हार्डवेयर की दुकान कैसे खोले -How To Start Hardware Store Business In Hindi
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज हम बात करेंगे हार्डवेयर की दुकान कैसे खोले -How To Start Hardware Store Business In India कैसे खोले कैसे हार्डवेयर बिज़नेस करे आइये जानते है इस पोस्ट में चलिए शुरू करते है
हार्डवेयर की दुकान कैसे खोले -How To Start Hardware Store Business In Hindi |
हार्डवेयर की दुकान कैसे खोले -How To Start Hardware Store Business In India
दोस्तों जब भी हार्डवेयर का बिजनेस शुरू करने की बात आती है तो आपको यही सोचना पड़ता है कि हार्डवेयर का सस्ता सामान हम कहां से लाएंगे और कितने में उसे बेचेंगे ताकि हमें प्रॉफिट हो
और इसमें हमें कितना पैसा लगाना पड़ सकता है यह बात भी बहुत लोगों के दिमाग में आती है तो इस पोस्ट में आप के सारे प्रोसेस में आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं
दुकान के लिए लोकेशन
दोस्तों हार्डवेयर की दुकान शुरू करने के लिए बनी बनाई दुकान की जरूरत होती है अगर व्यक्ति किसी भीड़ भाड़ यानी कि जहां ज्यादा आबादी रहती हो वहां पर कोई दुकान शुरू करता है तो वह उसके लिए अच्छा रहता है लेकिन उसके पास किसी मार्केट या भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में दुकान उपलब्ध ना हो
तो वह दुकान किराए पर भी ले सकता है दुकान का किराया अलग अलग छेत्र के हिसाब से अलग अलग हो सकता है जैसे कि 7000 से लेकर ₹55000 तक का भी हर महीने बहुत सारी दुकानों का भाड़ा होता है
शुरुआती दौर में इस तरह का बिजनेस करने के लिए महंगी किराए की दुकान ना लेकर आप एक ऐसे दुकान का चयन करें इसका किराया आपके बजट में आता हूं और वह दुकान किसी स्थानीय मार्केट या ज्यादा आबादी वाले क्षेत्रों में भी हो इस बात का जरूर ध्यान रखें
दुकान जितने भी ज्यादा आबादी वाले क्षेत्रों में होगी दोस्तों ग्राहक के सामान खरीदने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी क्योंकि दुकान का चुनाव करते वक्त आपको दुकान के साइड पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि एक जनरल स्टोर या अन्य दुकानों के नाम है जो होती है
उसके लिए ज्यादा जगह की जरूरत होती है क्योंकि इसमें आपको अनेक तरह के सामान को अपने स्टोर का हिस्सा बनाना होता है इसमें कुछ सामान छोटा होता है
तो कुछ सामान बड़ा जैसे के पाइप टंकी सीडी वगैरह रखने के लिए बड़ी जगह की जरूरत आपको होगी इसलिए दुकान के लिए जगह का चुनाव करते वक्त इन सब बातों का ध्यान रखना आपको बहुत जरूरी है
फर्नीचर और फिक्स्चर का काम
जगह का चुनाव कर लेने के बाद आपको उस पर नीचे और फिक्स्चर का काम कराना होगा क्योंकि हार्डवेयर की सामग्री दुकान के अंदर व्यवस्थित ढंग से रखने के लिए लकड़ी के खाते आप को तैयार करने होंगे
इसके अलावा सामान को भंडारित करने के लिए एक स्टाफ की भी जरूरत होगी इसलिए अगर आपकी दुकान बड़ी है तो आप लकड़ी का पार्टीशन करवा कर उसी दुकान को दोस्तों में करवा सकते हैं
हालांकि शुरुआती दौर में आप को प्रेरित करने के लिए छोड़ना भी हो तो आपका काम चल सकता है और जब बाद में आपका सामान इतना बिकने लगे कि
केवल दुकान में रखना संभव ना हो तो तब आप उसके लिए तो भी बना सकते हैं आपको अपने बैठने की जगह यानी कि काउंटर का निर्माण भी कर लेना चाहिए
आपको सप्लायर कैसे मिलेगा
जो आपको मटेरियल प्रोवाइड करेगा दोस्तों अगर आपने पहले किसी हार्डवेयर की दुकान में काम किया होगा यानी आपको अनुभव होगा तो आपको पता होगा कि कौन से क्षेत्र में कौन उचित दामों पर हार्डवेयर का सामान आपको दे सकता है
अगर आप नहीं आए तो आप ऐसे एरिया में पहले से मौजूद कैसे हार्डवेयर स्टोर के मालिक से पता कर सकते हैं कि उन्हें कौन माल सप्लाई करता है या किसी अलग सिटी में आप जाइए वहां पर जो हार्डवेयर की दुकान है उनसे बात कीजिए कि कौन माल सप्लाई करता है
तो उनका नंबर लेकर आप उनसे भी बात कर सकते हैं और उस अपनी कोटेशन भेजने के लिए कह सकते हैं ऐसे ही तीन कोटेशन मंगा ले और उनको अपने हिसाब से समझ ले
उसके बाद एक बार ऑनलाइन वेबसाइट जैसे कि इंडियामार्ट हो गया वह जस्ट डायल हो गया यह सारी लिस्ट सप्लाई उससे बात करके देख के यहां पर आप जाइए
अपना रजिस्टर करें और जो सप्लाई करें आपके चीजों की ओर से आप बात करें और उचित दामों पर हार्डवेयर का सामान देने में अगर राजी हो जाते हैं
आपको तो सप्लायर का चुनाव करते वक्त कि उनके द्वारा दी जाने वाली सर्विस इसको भी आप रखिएगा क्योंकि सप्लायर लेने के बाद शुरुआती दौर में कुछ जरूरी सामान जो आपको लगता है
कि उसे विशेष एरिया में ज्यादा बिक सकता है वही ज्यादा खरीदे आप और उसके बाद ग्राहकों की मांग के मुताबिक दुकान में अपना सामान बढ़ाते जाइए
कर्मचारियों को नौकरी पर कैसे रखे
दोस्तों यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको कम से कम एक कर्मचारी की जरूरत तो पड़ती ही है क्योंकि जो ग्राहक के सामान मांगने पर उन्हें सामान दे सके और आपके लिए पैसे और बिल का काम भी कर सके
यह हार्डवेयर की दुकान में जहां छोटा सामान होता है वही बड़ा और गाड़ी सामान भी होता है जिसको एक स्थान से दूसरे स्थान में रखने या ग्राहक को देने के लिए 1 से ज्यादा लोगों की जरूरत होती है इसलिए इस बिजनेस के लिए आपको किसी ऐसे व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए
जिन्हें भारी सामान उठाने और इधर उधर इस ले जाने में कोई आपत्ति ना हो हर बात में आपको केवल एक व्यक्ति से काम चल सकता है लेकिन दुकान में बिक्री बढ़ने के साथ-साथ आपको एक या दो व्यक्तियों का फिर काम का खर्चा करना पड़ सकता है
दुकान कैसे चलाएं
इसके लिए आप चाहे तो उस क्षेत्र में रहने वाले कारपेंटर पेंटर प्लंबर मिस्त्री से संपर्क कर सकते हैं और उन्हें डिस्काउंट या कमीशन का लालच भी आप दे सकते हैं क्योंकि हार्डवेयर की दुकान अधिकतर इन्हीं लोगों के इस्तेमाल में आता है
इनका काम सारा और लोग अक्सर इनसे ही अच्छी और सस्ती हार्डवेयर और के बारे में पूछते रहते हैं तो वह भी आपके साथ मिल गए तो आप की सेल अच्छी होगी इसके अलावा आप चाहे तो अपने बिजनेस के लिए मार्केटिंग भी कर सकते हैं
आज के समय में लोगों द्वारा हर सामान की ऑनलाइन खरीददारी भी की जा रही है हालांकि हार्डवेयर सामग्री अभी पी लोगों द्वारा स्थानीय मार्केट से ही खरीदी जाती है
लेकिन आप चाहे तो अपनी वेबसाइट बनाकर भी अपना सामान ऑनलाइन बेचकर अपनी कमाई भी कर सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो प्रचलित ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि अमेजॉन फ्लिपकार्ट स्नैपडील वगैरह पर भी आप प्रोडक्ट को लिस्ट करके उन्हें ऑनलाइन सेल कर सकते हैं
हार्डवेयर बिजनेस में कितना खर्चा लगता है
दोस्तों इस बिजनेस में यह बताना थोड़ा मुश्किल होता है कि इस व्यापार को शुरू करने में कितना खर्चा आएगा क्योंकि एक हार्डवेयर स्टोर में तरह-तरह का महंगा और सत्ता और बड़ा सभी प्रकार के सामान होते हैं
इसलिए इस व्यापार को शुरू करने में आने वाला खर्चा दुकान के साइड पर यानी कि स्मॉल साइज मीडियम साइज या लास्ट टाइप पर निर्भर करता है एक शहर में स्मॉल साइज का हार्डवेयर स्टोर खोलने के लिए आपको चार से ₹600000 की जरूरत होगी
जबकि मीडियम साइज का खोलने के लिए 7 से ₹1000000 की जरूरत होगी और लार्ज साइज का स्टोर खोलने के लिए आपको ₹1200000 तक की भी जरूरत पड़ सकती है और जितना भी टाइम आप अपने सेल्स के हिसाब से बढ़ा सकते हैं
कमाई कितनी हो सकती है
दोस्तों हार्डवेयर स्टोर के इस व्यापार को ऐसे कमाई बात करें तो आपको पूर्ण रूप से आप की बिक्री पर निर्भर करती है पूरी तरह से कमाई यानी कि व्यक्ति की जितनी ज्यादा बिक्री होगी
उतनी ही ज्यादा उसकी कमाई भी होगी पेंट के प्रोडक्ट पर आपको आम तौर पर 5 से 15 पर्सेंट तक का मार्जिन मिल जाता है या और भी ज्यादा हो जाता है अगर आप सही तरीके से काम कर रहे हैं
सफलतापूर्वक दुकान कैसे चलाये
आप अपने प्रतिस्पर्धी यों के बारे में पता करें दोस्तों कि अगर उनके पास आपसे ज्यादा ग्राहक जा रहे हैं तो उसके पीछे क्या कारण है जब आपको अपने प्रतिस्पर्धी हो की खूबियों का पता चल जाएगा
और उस हिसाब से प्लानिंग करे अपनी आप अपनी दुकान को कंप्यूटर से कनेक्ट करें दोस्तों और कोई ऐसा सॉफ्टवेयर खरीदे जो अकाउंटिंग फैसिलिटी के साथ-साथ कस्टमर मैनेजमेंट के भी लिए नहीं बेहतर हो इसलिए आपको यह जान पाओगे कि आपके हार्डवेयर स्टोर पर कौन सा कस्टमर बार-बार आता है
और आप इसे नियमित ग्राहकों के लिए अलग-अलग योजना बना सकते हैं जैसे कुछ काम वगैरह भी आप चला सकते हैं दोस्तों हार्डवेयर के बहुत सारे सामान ऐसे होते हैं
जिनमें कीमत यानी की एमआरपी नहीं लिखी होती है ऐसे में कई लोग उन्हें ज्यादा दामों पर भी ग्राहक को बेच देते हैं इसकी वजह से वह ग्राहक दोबारा उस दुकान पर भूल कर भी नहीं जाता
इसलिए आप ऐसा ना करें क्योंकि आज का ग्राहक जागो ग्राहक है और उसका आपके बिजनेस पर गलत इंप्रेशन उसे हमेशा के लिए आपके बिजनेस से दूर कर सकता है
great article for them who are going to start their business
https://hindibusinessguru.com/start-business-with-amazon-flipkart-earn-online/