ऑनलाइन सामान कैसे बेचे -How To Sell Product Online In Hindi
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग कंप्यूटेरलीवो में आज हम बात करेंगे ऑनलाइन सामान कैसे बेचे -How To Sell Product Online In Hindi दोस्तों आज डिजिटल जमाना है हमारा जीवन मोबाइल और इंटरनेट में समा कर रह गया है ऐसे आप कोई बिज़नेस कर रहे है तो आपको ऑनलाइन का सहारा लेना ही पड़ेगा कैसे आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन करके सेल बड़ा सकते है चलिए शुरू करते है
ऑनलाइन सामान कैसे बेचे -How To Sell Product Online In Hindi |
ऑनलाइन सामान कैसे बेचे -How To Sell Product Online In Hindi
ऑनलाइन रहने वाले दुनिया के बीच अगर आप अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन दुनिया के बीच में जाना और इसका हिस्सा बनना जरूरी है
सबसे पहले दोस्तों अभी आप की दुकान पर जहां हर दिन कुछ चुनिंदा ग्राहक ही पहुंचते हैं और वहां ऑनलाइन सामान बेचने की स्थिति में कितने ही लोग हर मिनट में आपका प्रोडक्ट को देखते हैं और आपका प्रोडक्ट बाय करते हैं
यह सबसे बड़ा डिफरेंट से इन दोनों में दोस्तों ऐसे में ऑनलाइन सामान बेचने का तरीका नया और आसान होने के साथ-साथ फायदेमंद भी है आपको बहुत इसमें प्रॉफिट भी होगा
क्योंकि आपका माल पूरे इंडिया में बिकेगा अपनी सर्विस या प्रोडक्ट को डिटेल में डिस्प्ले करने का बेहतरीन तरीका है ऑनलाइन व्यापार करना दोस्तों तो अब मैं आपको बताता हूं कि ऑनलाइन सामान बेचने के लिए आपको क्या-क्या स्टेप पूरे करने की जरूरत होगी तो
बिजनेस ऑनलाइन शुरू करने के 2 तरीके होते हैं पहला वेबसाइट बनाकर या पहले से मौजूद किसी को ईकॉमर्स पोर्टल पर सामान बेचकर तो खुद की वेबसाइट बनाकर उस पर सामान बेचना काफी महंगा काम होता है और इसके लिए आपको इसकी नॉलेज की जरूरत होगी
ऐसे में शुरुआती स्तर पर किसी बड़ी इकॉमर्स साइट पर आप पहन कर अपना सामान बेचना आपके लिए सही विकल्प होगा ऐसे में अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए वेबसाइट ईबे अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट वगैरह पर सेल कर सकते हैं और अपना सामान बेचकर कमा सकते हैं
रजिस्टर कैसे करें
दोस्तों किसी भी साइट के जरिए बिजनेस बढ़ाने के लिए उस पर जाकर आपको खुद को वेंडर के तौर पर रजिस्टर करना होता है इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म की जरूरत पड़ती है उसका तरीका लगभग एक जैसा ही होता है रजिस्टर कैसे करे उदाहरण से समजे
Example -Flipkart में रजिस्टर कैसे करे
अपना प्रोडक्ट के लिए सबसे पहले आपको seller.flipkart.com जाना होगा या फिर गूगल पर टाइप कर दीजिए तो आपके सामने आ जाएगी तो
यहां पर रजिस्टर करने के लिए आपको एड्रेस और फोन नंबर की जरूरत होगी उसके बाद इसे भरने के बाद आप अगले पेज पर जाएंगे और वहां आपको अपने नाम के साथ साथ अपना लोकेशन भी डालना है कि किस लोकेशन पर आप रहते हैं
दोस्तों इसके बाद आपको ईमेल पर भेजेगा या एक लिंक आएगा उस पर क्लिक करके आपको अपना अकाउंट वेरीफाई करना होगा यह दोस्तों इसलिए होता है क्योंकि वाले देखते हैं कि ईमेल आईडी से फॉर्म भरा गया है वह ईमेल एड्रेस आपका ही
है या किसी और का तो वहां से कर लेंगे तो यह निश्चित हो जाएगा कि यह आपका ही है तो अकाउंट वेरीफाई होने के बाद आप को seller hub एंट्री मिल जाती है और यहां पर आप अपना सामान की जो भी आप भेजते हो उसकी लिस्टिंग कर सकते हो
उसकी इन्वेंटरी यानी कि आपको कितने में बेचना है वह सब मेंटेन कर सकते हो और प्रमोशन से जुड़े सारे टुटोरिअल आप यहां पर देख सकते हो और आप ऐसे अपना फॉर्म भर सकते हो
इकॉमर्स साइट में सामान बेचने के लिए आपको जीएसटी नंबर की जरूरत पड़ती है तो इसे भी आप निकाल लीजिए
दोस्तों प्रोडक्ट लिस्टिंग होने के बाद आप फोन पर सलाह भी ले सकते हैं फ्लिपकार्ड अपनी लॉजिस्टिक सर्विस के जरिए करवाती है जिसे पैक करके देने की जिम्मेदारी भी सेलर की होती आपको सिर्फ सामान पैक कर के रखना है
फ्लिपकार्ड जुड़े उनके आएंगे और आप से सामान ले जाएंगे अगर आप चाहो तो खुद करके भेज सकते हो दोस्तों प्रोडक्ट डिलीवरी होने के बाद 15 दिनों में आपको आपके सामान की जो कीमत होती है वह आपके बैंक अकाउंट में मिल जाता है
सारा पैसा इसके लिए आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर भी देना होता है ताकि वह लोग आपको पैसा भेज सकें तो बेहतर यही होगा कि आप अपनी कंपनी के नाम पर ही करंट अकाउंट खुलवा ले बैंक में अकाउंट में मनी ट्रांसफर पर कई तरह की होती है
तो आप के सामान की वसूली की गई कि वह कमीशन के तौर पर आप चलेगा प्लेटफार्म पर बेचने का कमीशन के तौर पर सर्विस टैक्स के तौर पर उपलब्ध कार्यवाही दो लॉजिस्टिक सर्विस होती है और जो खर्च होता है वह सब आपसे फ्लिपकार्ट है वह लेती है तो इतना कमीशन आपको देना पड़ेगा
जरूरी बातें
आपको बता दे अगर आप बेचना चाहते हैं ऑनलाइन वेबसाइट पर तो आप कई दूसरी वेबसाइट पर भी रजिस्टर कर सकते है ऐमज़ॉन,इ बे आदि इसके लिए कोई लिमिट नहीं है आप चाहे तो आप दोनों में भी एक साथ अपना माल बेच सकते हैं
उसके बाद आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है
उसके बाद आपका फोटो आईडेंटिटी कार्ड परमानेंट एड्रेस और कम्पनी के नाम का बैंक आकउंट भी होना जरूरी होता है इतना आपको चाहिए होगा
ऑनलाइन सामान बेचने के लिए जीएसटी लगता है आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवा लेना चाहिए
दोस्तों अपने पास डेस्कटॉप या लेपटॉप होना चहिये ताकि सेलर बोर्ड पर काम करना आसान हो जाये क्योंकि उसमें आपको प्रिंटर से प्रिंट निकाल नहीं होती है और अब जो दामन पैकेजिंग करते हैं उस पर लगानी होती है तो डेस्कटॉप या लैपटॉप आपके पास जरूर होना चाहिए
कंप्यूटर की बेसिक जानकारी भी साथ में आपको होनी चाहिए और प्रोडक्ट की बढ़िया फोटो लेकर इसे आप को कैसे अपलोड करना है यह भी जान लीजिए ताकि बाद में आपको कोई प्रॉब्लम ना आए तो
तो इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अकाउंट को अपडेट और ऑपरेट करना भी अब सीख लीजिए ताकि इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आप सारे काम कर सके
उसके बाद दोस्तों अपने सामान की इन्वेंटरी यानी कि लेखा-जोखा खुद बनाई है ताकि आपको सब समझ आ सके फिर अपने सामान की क्वालिटी और सामान वापस आने की जिम्मेदारी भी सेलर को ही लेनी चाहिए
दोस्तों यह सबसे बढ़िया पॉइंट है ऐसे में हिसाब किताब को बारीकी से मेंटेन करना भी जरूरी हो जाता है क्योंकि दोस्तों आपका सामान वापस आता है तो आपको फीस तो देनी पड़ेगी लेकिन आपका सामान बिका नहीं तो आपको पैसे भी नहीं मिलेंगे
इसलिए जो भी आपका हिसाब किताब है उसे बारीकी से मेंटेन करके रखें ताकि आपको ज्यादा लॉस ना हो पाए इस बिज़नेस में अब दोस्तों बात करते हैं कि
बढ़िया ऑनलाइन सेलर कैसे बने
गलत जानकारी देने से बचें
हमेशा अपने ग्राहक को आप सही जानकारी दें
अपने प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से बताएं आप अपने पूरा जितना हो सके उतना बढ़िया बहुत ही बढ़िया कोई भी डाउट हो तो उसे क्लियर कर सकता है
प्रोडक्ट से जुड़े किसी भी तरह के अंतर के बारे में खुलकर आप बता दीजिए बता सकते हैं कि पीला नहीं नीला और पीला है ऐसा करने से कस्टमर का विश्वास बढ़ता है
दोस्तों और आर्डर मिलने के बाद तुरंत एक्शन आपको ले लेना चाहिए और समय पर डिलीवरी कर देनी चाहिए
जो भी सामान आपके पास है सिर्फ उसे ही आप डिस्प्ले करें और दिखाएं
सामान को सस्ता बेचने की बजाय आप उसकी क्वालिटी जोर दें अगर आप की क्वालिटी होगी तो उतना ही आपको आर्डर बढ़िया-बढ़िया मिलते रहेंगे
कंपनी की रिटर्न पॉलिसी को समझें एक बार पूरा पढ़ ले कर आता है तो उसकी क्या पॉलिसी है क्या चार्जेस लगेंगे और कैसे होगा
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको ऑनलाइन सामान कैसे बेचे -How To Sell Product Online In Hindi के बारे में बताया है अगर आपको हमारी ये जानकरी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करे यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये