लोन क्या होता है इन हिंदी कितने प्रकार के होते है सम्पूर्ण जानकारी

 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज जानगे लोन किसे कहते है और यह कितने प्रकार के होते है दोस्तों लोन  शब्द आपने जरूर सुना होगा आज इस पोस्ट में आपको लोन से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हु चलिए शुरू करते है 


लोन क्या होता है इन हिंदी कितने प्रकार के होते है सम्पूर्ण जानकारी



What is a loan in Hindi? 

 

जब कोई व्यक्ति या कंपनी अपने निजी काम को पूरा करने के लिए बैंक या वित्तीय संस्था  से क़र्ज़ लेती है और जिसे बाद में कुछ इंटरेस्ट के साथ उस  बैंक या वित्तीय संस्था को  चुकाना पड़ता है तो इस को हम लोन कहते हैं.

 

लोन के प्रकार -Types Of Loan In Hindi


 शॉर्ट टर्म लोन - दोस्तों इस इस लोन में पैसे लौटाने का समय 1 साल से कम होता है इसे शॉर्ट टर्म लोन कहते हैं उसी तरह का लोन ए 


मीडियम टर्म लोन - इस लोन में पैसे लौटाने का समय 1 साल से 3 साल या 5 साल के बीच तक हो सकता है इसको मीडियम टर्म लोन कहा जाता है 


लॉन्ग टर्म लोन  -क्या होती है तो लॉन्ग टर्म लोन लौट आने का समय 5 साल से अधिक होता है यानी कि जिस लोन को लौट आने का समय 5 साल से ज्यादा हो उसे लॉन्ग टर्म लोन ले सकते


 तो दोस्तों अब हम लोग के अलग-अलग प्रकार के बारे में बात करेंगे अगर आपने इसमें से कोई भी लोन ले रखी है या तो लेने की सोच रहे तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा 


पर्सनल लोन - Personal Loan 


 पर्सनल लोन या फिर गैर  जमानत लोन का मतलब होता है खुद के लिए लिया गया लोन या पर्सनल लोन का मतलब होता है आपके पर्सनल कामों के लिए लोन को लेना जैसे कि बच्चों की स्कूल फीस देना या कोई महंगी गिफ्ट खरीदना या घर का कोई सामान हो तो इन सब की जरूरत के लिए लिया जाने वाला लोन पर्सनल लोन कहते  है 

उनके लिए हर बैंक का अपना-अपना ब्याज दर तय होता है आज के समय में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के 12.50 % से 16.50%  तक का सालाना ब्याज वसूल करता है और एचडीएफसी बैंक 11.50 % से 20.50 % तक का सालाना ब्याज वसूल करता है 

पर्सनल लोन का ब्याज दर और सभी लोन से ज्यादा होता है पर्सनल लोन के लिए बैंक आपसे ज्यादा डॉक्यूमेंट नहीं मांगती है बस आपकी सैलरी स्लिप देख आकर आप लोन को दे देता है पर्सनल लोन आपको 5 साल तक के लिए मिल सकता है

गोल्ड लोन - Gold Loan 


इस लोन  में बैंक लॉकर में आप अपना गोल्ड रखकर आप अपना लोन प्राप्त कर सकते हैं इस तरह के लोन में राशि आपके द्वारा जमा किया गया गोल्ड की क्वालिटी के ऊपर और वैल्यू के हिसाब से किया जाएगा बैंक आपकी गोल्ड की कीमत 80% तक कार्यक्रम आपको लोन के रूप में दे देता है 

गोल्ड लोन आमतौर पर लोग इमरजेंसी की स्थिति में लेते हैं इस लोन पर लगने वाला ब्याज पर्सनल लोन के मुकाबले कम होता है अभी के समय में गोल्ड लोन का ब्याज एसबीआई में 11.50 % और एचडीएफसी में 10% सालाना ब्याज है


 सिक्योरिटी लोन - Security Loan 


इस लोन में बैंक आपसे सिक्योरिटी पेपर को रखकर लोन देता है अगर आपने पहले से ही किसी म्यूचल फंड डिमांड शेयर गवर्नमेंट स्कीम या बोर्ड में अपने पहले से ही निवेश किया है तो यही आपके सिक्योरिटी पेपर होते हैं जिसको रखकर आप बैंक से लोन ले सकते हैं 

अगर आप लोन नहीं चुका पाते तो बैंक आपकी सिक्योरिटी पेपर को जप्त कर लेगा और बाजार में बेच देगा आप अपने सिक्योरिटी पेपर को बैंक में गिरवी रख सकते हैं बैंक आपको इस सिक्योरिटी पेपर के आधार पर आपको बैंक और ड्राफ्ट की सुविधा भी देता है और 

ड्राफ्ट का मतलब दोस्तों यह होता है कि अगर आपके अकाउंट में बैलेंस 0 है तो भी आप अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते इसको ड्राफ्ट  कहते है 

प्रॉपर्टी लोन- Proparty Loan 


 दोस्तों प्रॉपर्टी लोन वह लोन है जिसमें बैंक आपको प्रॉपर्टी के कागज को गिरवी रख देता है या लोन आपको ज्यादा से ज्यादा 15 साल के लिए मिल सकता है आमतौर पर प्रॉपर्टी की कीमत का 40 से 50% लोन बैंक आपको दे देता है अब बात करते हैं 


होम लोन -Home Loan 


 दोस्तों घर खरीदने के लिए जो लोन लिया जाता है उसे होम लोन कहते हैं यह तो आप सभी लोग जानते होंगे आप सिर्फ घर खरीदने के लिए ही लोन नहीं लेते हैं

 बल्कि आप घर बनाने की कीमत मकान का रजिस्ट्रेशन स्टैंप ड्यूटी  और भी बहुत सारे खर्च को जोड़कर आप बैंक में लोन के लिए अप्लाई करते है बैंक कर बनाने के लिए कुल खर्च का 75% तक लोन देता है बाकी पैसों का जुगाड़ बनाने के लिए आपको खुद ही करना पड़ेगा

 एग्जांपल - के तरीके से इसको तो मान लीजिए आप ने एक प्लॉट के लिए लोन लिया है जिसकी कीमत ₹1000000 है इसके लिए आपको बेच में इसका तीस पर्सेंट तीन लाख जमा करना होगा बाकी पैसे बैंक होम लोन चुकाने का समय 5 साल से 20 साल तक का होता है होम लोन के ब्याज के अलावा और भी कई तरह की फीस शामिल होती है जैसे प्रोसेसिंग शुल्क

एजुकेशन लोन - Eduction Loan 


 एजुकेशन लोन स्टूडेंट को दिया जाता है जो आगे ज्यादा पढ़ना चाहते हैं और उसके पास पैसे नहीं है मान लीजिए कोई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पटना चाहता है तो वहां की फिर इतनी है कि वहां जाकर पढ़ाई करने के बारे में सोचना भी काफी मुश्किल काम है 

ऐसी स्थिति में वह बैंक में एजुकेशन लोन ले सकता है एजुकेशन लोन लेने से पहले उसकी निर्धारित करता है उसको देती है जो वापस करने की क्षमता रखता है स्टूडेंट को जानने के लिए दो तरह से काम करता है या तो स्टूडेंट को देखता है या लोन लेने वाले स्टूडेंट्स सिटी में जा रहे हैं उसका परफॉर्मेंस किया जाता है 

पढ़ाई पूरी होने के बाद स्टूडेंट कर सकता है एजुकेशन लोन लेने के लिए गारंटर की जरूरत होती है यह स्टूडेंट का कोई रिश्तेदार भी हो सकता है आज की डेट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एजुकेशन 7:30 लाख से ऊपर के लिए 10.50% तक के लिए 9.50%  पर सालाना ब्याज करता है 


वाहन या कार लोन -Vechile Loan 


 जब आप कोई वाहन खरीदने के लिए बैंक से रकम लेते हैं तो उसे वाहन या कार लोन कहते कार लोन होम लोन की तरह ही फिक्स या स्टार्टिंग रेट पर दिया जाता है फिक्स रेट का मतलब होता है जिस समय आप लोन ले रहे उस समय जो ब्याज दर है उस दर से आपको पूरी लोन का भुगतान करना होता है 

और फ्लोटिंग रेट का मतलब होता है कि लोन लेने के बाद अगर ब्याज कटता है या बढ़ता है तो आपको उस हिसाब से भुगतान करना होगा कार लोन में जब तक आप पूरी लोन की रकम बैंक को वापस नहीं करते तब तक कार्य का मालिकाना हक बैंक के पास होता है

कॉरपोरेट लोन -Corporate Loan 


दोस्त आप बात करते हैं कॉरपोरेट लोन की बड़ी-बड़ी कंपनियों के लोन यानी कि जो कॉरपोरेट लोन कहते हैं जिसे उसके बारे में बैंक जब टाटा बिरला जैसे बड़े लोगों को लोन देता है 

दोस्तों ध्यान कीजिए कॉरपोरेट लोन कहलाता है अभी के नियमों के अनुसार बैंक अपनी कोर लिमिटेड का 55% तक किसी भी एक बड़ी कंपनी को लोन के रूप में दे सकता है लेकिन हाल ही में हुए कुछ रिपोर्ट कैसे समय जहां पर बहुत सारे बैंक में घपले सामने आए उस हिसाब से बढ़ोतरी को देखकर आरबीआई ने कहा है कि

 1 जनवरी 2019 तक ऐसा नियम लागू हो जाएगा बैंक अपने कैपिटल का 25 हाई कोर्ट में सकता है जिससे बहुत ही कम हो जाएगा तो दोस्तों कोई लोन ले रखा है या लोन के बारे में आपको पता नहीं है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और वीडियो अच्छा लगा हो तो 

निष्कर्ष 


दोस्तों इस आर्टिकल में मेने आपको लोन क्या होता है इन हिंदी कितने प्रकार के होते है सम्पूर्ण जानकारी के बारे में बताया है हमने आपका टाइम बचाने के लिए पूरी जानकरी दी है ताकि आप बार बार सर्च करने से बचे और सटीक जानकारी मिले 

दोस्तों यदि आपका कोई सवाल  या सुझाव है हमें कमेंट करके जरूर बताये 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url