Life Insurance क्या है,What Is Life Insurance In Hindi Full Information

Life Insurance क्या है, What Is Life Insurance In Hindi Full Information 


हमारा जीवन कितना कीमती है और आज के समय में जीवन में कब क्या हो जाए यह हमें पता नहीं चलता सड़कों पर इस तरह से रोज इतनी तेजी से गाड़ियां चल रही है जिससे हर दिन दुर्घटनाएं होती रहती है ऐसे में जीवन बीमा हर व्यक्ति के लिए जरूरी हो जाता है दुर्घटना भरे इस जीवन में अपनी कीमती चीजों का बीमा करवाने से आपको बहुत चला भी हो सकते हैं आप अपनी मृत्यु के बाद अपने परिवार की मदद करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही सुरक्षित तरीका है 

What Is Life Insurance In Hindi Full Information
What Is Life Insurance In Hindi Full Information 



 लाइफ इंश्योरेंस क्या है 

SBI LIFE INSURANCE COMPANY  भारत की सभी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में से एक मानी जाती है अगर आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है और ऐसी स्थिति में आप की मृत्यु भी हो जाती है तो लाइफ इंश्योरेंस कंपनी उस व्यक्ति द्वारा किए गए लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के अनुसार 

उस व्यक्ति के परिवार को उतनी रकम प्रदान करती है जिससे कि कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद भी उसके परिवार वालों की मदद हो सके यह परिवार की आर्थिक मदद के लिए काम आता है आपके ऊपर किसी प्रकार का लोन है यह आप किराए के घरों में रहते हैं तो आपको जीवन बीमा जरूर कराना चाहिए 


लाइफ इंश्योरेंस कैसे कराए


 भारत में बहुत सी बीमा इंश्योरेंस कंपनी है जहां से आप जीवन बीमा करवा सकते हो आप इन कंपनियों में जाकर भी बीमा करवा सकते हैं और आप चाहे तो ऑनलाइन भी बीमा के लिए अप्लाई कर सकते हो ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए बीमा कंपनी का एजेंट आपके पास आता है 

जिससे कि आप ऑनलाइन बीमा करवा सकते हो आप जीवन बीमा के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर पर रिक्वेस्ट भेज सकते हो आप गूगल पर जिस कंपनी का लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहते हैं

 उसका नाम लिखना है और सेट कर देना है टोल फ्री नंबर लगाकर तो आपके सामने उनका नंबर आ जाएगा आप खुद बात भी कर सकते हो इसके लिए आपको उनके कुछ शर्तो को पूरा करना होता है कि

  •  आपकी उम्र 20 साल से लेकर 6 साल के बीच में होनी चाहिए 8 वर्ष के बीच में होनी चाहिए 
  • आप किसी प्रकार की जानलेवा बीमारी से ग्रसित होने चाहिए और साथ ही मानसिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए कितना लेना चाहिए 

  

लाइफ इंश्योरेंस कितना लेना चाहिए 


 आपको कितना जीवन बीमा लेना चाहिए यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप की सालाना आय कितनी है यानी कि आपके सालाना इनकम कितनी है आपकी कितनी देनदारी है

 मतलब कितने पैसे आपको लोगों को देने हैं और आपके परिवार के कितने लोग आपकी इनकम पर निर्भर होते हैं यानी कि आप पर डिपेंड है


Life Insurance Companies 


अगर आप Life Insurance लेने की योजना बना चुके है तो आप डायरेक्ट लिंक्स पर जानकर ले सकते है जहा आप को जोनसी कंपनी ज्यादा बेनिफ्ट दे रही है आप वह से Life Insurance करवा सकते है 


इंश्योरेंस के प्रकार के - टाइप्स ऑफ इंश्योरेंस


 जीवन बीमा के कुछ प्रकार भी होते हैं जैसे कि टर्म इंश्योरेंस हो गया एंडोमेंट पॉलिसी हो गया मनी बैक लाइफ इंश्योरेंस हो गया या फिर यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस फंड हो गया तो यह सारे हैं इसके बारे में अब हम डिटेल में बात करते हैं तो दोस्तों सबसे पहले हम जान लेते हैं


 टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी- की अवधि के लिए प्रदान करती है बीमा पॉलिसी की अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार के किसी व्यक्ति को जो कि नहीं होता है उसे बीमा राशि दी जाती है इस पॉलिसी में आते हैं तब तक का ही आपका कवर मिलता है उसके बाद बात करें तो 


एंडोमेंट पॉलिसी - यह पूरी उम्र तक के लिए होती है हो जाने के बाद लाभार्थी होता है उन्हें इसकी पूर्ण राशि प्राप्त हो जाती है अगर कोई व्यक्ति देता है तो उसे दो प्रकार के लाभ मिलते हैं और दूसरा लाभ मिलता है निवेदन करता है उसका उसके बाद एक को दे दिया जाता है पूर्ण भुगतान की जाती है 

मनी बैक पॉलिसी - में बीमा राशि का एक तय हिस्सा का बीमा अवधि के दौरान ही निश्चित अवधि के समय में बीमा धारक को दे दिया जाता है पॉलिसी धारक की मृत्यु की स्थिति में पूर्ण बीमा राशि जीवन भर के लाभों के साथ नॉमिनी को भुगतान की जाती है


 यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान  - दोस्तों इसमें आपका बीमा और निवेश दोनों जरूरत को पूरा किया जाता है आपके द्वारा जो प्रीमियम दिया जाता है उस प्रीमियम से बीमा व प्रबंधन के कर्ज को हटाकर बाकी की रकम निवेश की जाती है बाकी के पैसे इन्वेस्ट कर देते हैं जान लेते हैं कि


 लाइफ इंश्योरेंस के क्या-क्या फायदे हैं


 लाइफ इंश्योरेंस के क्या-क्या फायदे हैं तो जीवन बीमा का सबसे बड़ा फायदा तो यह होता है कि 

  • यह आपके परिवार की सुरक्षा करता है इससे आपके परिवार को नियमित आय हो सकती है यानी की इनकम हो सकती है
  •  स्वास्थ्य और चिकित्सा में या आपकी मदद भी करता है
  •  दोस्तों धाराए 80CCC,और 80C, और 80D के अंतर्गत प्रीमियम भुगतान पर आपको कर लाभ भी होता है यानी कि आप इनकम टैक्स पर इसमें अपना कम बता सकते हैं
  •  और इसके रेगुलर यूज कर सकते हैं 
  • उसके बाद दीर्घकालिक बचत की जा सकती है 
  • लाइफ इंश्योरेंस के बच्चों की शिक्षा में भी होता है 
निष्कर्ष 

दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको Life Insurance क्या है,What Is Life Insurance In Hindi Full Information  के बारे  है अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है हमें कमेंट करके जरूर बताये और इस पोस्ट को अपने चाहने वालो को जरूर शेयर करे ताकि वे भी लाइफ इंसोरेंस ले 


 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url