपको सिर्फ गोल्ड ही देना होता है 
  •  दोस्तों गोल्ड लोन के लिए किसी भी गारंटर की जरूरत भी नहीं होती आपको कोई भी गारंटर नहीं रखना पड़ता
  •  साथ ही गोल्ड लोन की सबसे खास बात यह है कि इसे अपने दिन के हिसाब से भी ले सकते हो जैसे कि आप इसको 3 दिन के लिए 8 दिन के लिए या फिर 1 महीने अगर आपकी जरूरत है तो एक महीना के लिए गोल्डन या फिर आप 1 साल के लिए भी गोल्डन ले सकते हो और यह सबसे बड़ा इसका फायदा है 



गोल्ड लोन में कितने रुपए का लोन आपको मिल सकता है 


 भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार बैंक गोल्ड लोन देने वाली कंपनी सोने की कीमतें 75% तक का ही लोन आपको दे सकती है यह गवर्नमेंट ऑफ रिजर्व बैंक का यानी कि इन इंडियन गवर्नमेंट का यह नियम है इसे वैल्यू भी कहा जाता है 

 एग्जांपल के तौर पर अगर आप समझते हैं तो मान लीजिए कि आपके पास 10 ग्राम सोना है और आज सोने की कीमत ₹3000 प्रति सोना चल रही है तो इस हिसाब से आपके पास दो 10 ग्राम इनकी एक तोला सोना है उसकी कुल कीमत ₹30000 होती है

 तो इसका 75% रिजर्व बैंक का नियम है उससे ज्यादा लोन आप नहीं दे सकते इसका मतलब यह है कि कंपनी के ऊपर ₹22500 तक का लोन दे सकती है अपनी पॉलिसी के अनुसार ज्यादा लोन नहीं दे सकती क्योंकि आप से ज्यादा नहीं दे सकते तो

दोस्तों बैंक लोन कंपनी आम तौर पर देखा जाए तो कम लोन में 60 से 65% तक का लोन देती है मतलब की वैल्यू है उसका आपको मिल जाता है और यही वजन पर दिया जाता है 


गोल्ड लोन में इंटरेस्ट रेट कितना होता है


 तो दोस्तों गोल्ड लोन देने का काम कोई कंपनी या बैंक करती है और गोल्ड लोन का इंटरेस्ट रेट्स होता है वह भी यही लोग तय करते हैं और अलग-अलग कंपनियों के हिसाब से उनका ब्याज दर यानी कि इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होता रहता है 

 गोल्ड लोन के इंटरेस्ट रेट के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप अपनी नजदीकी बैंक में जाकर पता लगा सकते हैं कि वहां पर गोल्ड लोन पर कितना रेट चल रहा है आमतौर पर गोल्ड लोन में 8% से लेकर 15 पर्सेंट पर ईयर की दर से ब्याज लिया जाता है यानी कि इतना इसका 


 गोल्ड लोन कितने समय के लिए दिया जाता है 


 दोस्तों गोल्ड लोन एक शॉर्ट टर्म लोन होता है यानी कि कम समय में कालोनिया होता है और इसकी अवधि जो है वह 6 महीने से 36 महीने तक की भी हो सकती है लेकिन ज्यादातर बैंक या फिर लोन देने वाली कंपनी केवल 12 महीने की अवधि के लिए ही लोन देती है 

गोल्ड लोन के लिए  क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए


 अगर आप गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो तो दोस्तों गोल्ड लोन लेने के लिए जो सबसे पहले डॉक्यूमेंट आपका लगेगा वह लगेगा 

  • आपका पहचान पत्र - Identity Proof यानी कि पहचान पत्र में आप अपना आधार कार्ड दे सकते हो अपना ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हो या फिर अपना पासपोर्ट भी आप इसमें दे सकते हो
  • एड्रेस प्रूफ - Address Proof  कि उसमें आप अपना राशन कार्ड अपना इलेक्ट्रिसिटी का बिल अपना टेलीफोन का बिल अपना आधार कार्ड या फिर अपना पासपोर्ट भी दे सकते हो 
  •  सिग्नेचर प्रूफ के लिए पासपोर्ट की कॉपी ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड वगैरह दे सकते हो क्योंकि इसमें नीचे सिग्नेचर किए हुए होते हैं और 
  •  पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 



 गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है 


 इसके लिए सबसे पहले आप जिस पर बैंक के संस्था से लोन लेना चाहते हैं वहां पर आपको गोल्ड जमा करना होगा यानी कि उन्हें दिखाना होगा तो इतना गोल्ड आप यहां पर रखना चाहते हैं और बदले में गोल्ड लोन लेना चाहते हैं

 जिसके बाद वह बैंक या संस्था उस गोल्ड की जांच करती है एग्जांपल के लिए अगर आपके शहर में कोई बैंक है तो आप वहां पर अगर आपका अकाउंट है तो आप वहां पर जाइए और बात कीजिए कि मुझे गोल्ड लोन लेना है फिर आपसे वह लोग बात करेंगे 

और आप जितना गोल्ड लेकर गए होंगे उनकी वो लोग जांच करते हैं कि कितना गोल्ड है वह इसके ऊपर आपको कितना लोन मिलेगा अगर आप किसी प्राइवेट कंपनी में भी जाते हैं गोल्ड लोन लेने के लिए अपना सोना लेकर तो वह भी इस गोल्ड की जांच भी करते हैं

 उसके बाद  गोल्ड की जांच होने के बाद गोल्ड के वजन और शुद्धता के अनुसार लोन की राशि तय की जाती है मतलब आपके गोल्ड का वजन कितना है और वह कितना शुद्ध है  या नहीं इसके अनुसार वह लोग राशि निकालते हैं

 उस हिसाब से फिर बाद में आपको लोन मिलता है और यह कीमत तय होने के बाद अगर आप सहमत हो जाते हैं तो आपको जरूरी डॉक्यूमेंट जो कि मैंने आपको पहले बताएं उनको लेकर आप बैंक से या फिर लोन कंपनी जहां से भी लोन ले रहे हैं

 वहां पर जमा करने होते डॉक्यूमेंट की जांच करने के बाद उसके अनुसार आपको वह लोन दे दिया जाता है यानी कि वह लोन आपको जितने पैसे लेने हैं वह लोग आपको दे देते हैं तो इतना ही सिंपल होता है गोल्ड लोन को हासिल करना 


 गोल्ड लोन लेते समय क्या ध्यान रखना चाहिए


 तो दोस्तों गोल्ड लोन लेने से पहले आप कंपनी या बैंक इन सब की टर्म्स एंड कंडीशन को अच्छी तरह से  पढ़ लेनी चाहिए आप चाहे किसी भी कंपनी से गोल्ड लोन ले रहे हो या फिर किसी भी बैंक से ले रहे हो उनका जो टर्म्स एंड कंडीशन होता है उसको आपको अच्छे से पढ़ लेना चाहिए

 ताकि आपको पहले ही आईडिया क्लियर हो जाए अगर आपने यह गलती की तो यह आपके साथ होने वाला है एक गोल्ड लोन आपको हमेशा बड़ी और सरकार द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है उसमें से लेना चाहिए ज्यादातर गोल्ड लोन आप बैंक से ले सकते हो

 यह काफी अच्छा माना जाता है तो गोल्ड लोन तभी आप को लेना चाहिए जब आपको पैसे की जरूरत बहुत ही ज्यादा होती है यानी कि अगर आपको बहुत ही 


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको गोल्ड लोन क्या होता है - Gold Loan Kaise Milta Hai, Gold Loan Interest Rate In Hindi के बारे में बताया है यदि आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे और आपका कोई सुझाव या सवाल है कमेंट जरूर करे 



Next Post Previous Post
1 Comments
  • Wazid
    Wazid October 31, 2021 at 4:44 PM

    Gold Loan Lena Hai Bhai

Add Comment
comment url