INSURACE KYA HAI KITNE PARKAR KE HOTE HAI FULL INFORMATIONAL IN HINDI

 हेलो दोस्तो स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज हम इंश्योरेंस  के बारे में जानगे क्या होता है कैसे ले और इसके क्या फायदे होते है चलिए शुरू करते है आज का ये आर्टिकल 


INSURACE KYA HAI KITNE PARKAR KE HOTE HAI FULL INFORMATIONAL IN HINDI


इंश्योरेंस  जिंदगी से जुड़ा हुआ शब्द है या अलग बात है कि कोई सही तरीके से अपनी फाइनैंशल Planing करके अलग-अलग इंश्योरेंस प्रोडक्ट ले कर सकता है और कुछ लोग प्लानिंग ही करते रह जाते हैं जैसे ही गाड़ी खरीदते हैं तो वहां इंश्योरेंस नौकरी में आते हैं तो कोई कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस करा कर दे देती है इनकम टैक्स बचाने के लिए लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट मतलब अधिकतर मामले में एक तरह से मजबूरी के कारण इंश्योरेंस प्रोडक्ट लिया जाता है ना कि इंसुरेंस को जरूरत समझ कर इस आर्टिकल में मैं आपको इंश्योरेंस क्या है और इंसुरेंस के अलग-अलग प्रकारों के बारे में जानकारी दूंगा

 इंश्योरेंस क्या है 


बहुत ही साधारण शब्दों में बीमा एक साधन है जो कि वित्तीय नुकसान सिलसिला से सुरक्षा प्रदान करती है सरल शब्दों में इंश्योरेंस में एक व्यक्ति के नुकसान को बहुत लोगों में बांटा जाता है कई लोग यह जरुर सोचते होंगे कि इंश्योरेंस कंपनी को benifts कैसे होता है अगर वह थोड़ा सा अमाउंट प्रीमियम के रूप में लेते हैं और उसके बदले बहुत बड़ा रिस्क कवरेज देते मैं आपको एक छोटा सा उदाहरण से समझाता हूं कि 

एक इंश्योरेंस कंपनी मोबाइल के टूटने का इंसुरेंस में करती है और इंश्योरेंस प्रीमियम के रूप में 1k लेकर 10k का टूटने पर कवरेज देती है इंसुरेंस को अगर 15 लोग लेते हैं उसमें से एक का मोबाइल टूट जाता है तो उसे इंश्योरेंस क्लेम करने पर इंश्योरेंस कंपनी से 10k मिल जाएंगे 

लेकिन इंशुरंस कंपनी तो 1k के हिसाब से 15 लोगों से ₹15k इकट्ठा किए तो ₹10k क्लेम के रूप में देने के बाद भी ₹5k कंपनी के पास बचते हैं जो कि बाकी और दूसरे चार्ज को हटाने के बाद में कंपनी का फायदा होगा 


आप जानते हैं कि इंसुरेंस के अलग-अलग प्रकार मतलब अलग-अलग श्रेणी के बारे में 

लाइफ इंश्योरेंस जीवन बीमा 


जीवन बीमा नाम से समझ में आता है कि यहां बिना मानव जीवन से संबंधित है LIFE INSURANCE  बीमा कराने वाले और बीमा करने वाले के बीच एक ऐसा अनुभव है जिसमें बीमा कराने वाला एक बार में या फिर निश्चित अवधि में बीमा PREMIUM की राशि जमा करने का वचन देता है वही INSURANCE करने वाला बीमा अनुबंध के अनुसार बीमा कराने वाले की लाइफ को कवर करता है बीमा पीरियड में अगर बीमा कराने वाले की DEAD हो जाती है तो उसके नॉमिनी को बीमा पत्र में लिखी धनराशि मिल जाती है इंसुरेंस कंपनी जीवन बीमा को कई रुपए में बेचती है मैं आपको कुछ के नाम बताता हूं 


टर्म लाइफ इंश्योरेंस 


टर्म प्लान बहुत ही कम है लाइफ इंश्योरेंस का यह सिर्फ लाइफ कलर वाइट करती है इसमें कोई सेविंग या प्रॉफिट कम नहीं होता है मतलब इसमें कोई मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं होता है


 एंडोमेंट प्लान 


प्लान मेच्योरिटी बेनिफिट अटैच रहता है मतलब पीरियड के बाद कितने का लिया गया है उसके अलावा भी मिलता है 


यूनिट लिंक्ड


इंश्योरेंस प्लान है मार्केट का प्रभाव रहता है क्योंकि पॉलिसी होल्डर के रूप में जमा करता है उसको इंश्योरेंस कंपनी मार्केट में इन्वेस्ट करती है 


LIFE POLICY


नाम पता चलता है कि यह पॉलिसी पूरी लाइफ को कवर करती है होल्डर को अपनी पूरी लाइफ प्रीमियम जमा करना पड़ता है और पॉलिसी होल्डर के बाद उसके फैमिली को मिलता है 


मनी बैक पॉलिसी


 पॉलिसी होल्डर को वापस मिलते रहते हैं अगले वीडियो में सभी इंश्योरेंस प्रकारों के बारे में डिटेल में बताऊंगा अभी इस वीडियो में आगे देखते हैं 


नॉन लाइफ इंश्योरेंस


 के बारे में नॉन लाइफ इंश्योरेंस जो लाइफ इंश्योरेंस की श्रेणी में नहीं आते हैं लाइफ इंश्योरेंस की श्रेणी में आते हैं जैसे हेल्थ इंश्योरेंस जनरल इंश्योरेंस इत्यादि 


हेल्थ इंश्योरेंस


इंसुरेंस है जो कि पूर्ण या आंशिक रूप से इंश्योर्ड पर्सन के मेडिकल एक्सपेंस को कवर करती है भारत में मुख्यता हॉस्पिटल में एडमिट होने की स्थिति में ही हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी पे करती है इंसुरेंस में अलग-अलग प्लान होते हैं जो कि अलग-अलग ट्रीटमेंट को कवर करती है जैसे हॉस्पिटलाइजेशन फैमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस सीनियर सिटीजन हेल्थ इंश्योरेंस इत्यादि


 जनरल इंश्योरेंस


 लाइफ इंश्योरेंस की श्रेणी में आता है इसमें मुख्यता व्हीकल इंश्योरेंस कार इंश्योरेंस फायर इंश्योरेंस इंश्योरेंस इत्यादि आते हैं 


निष्कर्ष 


उम्मीद करता हु दोस्तों आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी आपने इस पोस्ट के माद्यम से जाना है कैसे हम इंश्योरेंस करते है और ये किस तरह काम करता है अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो जरूर शेयर करे 



Next Post Previous Post
1 Comments
  • Ayaz Shaikh
    Ayaz Shaikh February 9, 2022 at 1:42 PM

    Insurance best information thanks bro..

Add Comment
comment url