पेट्रोल की चोरी कैसे होती है, पेट्रोल की चोरी से कैसे बच सकते हैं
आप सभी लोग पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल अपने गाड़ी में जरूर भरवाते होंगे लेकिन क्या आपको मालूम है जब पेट्रोल डलवा आते हैं तो पेट्रोल की चोरी कैसे होती है और आप सभी लोग पेट्रोल की चोरी से कैसे बच सकते हैं तो चलिए आपको इस पोस्ट में बताते हैं पेट्रोल की चोरी कैसे होती है, पेट्रोल की चोरी से कैसे बच सकते हैं
इस समय पेट्रोल-डीजल काफी कीमती इंधन है जैसा कि आपको मालूम है कई देशों की अर्थव्यवस्था तो इस तरह के तेल इन दोनों पर ही टिकी है यह देश अपने यहां निकलने वाले तेल ईंधनों को बेचकर अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में लगे हुए हैं अगर हम बात करें अपने देश की भारत में पेट्रोल और डीजल का उत्पादन नहीं होता है भारत दूसरे देशों से इन तेलुगू खरीदकर आयात करता है
इसी कारण भारत में इन तेलों की काफी कीमत है आपने कई बार सुना होगा कि किसी पंप पर तेल की चोरी होती है और शायद आप जिस पंप पर तेल डलवा ते हैं उस पर भी धोखाधड़ी होती होगी क्योंकि दोस्तों पंप में थोड़ी सी चलाकर से पहले फ्री में लाखों रुपए कमाते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि
पेट्रोल पंप वाले कैसे चोरी करते हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है
मान लीजिए आप किसी पेट्रोल पंप और वहां ₹500 का तेल डलवाया क्योंकि ₹500 के तेल डलवाने में 1 से 1:15 मिनट का समय लगता है इस वक्त आप का पूरा ध्यान पंप में चल रहे रीडिंग को देखने में लग जाता है इस बीच के कर्मचारी 10 और 5 सेकंड के लिए भी बंद कर देते हैं जिससे तेल में 50 से ₹100 की चपेट लग जाती है आपका ध्यान तो रीडिंग देखने में लग जाता है इसी बीच तेल गाड़ी के टैंक में जा रहा है या नहीं इसका आपको कुछ भी मालूम नहीं होता है
आपको बता दें पिछले साल यूपी में पेट्रोल पंप पर चोरी का खुलासा हुआ था इस खुलासे से पता चला कि मालिकों ने इंजीनियरों की मदद से एक खास तरह की चिप बनवायी थी जब भी कोई तेल डलवाने आता था तो चिप जाने वाले तेल को कम कर देती है इसे होता क्या था कि ग्राहकों को पैसे तो पूरे देने पड़ते थे लेकिन उन्हें कम तेल मिलता है इसी तरीके से मालिकों को फ्री में लाखों रुपए का फायदा होता है अब आप बहुत अच्छी तरीके से समझ गए होंगे कि पेट्रोल की चोरी कैसे होती है अब हम जान लेते हैं
पेट्रोल की चोरी से कैसे बचा जा सकता है
1 . आपको यह तरीक़ा आना चाहिए जहां पर डिजिटल मीटर वाली मशीन लगी हो क्योंकि पुरानी मशीन में धोखाधड़ी का संभावना ज्यादा रहती है और आप आसानी से चोरी भी नहीं पकड़ सकते हैं भारत सरकार ने इस धोखाधड़ी को कम करने के लिए पुरानी मशीन की जगह डिजिटल मशीन लगानी शुरू कर दी है
2. अगर पंप का मीटर काफी तेज चले तो समझ लेना कुछ गड़बड़ी है बता दे दिया जाता है ऐसे में आप पेट्रोल पंप कर्मी से मीटर की स्पीड कम करने को कह सकते हैं
3. आपको हमेशा याद रखनी चाहिए गाड़ी की टंकी को हमेशा आधे से ज्यादा भरा रखना चाहिए इसका कारण यह है कि आपकी गाड़ी की टंकी जितना खाली रहेगी उस में हवा उतनी ही अधिक रहेगी ऐसी में तेल भरवाने के बाद हवा के कारण तेल की मात्रा घट जाती है
4. दोस्तों एक बात और बता दूं कभी भी पेट्रोल को फिक्सड में नहीं भरवाना चहिये जैसे कि लोग 300 और 200 और 1000 के तेल को भरवाते हैं कई पेट्रोल पंप मालिक के लिए पहले से ही इसे फिक्स करके रखते हैं जिसमें आपको कम तेल मिलता है इसलिए 290, 190 490 या एक हजार दस ऐसी रिटेल में भरवाना चाहिए
5. अगर आप बड़ी गाड़ी में डीजल भरवाते हैं तो आपको नीचे उतरकर ही और पेट्रोल पंप के पास खड़े रहकर ही डीजल भरवाना चाहिए अगर आप गाड़ी के अंदर बैठे रहते हैं कि कर्मचारी इसका फायदा उठाते हैं पंप कर्मचारी कुछ समय के लिए को स्विच ऑफ कर देते हैं इससे गाड़ी में कम डीजल आता है
6. इसके अलावा आप जब भी पेट्रोल और डीजल डलवाए तो मीटर और पेट्रोल की नोडल को भी देखते रहें ताकि पेट्रोल कर्मी ऐसी गलत हरकत न करे
निष्कर्ष
दोस्तों अब आप सभी लोग जान गए होंगे कि पेट्रोल की चोरी कैसे होती है और पेट्रोल की चोरी से कैसे बचें आपको भी ऐसा लग रहा है कि पेट्रोल भरवा के समय आपके साथ भी धोखाधड़ी हो रहा है तो अभी मैंने जो ऊपर पॉइंट बताया हूं उसे आजमा कर जरूर देखें आप भी इस तरह की धोखाधड़ी से बच सकते हैं
अगर आपको पेट्रोल की चोरी कैसे होती है, पेट्रोल की चोरी से कैसे बच सकते हैं यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को एक लाइक कर दें और अगर आपके साथ भी कभी धोखा धड़ी हुआ है पेट्रोल या डीजल डलवा दें समय तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं और इस पोस्ट को अरे ग्रुप में शेयर कर दें ताकि सभी लोगों तक पहुंच जाएं मिलते हैं