पुलिस सब इंस्पेक्टर कैसे बने जाने, क्वालिफिकेशन, AGE LIMIT, SUB INSPECTOR SYLLABUS,TECHNICAL,NON-TECHNICAL,SELECTION PROCESS,
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग कंप्यूटरलीवो में आज जाएंगे पुलिस सब इंस्पेक्टर कैसे बने जाने के बारे में इससे पहले मेने आपको बताया था पुलिस भर्ती कैसे होते है वो भी आप पढ़ लीजिये
दोस्तों हमारे देश में बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जिनको पुलिस सब इंस्पेक्टर बनना है लेकिन इसके बारे में क्या तैयारी होती है क्या इसकी जानकारी होती है इसके बारे में उनको कुछ पता नहीं होता तो आज के इस पोस्ट में मैं आपसे यही सब बताने वाला हूं तो पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरुर पढ़े
पुलिस सब इंस्पेक्टर कैसे बने जाने
दोस्तो इनका जो काम होता है पुलिस कर्मियों को और हेड कांस्टेबल को या फिर चौकी को कमांड देने का होता है यही काम होता है सब इंस्पेक्टर का सब इंस्पेक्टर सबसे लो एस रैंक के अधिकारी होते हैं जो भारतीय पुलिस के रूल्स एंड रेगुलेशन के तक कोर्ट में चार्जशीट भी अनिवार्य कैंडिडेटयर कर सकते हैं
Qualification
पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में भाग लेने के लिए कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है कैंडिडेट ग्रेजुएशन की एग्जाम में पास होने के बाद
सब इंस्पेक्टर की एग्जाम में भाग ले सकता है अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से ग्रेजुएशन नहीं किया है तो आप SI एग्जाम नहीं दे सकते
AGE LIMIT
कैंडिडेट की 21 से 28 वर्ष होनी चाहिए अगर वह एससी एसटी जाति वाले हैं तो उनको 5 वर्ष की छूट भी दी जाती है और वह OBC जाति वालों के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है
SUB INSPECTOR SYLLABUS
सब इंस्पेक्टर के सिलेबस के के कैसे आपको इसकी तैयारी करनी चाहिए दोस्तों एग्जाम में भाग लेने से पहलेSI के एग्जाम पैटर्न SYLLABUS के बारे में जान लेना चाहिए
क्योंकि इसी सिलेबस के बेस पर एग्जाम में क्वेश्चन पूछे जाते हैं और आपको इसे सिलेबस के आधार पर सब इंस्पेक्टर की तैयारी करनी होती है सब इंस्पेक्टर एग्जाम में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल सिलेबस होते हैं
TECHNICAL
बात करते हैं टेक्निकल की तो इसमें आपको सोमवार के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को कॉल करने के लिए 2 घंटे का टाइम दिया जाता है और इसमें फिजिक्स के 33 मार्क्स में और केमिस्ट्री के 33 मास और मैथ्स के 34 मास डिवाइड मिलाकर हंड्रेड का क्वेश्चन पेपर बनता है
NON-TECHNICAL
उसके बाद बात करते हैं नॉनटेक्निकल की तो इसमें आपको 200 मार्क्स के ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन पूछा जाता है जिन्हें सॉल्व करने के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है
इसमें हिंदी के 70 मार्क्स और इंग्लिश के 30 मर्क्स होते हैं बाकी के जनरल नॉलेज के 100 मार्क्स होते तो इस तरह के 200 मार्क का पेपर बनता है तो ऐसे आपको अच्छे से तैयारी करनी है
SELECTION PROCESS
सिलेक्शन प्रोसेस कैसे होती है कैसे लोगों को सिलेक्ट किया जाता है इसके बारे में मैं आपको बता दूं थोड़ा तो सबसे पहले कैंडिडेट कोSI की एग्जाम देने के लिए बुलाया जाता है और जब कैंडिडेट सब इंस्पेक्टर की और WRITTEN परीक्षा में पास हो जाता है
तब उसको अगली प्रोसेस के लिए बुलाया जाता है जब कैंडिडेट सब इंस्पेक्टर की WRITTEN एक्जाम को पास कर लेते हैं उसके बाद कैंडिडेट को अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के लिए बुलाया जाता है
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने के बाद कैंडिडेट को शारीरिक टेस्ट के लिए बुलाया जाता है और हर स्टेट का शारीरिक मेल और फीमेल कैटेगरी के लिए अलग-अलग होता है
MALE
- HEIGHT=> 167.5
- CHEST => 81 TO 86 CM
FEMALE
- HEIGHT=> 152.4
- CHEST => N/A
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको पुलिस सब इंस्पेक्टर कैसे बने जाने के बारे में बताया है अगर आपको ये जानकारी ाची लगी तो शेयर जरूर करे अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये