Tally क्या है और कैसे सीखे, What Is Tally And How To Learn Tally Course In Hindi

 HEY FRIENDS.. स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज हम बात करेंगे Tally क्या है और कैसे सीखे, What Is Tally And How To Learn Tally Course In Hindi के बारे में आज इस कोर्स का महत्त्व जानगे कैसे इसे सिखने पर आपको एकाउंटिंग की जॉब मिल सकती है 


Tally क्या है और कैसे सीखे, What Is Tally And How To Learn Tally Course In Hindi


What Is Tally And How To Learn Tally Course In Hindi


आज के समय में हर जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है और काम के लिए कंप्यूटर को प्रयोग में लिया जाता है दोस्तों फिर चाहे वह बैंक का काम हो या कोई सरकारी काम हो या कोई प्राइवेट काम हो और काम में कंप्यूटर का उपयोग होने लगा है 

और कंपनियों में अकाउंट से जुड़े कामों में अलग-अलग प्रकार के सॉफ्टवेयर का भी प्रयोग किया जाता है और एकाउंटिंग के लिए दिल्ली का सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है आज के समय में यह सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर है तो तो जो लोग अपना व्यवसाय करते हैं 

यानी कि अपना बिजनेस करते हैं उनके लिए दिल्ली का महत्व सबसे ज्यादा होता है वह लोग अपना व्यक्तिगत खाता बनाए रखने के लिए दिल्ली का प्रयोग करते हैं तो दिल्ली में आप बहुत सारे काम भी कर सकते हो 


टैली क्या है - What Is Tally


 दोस्तों टैली अकाउंटिंग का कोर्स होता है व्यवसाय में यानी कि बिजनेस में रिकॉर्ड को तैयार रखना और कंपनी अपने बिजनेस के डाटा को एक सुरक्षित सॉफ्टवेयर में उन सभी कामों को मेंटेन करने के लिए रखती है इस काम को टेली कहते हैं 

.दोस्तों अपने व्यापार या किसी कंपनी के लेनदेन को लेकर रखना एकाउंटिंग होता है एली को एकाउंटिंग से ही जोड़ा जाता है पहले के समय में इसे बही खातों में हाथ से लिखा जाता था लेकिन समय के साथ ही तकनीक के कारण अब कंप्यूटर का प्रयोग किसमें किया जाता है 

पहले के समय में पैसों के लेनदेन को किताबों में मेंटेन करके लोग रखते थे और इसमें काफी समय भी लग जाता था यह सभी अकाउंट को किताबों में लिखकर मेंटेन किया जाता था लेकिन अब टेली सॉफ्टवेयर की मदद से हम अपने अकाउंट के संबंधित जो भी डाटा है उसे कंप्यूटर में मेंटेन कर सकते हैं और यह सब टैली कोर्स में आपको सिखाया जाता है 

टैली को किसने बनाया या ने किसका आविष्कार किसने किया


 टेली का आविष्कार श्यामसुंदर गोयंका और उनके बेटे भारत गोयंका ने 1986 में किया था श्यामसुंदर गोयंका ने किया  था  पहले एक कंपनी चलाते थे जिसमें वह दूसरे प्लांट और टैक्सटाइल मिल्स को मशीन के पार्ट्स और कच्चा माल सप्लाई करते थे

 बिजनेस को मैनेज करने के लिए उनके पास कोई सॉफ्टवेयर नहीं था इससे वह अपना हिसाब किताब कर सके उसके बाद उन्होंने अपने बेटे के साथ मिलकर टैली सॉफ्टवेयर का आविष्कार किया 


टैली कैसे सीखे - How To Learn Tally Course


टेली के बाद में तो आपने जान लिया यानी कि अब हम जानते हैं टेली किसे कहते है  अगर आप टेली सीख जाते हैं तो इससे आप बहुत सारे वर्क भी कर सकते हैं या आप कहीं पर जॉब भी कर सकते हैं 

तो दोस्तों आप दो तरह से टेली सीख सकते हो पहला है

  •  किसी इंस्टिट्यूट के माध्यम से 
  • दूसरा इंटरनेट के माध्यम से

 इन दोनों ही तरीकों से आप टेली को सीख सकते हो अगर आपके शहर में कोई कंप्यूटर स्टोर है जो कि कंप्यूटर सिखाते हैं उनसे भी अगर आप बात करोगे तो वह आपको टैली का कोर्स सिखाएंगे तो इसे आप सीख लीजिए यह आपको बहुत हेल्पफुल हो सकता है

 दोस्तों अगर आप इंटरनेट से टेली सीखते हैं तो आपको टेली का सर्टिफिकेट नहीं मिलता है लेकिन अगर आप इंस्टीट्यूट से या फिर किसी कंप्यूटर वाले से यह को सीखते हैं तो वह लोग आपको इसका सर्टिफिकेट भी दे देते हैं

 लेकिन इंटरनेट सैटिफिकेट नहीं मिलता इससे आपको किसी कंपनी में या बैंक में जॉब नहीं मिल सकती टेली सीखने के साथ ही आपके पास उसका सर्टिफिकेट ही होना चाहिए तभी आप कहीं पर जॉब कर सकते हैं

 तो जहां तक मेरा मानना है आपको टैली इंस्टीट्यूट में या फिर किसी और वाले से सीखना चाहिए ताकि आपको सर्टिफिकेट भी मिले और आपको अच्छी जानकारी भी वहां से मिल सके तो काउंटिंग की बेसिक जानकारी के बिना ऑफ एकाउंटिंग भी नहीं कर सकते

 तो फिर काम करने के लिए आपको पहले एकाउंटिंग के बेसिक को समझना होगा यानी कि एकाउंटिंग क्या होती है इसको आप सबसे पहले समझा तभी आप टेली के कोर्ट में अच्छी तरह माहिर बन पाएंगे तो पहले आपको एकाउंटिंग को समझना होगा 


 टैली सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कैसे करें


 तो दोस्तों इसके लिए आप टैली erp9 यह सॉफ्टवेयर है इसे आप डाउनलोड करें दोस्तों यह सबसे तेज बिजनेस अकाउंटिंग इन्वेंटरी मेहनत करने मैनेजमेंट का सॉफ्टवेयर है यह पूरी तरह से इंटीग्रेटेड होता है और फास्ट इंस्टॉल भी होता है क्लिक तो डाउनलोड 

 और यह सीखने और उपयोग करने में भी बहुत ही आसान है दोस्तों यह बिजनेस के सभी ऑपरेशन ऐसे की इन्वेंटरी उसके बाद परचेसिंग फाइनेंस सेल और मैन्युफैक्चरिंग के लिए बनाया गया है

 टेली डॉट erp9 के नए वर्जन में रिमोट एक्सेस से आप कहीं भी काम कर सकते हो जो केस का बहुत ही अच्छा FEATURE है अब हम बात करते हैं 


 टेली कितने दिन का कोर्स होता है 


एक और 3 महीने का होता है पहले महीने में आपको इसका बेसिक सिखाया जाएगा और दूसरे और तीसरे महीने में दिल्ली के एडवांस फीचर आपको सिखाए जाते हैं आप इसका 1 साल का डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हो


 टैली कोर्स के फायदे क्या क्या है 

तो अगर आप टैली का कोर्स कर लेते तो आपको इसके बहुत से फायदे मिलते हैं ऐसे की टैली कोर्स करने से आपका कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग की जानकारी आपको प्राप्त होती है जो कि आपके लिए बहुत ही अच्छा है

  यह कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी कंपनी में जॉब कर सकते हैं ज्यादातर कंपनियां अपने यहां अकाउंटेंट को हायर करती है तो इस कोर्स को करने के बाद आप खुद अकाउंटेंट भी कर सकते हैं और किसी कंपनी में जॉब कर के वहां के अकाउंटेंट भी बन सकते हैं

 दोस्तों इस कोर्स को करने के बाद आप कहीं पर नौकरी करके अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं अगर आप बिजनेस करते हैं और आपने टैली कोर्स किया है तो आप फाइनेंसियल पोजीशन को अच्छे से समझ सकते हैं तो 

इसलिए टैली कोर्स के बहुत ही अच्छे फायदे हैं तो आप लोग टैली कोर्स जरूर करें 


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको बताया है  Tally क्या है और कैसे सीखे, What Is Tally And How To Learn Tally Course In Hindi के बारे में अगर आपको हमारी हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे

 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url