नया मेडिकल स्टोर कैसे खोले -How To Start Medical Store Business In India

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट में आज हम बात करने जा रहे है मेडिकल स्टोर कैसे खोले/ How to open medical store in hindi आपको सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में दी जाएगी


दोस्तों मेडिकल से कोण वाकिफ नहीं है ज़िन्दगी में हर शख्स इससे जरूर जुड़ा होगा क्युके जब भी हमारा स्वास्थ बिगड़ता है हमे मेडिकल जाना पड़ जाता है लेकिन हम आपको इसका पूरा बिज़नेस मोडल लेकर आये है कैसे आप मेडिकल का बिज़नेस खोल सकते है


नया मेडिकल स्टोर कैसे खोले -How To Start Medical Store Business In India
नया मेडिकल स्टोर कैसे खोले -How To Start Medical Store Business In India




मेडिकल स्टोर क्या होता है 



दोस्तों मेडिकल स्टोर आम दुकान की तरह ही होता है यहां पर डॉक्टर द्वारा लिखी हुई या दूसरे प्रकार से आपको दवाई मिलती है यहां हर प्रकार की दवा या स्वास्थ्य से संबंधित जो भी प्रोडक्ट होते हैं वह आपको मेडिकल स्टोर पर मिल जाते हैं 


 शुरू कैसे करें 



दोस्तों मेडिकल स्टोर खोलना तो बहुत ही आसान है लेकिन इसके कानूनी प्रक्रिया को पूरा करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि यह हेल्थ से संबंधित प्रोडक्ट होते हैं


इसलिए इसके नियम बाकी बिजनेस के मुकाबले थोड़े कठिन होते हैं तब मैं आपको बताता हूं कि मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत होती है तो जो सबसे पहली चीज है वह है



 सर्टिफिकेट होना जरूरी



आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से डी फार्मा बी फार्मा या फिर एम फार्मा का सर्टिफिकेट आपके पास होना चाहिए आपके पास कौन सा सर्टिफिकेट है या मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताइए


यह सर्टिफिकेट के आधार पर ही टेक ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन और सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन द्वारा मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको लाइसेंस दी जाती है अगर आपके पास सर्टिफिकेट है तो ही आप शुरू कर सकते हैं 



बिजनेस एंटिटीज का चुनाव 



अगर आपके पास सर्टिफिकेट है और आप मेडिकल स्टोर खोलने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपने बिजनेस एंटिटी का चुनाव करना होगा


यानी कि आप किस प्रकार का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं जैसे कि एलएलपी या प्राइवेट लिमिटेड इसका चुनाव आप कर लीजिए 


Pharmacy के प्रकार का चुनाव



Pharmacy के बहुत सारे प्रकार होते है जिसमे से हमें अपने हिसाब से Pharmacy का चुनाव करना होता  है 


  • Community pharmacy 

  • Chain Pharmacy 

  • Hospital Pharmacy 

  • Clinical Pharmacy 

  • Compounding Pharmacy 

  • Consulting Pharmacy 

  • Stand Alone Pharmacy 

  • Ambulatory Care Pharmacy 

  • Regulatory Pharmacy 

  • Township Pharmacy 

  • Home Care Pharmacy 


Pharmacy चार मुख्य प्रकार की है जो भारत में सबसे ज्यादा चलते हैं जिसके बारे में मैं अभी आपको बताता हूं 



Hospital Pharmacy 



दोस्तों हॉस्पिटल फार्मेसी में आप किसी हॉस्पिटल में या हॉस्पिटल के आसपास मेडिकल स्टोर खोलकर वहां के डॉक्टर द्वारा लिखे दवा को आप हॉस्पिटल से पेशेंट को दे सकते हैं यानी कि हॉस्पिटल के बगल में ही आपने जो स्टार्ट देखी होती है और सारी हॉस्पिटल फार्मेसी के अंदर आती है 



Township Pharmacy



दोस्तों टाउनशिप फार्मेसी में आप किसी बस्ती में अपना मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं और वहां के लोगों को अपनी दवाइयां दे सकते हैं 


Stand Alone Pharmacy


स्टैंडअलोन फार्मासी दोस्तों स्टैंडअलोन फार्मासी में आप किसी रेजिडेंशियल एरिया या किसी गली मोहल्ले में अपना मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं और वहां के लोगों को मेडिसिन आप Sell kar सकते हैं 



Chain Pharmacy



दोस्तों तो चैन फार्मा में एक कंपनी का मेडिकल दौर की कई शहरों में होता है यानी कि अगर एक कंपनी है तो उसका स्टोर बाकी कहीं सारे शहरों में होता है


चैन फार्मा से किसी भी बड़ी कंपनी के फ्रेंचाइजी लेकर आप खोल सकता है यानी कि जो फ्रेंचाइजी मॉडल पर काम करता है उस तरह का यह बिजनेस होता है 



Licence के लिए Documents  


  • Application Form

  • Pharmacist Living Certificate 

  • 10th Pass Certificate 

  • ID Proof

  • Pharmacist Marksheet

  • Experience Certificate Or College Training Certificate 

  • Proof Of Ownership

  • Site Plan

  • Challan Of The Feed Positied For Registration (3000) 

  • Registered Pharmacist 



लाइसेंस लेने की प्रक्रिया



लाइसेंस लेने की  प्रक्रिया कैसे होती है  सब  डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद तब डॉक्यूमेंट के साथ अपने राज्य के स्टेट ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के पास आप चाहिए और वहां पर उसे अप्लाई कर दीजिए वहां को 3000 तक की रजिस्ट्रेशन फीस लगेगा और सारी प्रक्रिया सफलतापूर्वक होने पर आपको 3 महीने के अंदर आपके दिए हुए पते पर आपका लाइसेंस पहुंचा दिया जाएगा



मेडिकल स्टोर खोलने के लिए जरूरी बातें कौन सी है



दोस्तों मेडिकल स्टोर खोलने के लिए अच्छी सी जगह का आपको चुनाव करना चाहिए क्योंकि अच्छी जगह होगी तभी आपके पास ज्यादा ग्राहक आने की संभावना रहेगी


दोस्तों मेडिकल स्टोर के लिए कम से कम 10 स्क्वायर मीटर की जगह तो होनी ही चाहिए


आपके पास शॉप में अच्छी तरह से फर्निशिंग वर्क होना चाहिए


शॉप में AC भी लगवाए क्योंकि दवा वाले स्थान में ज्यादा गर्मी होनी नहीं चाहिए इसलिए आपको एक ऐसी लगवाना पड़ेगा


उसके बाद दवा रखने के लिए फ्रिज भी आपको लगवाना पड़ेगा क्योंकि दवा को क्लाइमेट के अनुसार करना भी बहुत ही जरूरी होता है



मेडिकल के लिए माल कहा से ले



दोस्तों सब प्रक्रिया को पूरी करने के बाद बात आती है कि अब इसके लिए आप माल कहां से लेंगे इसके लिए आप होलसेल मार्केट से भी ले सकते हैं माल क्योंकि हर शहर में दवा का होलसेल मार्केट होता ही है तो आप वहां से दवा ले सकते हैं


इसके अलावा हर मार्केट में अलग-अलग कंपनी के एम आर होते हैं इनसे आप संपर्क करके अपने शॉप पर उतना ही माल ले सकते हैं या आप चाहे तो ऑनलाइन भी दवा मंगवा सकते हैं बहुत सारी कंपनियां ऐसी है जो ऑनलाइन ऑर्डर लेकर दिए हुए पते पर दवा भेज देती है


आप को सबसे आसान तरीका में बताओ माल लेने का तो दोस्तों किसी दूसरे शहर में जाए वहां के मेडिकल स्टोर वाले से मिले उससे बात कीजिए कि वह कैसे माल मंगाता है और आप भी अपने शहर में इस बिजनेस को खोलना चाहते हैं उसके साथ बात कीजिए आपको सबसे अच्छा आईडिया मिल जाएगा माल कहां से लेना उसके बाद अब बात करके बताया कि



सेल कैसे बढ़ाये



दोस्तों सेल को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा अपने आसपास के डॉक्टरों से आप संपर्क करें और उन्हें आपकी शॉप की दवाई लिखने को बोले थे वह पेशेंट को आपके शॉप पर रेफर कर देगा और दवा लेने के लिए वह पेशेंट आपकी दुकान पर आएगा इसके लिए वह डॉक्टर आपसे कमीशन मिलेगा वह कमीशन आप उसको दे दीजिए फिर भी डॉक्टर आपको स्टार्टिंग में सेल करवा देगा


मेडिकल लाइन दोस्तों कैसा लाइन है जिसमें आपको छोटे-मोटे गांव से लेकर हर चौराहे पर मिल जाएंगे और उनका गांव मोहल्ले में ज्यादा पकड़ भी होती है तो वैसे डॉक्टर से आप संपर्क करें और आपके यहां से दवा लेने के लिए ऑफर करे


दवा स्टोरेज में ज्यादा से ज्यादा प्रकार के दवा को मेंटेन रखना भी एक चैलेंजिंग काम होता है उसमें हर डॉक्टर की लिखी हुई हर प्रकार की दवा होती है इसलिए ज्यादा से ज्यादा प्रकार की दवा


अपने शॉप में रखें और मार्केट में ऐसा इमेज बनाए कि आपके पास हर प्रकार की दवा मिलती हो ताकि जब भी कोई पहचान का दूसरा भी कोई इसको दवा की जरूरत है वह आपकी दुकान पर आएगा



कितना पैसा लगेगा



आप पर निर्भर करता है कि आपका बजट क्या है क्योंकि मेडिकल स्टोर कम लागत से लेकर ज्यादा लागत तक जहां चाहे वहां तक आप ले जा सकते जिसकी कोई सीमा नहीं है


लेकिन इस धंधे से जुड़े कुछ एक्सपर्ट्स के अनुसार आप ₹500000 लगाकर एक अच्छा सा मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं



कमाई कितनी हो सकती है



दोस्तों कमाई पूरी तरह से आप पर निर्भर करती है क्योंकि हर हरिया में अलग अलग होता है क्योंकि कोई भी दवा होलसेल में निकलने के बाद रिटेल में आते आते हो जाता है


उसका इसलिए कमाई का जो है वह दवाई के एरिया और सेल पर निर्भर करता है




निष्कर्ष



दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको नया मेडिकल स्टोर कैसे खोले -How To Start Medical Store Business In India के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर जरूर करे आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url