इनकम टैक्स नोटिस कब मिलता है

 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग कंप्यूटेरलीवो में दोस्तों अगर आप लोग इनकम टैक्स स्लैब में आते हो और सरकार को इनकम टैक्स फाइल करते हो तो आप लोगों ने कभी ना कभी इनकम टैक्स नोटिस के बारे में जरूर सुना होगा


इनकम टैक्स नोटिस कब मिलता है


 यह हमको तब लगता है जब सरकार को हम अपना सारा जो ब्योरा होता है हमारे इनकम का और ठीक से नहीं देते हैं यानी कि हमारे इनकम की पूरी जानकारी जब हम सरकार को नहीं देते तो सरकार हमें इनकम टैक्स नोटिस भेज सकती है तो आज के पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं तो हेलो दोस्तों मेरा नाम है आशिक पठान और आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के

 इनकम टैक्स नोटिस कब मिलता है 


#1. दोस्तों हम जान लेते एक इनकम टैक्स नोटिस हमें कब मिलता है तो दोस्तों इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में देरी करने पर आपको इनकम टैक्स नोटिस मिल सकता है 

#2. अगर आप टैक्स स्लैब में आते हो और आपको सरकार को इनकम टैक्स देना बनता है लेकिन आप अपना आईटीआर फाइल नहीं करते हो तो फिर सरकार आपको इनकम टैक्स नोटिस भेज सकती है क्योंकि अगर आपने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में देरी की है तो आप को नोटिस आएगी



 3#. दोस्तों दूसरी नोटिस आपको मिलती है जब कि आप एलटीसीजी लोंग टर्म कैपिटल गैन की रिपोर्टिंग है वह गलत बताते हो या अपने को इन्वेस्टमेंट कर रखा है और उसको ऊपर आपको प्रॉफिट हुआ है तो आपको लोंग टर्म कैपिटल गैन सरकार को देना होता है अगर उसके रिपोर्टिंग में आप कुछ गलत चीजें डाल देते हो और सही जानकारी प्रोवाइड नहीं करते हो तो भी आपको इनकम टैक्स का नोटिस सरकार के द्वारा मिलता है 

4#. अगर गलत रिटर्न फाइल करने पर भी आप को नोटिस मिल सकता है अगर आपने रिटर्न की जानकारी सही नहीं दिया फिर गलत रिटर्न फाइल किया है जितनी आपकी इनकम है उतने नहीं दिखाइए और अगर अपना रिटर्न फाइल किया है तो भी आपको इनकम टैक्स नोटिस मिल सकती है 

5#. अगर आप कोई बड़ी अमाउंट का ट्रांजैक्शन करते हैं तो भी आपको इनकम टैक्स द्वारा नोटिस मिल सकती है लेकिन अगर आपने पहले अपना आईटीआर फाइल कर दिया है और सब कुछ आपने सही सही बताया है तो भी आप को नोटिस नहीं मिलेगी

 6#. लेकिन अगर आप बड़ी अमाउंट का ट्रांजैक्शन भी करते हो और नहीं भरते हो तो फिर आपको इसके दिक्कत आ सकती है अगर आपका टेस्ट पहले से बकाया है तो भी आपको इनकम टैक्स की नोटिस मिल सकती है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपका पहले का कोई बकाया टैक्स बाकी है जो कि आपको पिक करने का रह गया है वह नहीं करते हो तो भी आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस मिल सकती है

 दोस्तों कुछ कारणों की वजह से आपको इनकम टैक्स नोटिस मिल सकती है वह भी बहुत ज्यादा कारण है जिनके द्वारा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट हमको नोटिस भेजता है लेकिन कारण है जिसके वजह से ज्यादातर लोगों को नोटिस आती है तो अब आप लोग समझ गए होंगे के इनकम टैक्स नोटिस कब मिलता है तो

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url