Tractor Finance Krane Ke liye Kya Kya Documents Chahiye Full Information In Hindi
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज इस पोस्ट में जानेगे कि ट्रैक्टर लोन कैसे मिलता है तो चलिए जान लेते है कोण कोण से डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है और क्या क्या प्रोसेस होते है साथ ही जानेगे कितने ब्याज पर ट्रैक्ट्रर लोन फाइनेंस होता है चलिए शुरू करते है
ट्रैक्टर लोन कैसे मिलता है
#1. दोस्तों ट्रैक्टर लोन आपको किसी भी बैंक या फिर किसी भी फाइनेंस कंपनी द्वारा मिलता है
#2.आपको ट्रैक्टर लोन लेने के लिए उस बैंक में जाना है और सीधा जाकर अप्लाई कर देना है तो तो बैंक में आप किसी भी बड़े बैंक में जा सकते हो जैसे कि एसबीआई एचडीएफसी आईसीआईसीआई एक कोई भी बड़े बैंक जो कि आपके इलाके में है वहां पर जाकर आप ट्रैक्टर लोन के लिए बात कर सकते हो और उसके लिए अप्लाई कर सकते हो
#3. आप चाहे तो डायरेक्ट शोरूम में जाकर भी डीलर से बात करके अपना ट्रैक्टर लोन करवा सकते हो अगर आप उस डीलर की फाइनेंस कंपनी है या फिर वह ट्रैक्टर कंपनी फाइनेंस प्रोवाइड करती है तो आपको डायरेक्ट वहां से भी लोन मिल सकता है
लेकिन इसमें आपको एक बात का खास ध्यान रखना है कि उनकी ब्याज दर आप को कैसे कैलकुलेट करनी होगी अगर आप फाइनेंस कंपनी से लोन लेते हैं तो और दोस्तों अगर आप बैंक से और फाइनेंस कंपनी दोनों जगह से पता कर लीजिए और जो भी आपको अच्छी ब्याज दर पर के लिए तैयार हो जाता है
#4. वहीं से आपको ट्रैक्टर लोन लेना चाहिए ट्रैक्टर लोन पर आपको 9.50 पर्सेंट से लेकर कुछ कंपनियां तो आपको 14% पर्सेंट पर लोन प्रोवाइड करती है तो दोस्तों कहां पर 9.50% पर्सेंट का और कहां पर 14 को मिलता है तो इस तरह से जहां से भी आपको सबसे अच्छा और कम से कम मिले
उस कंपनी से आपको ट्रैक्टर लोन लेना चाहिए जहा पर ब्याज कम हो फिर चाहे वह बैंक हो या चाहे कोई भी फाइनेंस का लोन लेना है ताकि आपको बाद में कोई परेशानी ना आए तो
#5.आपको ट्रैक्टर लोन 12 महीने से लेकर 84 महीने तक की अवधि का मिल सकता है यानी कि आप ट्रैक्टर लोन लेते हो उसका पैसा देते हो 12 महीने से लेकर 84 महीने तक आपको मिल सकते हो जाती है
और यह मैं आपको 12 महीने का कराते हो तो आपको बहुत ही ज्यादा EMI आएगी और ज्यादा महीने कराते हो उतनी कम जाएगी तो यह आप जहां से भी लोन ले रहे हो चाहे बैंक से या फिर फाइनेंस कंपनी से वहां से आप पता कर सकते हो कि है तो
#6. दोस्तों लोन लेने के लिए आपके पास 2 एकड़ जमीन भी होनी चाहिए अगर आप ट्रैक्टर लोन लेना चाह रहे हो तो क्योंकि जो भी लोन लेता है उसके नाम पर है या नहीं अगर आपके पास है तो आपको आसानी से लोन मिल सकता है
Tractor Finance Krane Ke Liye Kya Kya Documents Chahiye
बात कर लेते हैं क्या डॉक्यूमेंट लेने के लिए आपके पास कौन कौन से डॉक्यूमेंट कौन-कौन से कागजात लेने जा रहे हो तो आपके
- Passport Size Photos
- Address Proof
- Adhar Card
- Pan Card
- 6 Month Bank Statment
- Jameen Ki Nakal
दोस्तों यह सारे डॉक्यूमेंट तैयार कर लीजिए और अपने किसी भी फाइनेंस कंपनी शोरूम पर जाकर आप पता कीजिए और उनकी ब्याज दर को बैंक के ब्याज दर से कैलकुलेट करें और पता लगाइए कि कहां पर आपको अच्छे % मिल रही है वहीं से आप अपना ट्रैक्टर लोन करवा सकते हो