ऑनलाइन Income Tax Return कैसे भरे - How To Fill Income Tax Return Online In Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में दोस्तों आज हम जानगे इनकम टैक्स क्या होता है क्यों भरना जरूरी है और कौन कौन टैक्स भरने की श्रेणी में आता है यदि आप आयकर टैक्स को लेकर चिंतित है तो ये पोस्ट आपके लिए है इसे अंत तक पूरा पड़े 

ऑनलाइन Income Tax Return कैसे भरे - How To Fill Income Tax Return Online In Hindi
ऑनलाइन Income Tax Return कैसे भरे - How To Fill Income Tax Return Online In Hindi

इनकम टैक्स रिटर्न  किसे कहते हैं 


हर साल  फाइनेंस के लिए खत्म होने के बाद और व्यक्ति को जो की इनकम टैक्स पर करता है उसे इनकम टैक्स विभाग में एक फॉर्म भर कर देना होता है इस फोन के जरिए वह व्यक्ति की कोशिश करता है कि पिछले साल में उसने कितनी आमदनी की और उसने उस आमदनी के लिए कितना टैक्स भरा उसी को इनकम टैक्स रिटर्न कहते हैं 


इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरना होता है


दोस्तों वो लोग जिनकी इनकम ₹500000 से ज्यादा होती है उसे इनकम टैक्स रिटर्न भरना पड़ता है लेकिन अगर व्यक्ति की इनकम 500000 से कम हो तब भी कोई ऐसी परिस्थितियां है जब उसे भी इनकम टैक्स रिटर्न भरना पड़ता है

 ऐसे किसी एफडी में निवेश किया हो तो इससे आने वाला ब्याज भी आपकी इनकम होगी और आपको इसका रिटर्न भरना होगा अगर आपने अपना मकान किराए पर दिया हो तो उससे होने वाले इनकम भी आपका इनकम टैक्स रिटर्न भरना पड़ेगा सैलरी और सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला जो ब्याज होता है

 उसके साथ साथ कहीं और से भी अगर आपकी इनकम होती है तब भी आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरना पड़ता है तो दोस्तों यह तो हमने बात कर ली क्या इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरना होता है 


 इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए फॉर्म कौन से होते हैं


 तो दोस्तों इसमें सबसे पहला फॉर्म होता है


फॉर्म  IRT 1  -दोस्तों इस फॉर्म को सहज कॉम भी कहा जाता है यह फॉर्म उन लोगों के द्वारा भरा जाता है जिनकी इनकम साधन उनकी सैलरी है यार कि उनके इनकम का साधन उनकी सैलरी होती है 

 यानी की सैलरी पेनियरब्य आज दिन का इनकम होती है उनको यह फॉर्म भरना होता है और जिस व्यक्ति के पास एक कार है और उसने हाउसिंग लोन लिया हुआ है तो उसे भी यह फॉर्म भरना होता है उसके बाद आता है


 फॉर्म  IRT 2 - दोस्तों अगर आपकी इनकम के साधन सैलरी और ब्याज से ज्यादा है ऐसे करते आने वाला रेंट कैपिटल गैन का डिविडेंड मिली हुई आपकी इनकम तो आपको यह फॉर्म भरना होगा यह फॉर्म आफ एचयूएफ के लिए उपयोग कर सकते हो

फॉर्म  IRT 3 - दोस्तों यह फॉर्म उन लोगों के लिए होता है जो कि किसी बिजनेस में पार्टनर में होते हैं और उनकी इनकम का स्त्रोत केवल यही एक होता है


फॉर्म  IRT 4   यह फॉर्म सभी प्रोफेशनल जैसे कि वकील डॉक्टर से वगैरह आया t4 का फॉर्म भरते हैं उनके लिए यह फॉर्म बनाया गया है और वह व्यक्ति जो कि किसी बिजनेस में पार्टनर के साथ साथ प्रोफेशनल इनकम भी करता है तो उसे भी यह फॉर्म भरना पड़ता है उसके बाद आता है लास्ट फॉर्म आया


फॉर्म  IRT 4S -यह फॉर्म छोटे व्यापारियों के लिए इनकी वाटिका वक्त 8 लाख से कम है या ऐसे प्रोफेशनल व्यक्ति की इनकी इनकम 60 lac  से कम है उन्हें भी यह फॉर्म भरना होता है इन लोगों को ऑडिटिंग कराने की जरूरत भी नहीं पड़ती है




 इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरे 


फाइनेंसियल ईयर के खत्म होने पर हर व्यक्ति को इनकम टैक्स विभाग में एक फॉर्म भरना होता है इस फोन के जरिए वह व्यक्ति अपनी सालाना इनकम पर सही टैक्स पड़ता है यार टैक्स हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होता है जैसे वेतन से प्राप्त इनकम के लिए अलग अलग 

 और व्यापारियों के लिए अलग टैक्स जो व्यक्ति वेतन भोगी हैउनके लिए हर साल फॉर्म 16 भरना अनिवार्य है इसमें उस व्यक्ति की सालाना इनकम बताई जाती है

 और उसके द्वारा किए गए पूंजी संबंधित निवेश पर भी छूट दी जाती है यह सब जोड़ घटाकर जो भी राशि होती है यानी कि जो बचती है वह उसे इनकम टैक्स विभाग में जमा करनी पड़ती है 

ठीक इसी प्रकार और व्यापारी चाहे छोटा हो या चाहे बड़ा व्यापारी अपनी इनकम और  एक्सपेंस की लिखित में जानकारी रखता है इसके द्वारा वह हर साल के अंत में या

 किसी प्रोफेशनल व्यक्ति के द्वारा अपनी बैलेंस शीट तैयार करता है और अपने व्यापार में होने वाले लाभ या हानि को बताता है और सही कीमत इनकम टैक्स विभाग को अदा कर देता है 

हर व्यक्ति पांच लाख से ज्यादा करता है उसे अब ऑनलाइन इनकम टैक्स पढ़ना पड़ता है पूरा डिटेल में हम समझ लेते हैं कि ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न कैसे जानते हैं कि 

ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरें 



 आपको स्टेप बाय स्टेप सारी प्रोसेस से समझते है 


 स्टेप 1. अपना e-filing का अकाउंट बनाये


इनकम टैक्स ऑनलाइन भरने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट incometaxindiaefilling.in पर जाना होता है और वहा पर register yourself पर क्लिक करना होगा पर आपको क्लिक करना होता है फिर वहां पर दी गई सभी पर्सनल डिटेल को आपको भरनी होती है SEE PHOTOS


इनकम टैक्स रिटर्न  किसे कहते हैं


 और अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना होता है जब आपका अकाउंट एक बार बन जाता है तो आप अपना user-id दो कि आपका पैन कार्ड का नंबर होता है वह और आपका पासवर्ड का उपयोग करके आप कभी भी यह कर सकते हैं


स्टेप 2 फार्म 26A को डाउनलोड करे


 दोस्तों जब आप इस साइट पर जाएंगे तो इसमें स्क्रीन के लेफ्ट साइड में जाकर क्विक लिंक मेनू में आपको फॉर्म 26as में जा सकते हो और यह फॉर्म दोस्तों एक इनकम टैक्स पढ़ने वाले व्यक्ति के लिए टेक्स्ट स्टेटमेंट होता है इनके द्वारा यह बताया जाता है कि हर पैन नंबर के लिए

 कितनी राशि दी जानी है इसके द्वारा टीडीएस एडवांस टैक्स और सेल्फ एसेसमेंट टैक्स पर बताया जाता है इसमें 26as को खोलने के लिए पासवर्ड जो होता है वह आपका डेट ऑफ बर्थ यानी कि आपकी जन्म तारीख होती है इसमें बैंक एफडी में कटे टीडीएस की जानकारी भी आप को मिलती है 



स्टेप 3 इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म डाउनलोड करे


इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट के क्विक मैनु में से डाउनलोड आइटीआर लिंक पर क्लिक करना होता है फिर आप इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और व्यक्ति अपनी कंडीशन के अनुसार IRT 1,2  या दूसरे कोई फॉर्म डाउनलोड कर सकता है


स्टेप 4  इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म में अपनी डिटेल आपको भरनी पड़ेगी 


करनी पड़ेगी तो जब आप इनकम टैक्स रिटर्न का फॉर्म भर रहे हैं तो आपके सारे जो इंस्ट्रक्टर है वह की बहुत ही अच्छे अच्छे फॉलो करनी चाहिए आपको अपनी सारी बेसिक जानकारी जैसे कि अपना नाम अपना फोन नंबर अपनी कंपलीट ऐड्रेस अपनी जन्म तारीख आपकी ईमेल आईडी और आपका मोबाइल नंबर और रेजिडेंटल एड्रेस कि आपके घर का पता यह सब आपको फॉर्म में भरना होता है


ऑनलाइन Income Tax Return कैसे भरे - How To Fill Income Tax Return Online In Hindi


 इसके साथ-साथ अपनी सारी इनकम और नुकसान का ब्योरा भी आपको देना होता है अगर आपकी कोई एक्स्ट्रा इनकम हो रही है तो आपको वह दिखानी पड़ती है अगर आपके अप्लाई द्वारा कोई टैक्स काटा गया है

 या आपके द्वारा कोई एडवांस टेस्ट कर दिया गया है पहले तो आपको इसमें वह भी दिखाना पड़ता है और सबसे जरूरी चीज तो आपको आपकी बैंक अकाउंट डिटेल्स इसमें आपका अकाउंट नंबर और अकाउंट टाइप और आईएफएससी कोड इसमें भरना होता है


स्टेप 5 आपको अपनी डिटेल को वैलिड करना होता है

 इस टाइप में आपने जो भी जानकारी दी है यानी कि जो आगे आपसे जानकारी फील की है वह सही है इसके लिए आपको वैलिडेट के बटन पर क्लिक करना होता है जब आप इस बटन पर क्लिक करते हैं तो अगर आप किसी चीज को भरना भूल गए हैं तो वह आपको ऑटोमेटिक  SHOW होने लगता है ताकि आप उसे भर सके 


स्टेप 6 अपने टैक्स लायबिलिटी कैलकुलेट करनी पड़ती है


 दोस्तों जब आप अपनी सारी डिटेल भर देते हैं तो उसके बाद आपको कैलकुलेट टैक्स बटन पर क्लिक करना होता है और अगर आपके द्वारा कोई राशि देने के लिए बाकी है तो वह सो कर दी जाती है और फिर आपको राशि डिपॉजिट करनी होती है और चालान डिटेल रिटर्न फॉर्म में देनी होती है 


स्टेप 7 XML FILE GENERATE करे 


जब आपके द्वारा सारे टैक्स भर दिए जाते हैं तो उसके बाद आपको जनरेट एक्सएमएल के बटन पर क्लिक करना होता है और एक्सएमएल के द्वारा फाइल जनरेट की जाती है उसे अपने कंप्यूटर में सेव करना होता है 

स्टेप 8.  आपको इनकम टैक्स रिटर्न संबित करे


इनकम टैक्स रिटर्न सबमिट करने के लिए आपको इनकम टैक्स वेबसाइट पर e-filing अकाउंट पर जाना होता है और अपलोड रिटर्न पर क्लिक करना पड़ता है इसके बाद आपको आइटीआर फॉर्म किस तारीख डिटेल को भरनी पड़ती है 

और फिर एक्सएमएल फाइल को अपलोड और सबमिट कर देना होता है इन सब फॉर्मेलिटी को करने के बाद आपका itr-v जनरेट हो जाता है और आपकी मेल आईडी पर आपको भेज दिया जाता है उसके बाद आता है 


स्टेप 9. ITR-V को इनकम टैक्स विभाग को भेजना 


आपको अपने इस itr-v फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर इस पर नीले रंग के पैन से अपनी साइन करनी पड़ती है और इसे स्पीड पोस्ट या किसी साधारण पोस्ट के द्वारा इनकम टैक्स विभाग को भेजना पड़ता है


स्टेप 10 ITR-V की रिसिप्ट चेक करना


यानी कि itr-v कार्ड चेक करना तो तो जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को आपका भेजा हुआ कॉम प्राप्त हो जाता है यानी कि मिल जाता है तो वे आपको एक मेल पर इन्फॉर्म करते हैं और आपको अपने मोबाइल पर भी एक मैसेज प्राप्त हो जाता है तो दोस्तों इस तरह से आप अपना टैक्स आसानी के साथ ऑनलाइन कर बैठे PAY कर सकते हो 


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको इनकम टैक्स क्या होता है और ऑनलाइन Income Tax Return कैसे भरे - How To Fill Income Tax Return Online In Hindi से जुडी हर खबर के बारे  में संक्षिप्त में समजाया है अगर आपको हमारी ये पोस्ट समज आयी तो शेयर जरूर करे 






Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url