मार्कशीट पर लोन कैसे ले सकते है,How To Get Mark sheet Loan In Hindi

 हेलो दोस्तों स्वगत है आपका हमारे ब्लॉग में आज हम आपको बताएंगे मार्कशीट पर लोन कैसे ले सकते है, How To Get Marksheet Loan In Hindi  कैसे ले सकते है पोस्ट को अंत तक पूरा जरूर पड़े ताकि आप लोन के प्रोसेस को पूरा समजले 


मार्कशीट पर लोन कैसे ले सकते है,How To Get Mark sheet Loan In Hindi
मार्कशीट पर लोन कैसे ले सकते है,How To Get Mark sheet Loan In Hindi 


बैंक से मार्कशीट लोन कैसे ले  


दोस्तों जब भी पेसो की तंगी या घर के बजट में बिगाड़ होने लगता है और पेसो की कमी आने लगती है ऐसे में हमारे मन में लोन का सवाल आता है ताकि हम अपना काम आसानी से कर ले आज में आपको भी यही बताने वाला हु यदि आप स्टूडेंट्स है और 10 कक्षा या 12 कक्षा की मार्कशीट पर लोन लेने की सोच रहे है तो आप आसानी  से लोन ले सकते है 

लोन के प्रकार


  •  होम लोन 
  • गोल्ड लोन 
  • पर्सनल लोन
  •  एजुकेशन लोन
  •  व्हीकल लोन 
  • एग्रीकल्चर लोन
  •  लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी


मार्कशीट लोन लेने के लिए क्या जरूरी है 


  • दोस्तों मार्कशीट पर लोन लेने के लिए सबसे पहले तो आप दसवीं पास होने चाहिए यह सबसे पहले जरूरी है क्योंकि उसी आधार पर आप को लोन मिल पाएगा
  •  दोस्तों इस में जिस बैंक से आप मार्कशीट पर लोन लेना चाहते हैं आपका उसे बैंक में खाता होना चाहिए यह भी बहुत इंपोर्टेंट है 
  • उसके बाद आवेदक पागलिया दिवालिया घोषित नहीं किया गया होना चाहिए
  • और आप पर किसी भी बैंक का लोन यानी कि कोई भी कर्ज नहीं होना चाहिए 
  • और भी चीजें होती है दोस्तों जो आप बैंक में जाकर पता कर सकते हो 

कौन सी बैंक से लोन लेना चाहिए


 दोस्तों मार्कशीट पर लोन लेने के लिए आप किसी भी बैंक का चुनाव कर सकते हैं क्योंकि आजकल सभी सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंक के इसके लिए कम ब्याज पर लोन दे रहे हैं

 तो आप अपने नजदीक में जो भी बैंक है उस से लोन प्राप्त कर सकते हो ताकि पढ़ाई की जरूरतों को देखते हुए ज्यादातर बैंक ने इस पर लोन देना शुरू कर दिया है तो सब बैंक लोन देती है दोस्तों और ज्यादा जानकारी आप अपने बैंक से पता कर सकते हो 



 लोन के लिए आपको क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी


  •   दोस्तों अगर आपको मार्कशीट लोन लेना है तो आपके पास 10th पास की मार्कशीट होनी चाहिए
  •  उसके बाद एक पहचान प्रमाण पत्र यानी कि आपका वोटर आईडी कार्ड हो या फिर आपका आधार कार्ड हो उसकी जरूरत पड़ेगी 
  • आपकी पहचान के लिए उसके बाद एक निवास का प्रमाण पत्र होना चाहिए जो कि आपका रेजिडेंट अपरूप हो गया जो कि आप राशन कार्ड अपने बिजली का बिल इनमें से कोई एक भी आप ले सकते हो
  •  उसके बाद आप का बैंक स्टेटमेंट लगेगा 3 महीने का ताकि वह बैंक में चेक कर सके कि आप की कितनी इनकम है 

मार्कशीट पर लोन लेने की प्रक्रिया क्या है


  दोस्तों जब लोन लेने की बात आती है तो कई लोगों के मन में यह डर रहता है कि पता नहीं इसे लेने के लिए कितनी कोशिश से हमें करनी पड़ेगी लेकिन आपको इसके बारे में घबराने की जरूरत नहीं है 

क्योंकि मार्कशीट पर लोन लेने की प्रक्रिया जितनी मुश्किल आप समझ रहे हो उतनी नहीं है बहुत ही आसान है दोस्तों इसमें थोड़ी बहुत दिक्कत है तो आती है दोस्तों लोन के किसी भी काम में आपको दिक्कत है 

तो आएंगे ही और यह बैंक के काम पर डिपेंड करता है दोस्तों मार्कशीट पर लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको उस बैंक में जाना होगा जहां से आप लोन लेना चाहते हैं और वहां पर जाने के बाद आपको बैंक में पूछताछ करनी है कि आपको मार्कशीट पर लोन लेना है

 आप उनको ब्याज दर वगैरह की पूरी जानकारी ले लीजिए दोस्तों और वह आप की मार्कशीट और आपके जरूरी दस्तावेज जैसे कि आपके परिवार की सालाना आय कितनी है इसकी जांच करेंगे और आप की दशा को जांचने की कोशिश करेंगे 

कि आप उनके लोन को चुका पाएंगे या नहीं इसलिए यह सब जानते हैं दोस्तों इसके बाद वह आपके भेजो को परखने के बाद निर्णय लेकर आपको लोन देने के लिए तैयार भी हो जाएंगे तो यही होता है इसका प्रोसेस दोस्तों उसके बाद आपकी आय का प्रमाण पत्र लगेगा

 उसके बाद आपका आधार कार्ड आपका बैंक खाते के दस्तावेज और मार्कशीट जैसे कई दस्तावेज आपको आवेदन के लिए जमा कराने होंगे बैंक के पास और वह आप की मार्कशीट की भी जांच करेंगे कि कहीं आप की मार्कशीट फर्जी तो नहीं है

 क्योंकि दोस्तों आजकल कई फर्जी मार्कशीट बनने लगी है जिसका कई लोग गलत फायदा उठाने की कोशिश भी करते हैं तो आपको वहां कैलेंडर की भी जरूरत पड़ेगी तो आपके लिए ग्रीन टी दे सके इसके लिए आप जब भी बैंक जाए तो अपने साथ कैसे गिरी देने वाले को लेकर ही जाए 

इसलिए दोस्तों क्योंकि व्यक्ति लोन लेने वाले के लिए लेता है क्योंकि व्यक्ति आपका लोन चुका देगा सामने वाला व्यक्ति आप की गारंटी देता है कि आप उसका लोन चुका दोगे और यह इसके लिए सक्षम होगी यह सामने वाला व्यक्ति बैंक को बताता है 

यह सारी प्रक्रिया होने के बाद आपके बैंक खाते में लोन की राशि हो जाती है दोस्तों और मार्कशीट पर लोन लेने के बाद जब आपके पास पैसे आ जाते हैं उसके बाद आप की मासिक किस्तें कटना शुरू हो जाती है इस प्रकार आप अपनी मार्कशीट पर लोन लेकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं 


निष्कर्ष 

इस पोस्ट में मेने आपको मार्कशीट पर लोन कैसे ले सकते है,How To Get Mark sheet Loan In Hindi  के बारे में बताया है अगर आपको हमरी ये जानकारी  तो शेयर जरूर करे अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url