विज्ञापन क्या होता ऑफलाइन और ऑनलाइन विज्ञापन कैसे करे (What Is Advertising Full Details In Hindi)
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे बोल्ग वेब में आप खुद का कुछ बिजनेस करते हो या फिर अपने किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करते हो तो आपका यह पोस्ट आप लोगों के लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट होने वाला है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि एडवरटाइजिंग क्या होता है हिंदी में इसे विज्ञापन भी कहते हैं चलिए दोस्तों शुरू करते है
एडवरटाइजिंग (Advertising ) क्या होता है
तो जैसे कि मैंने बताया इस का हिंदी में मतलब होता है विज्ञापन एडवर्टाइज कोई भी बिजनेसमैन तब करता है जब वह कोई अपनी स्पेशल ऑफर निकलता है या फिर वह मार्केट में नया लांच हुआ होता है यानी कि लोगों को बताने के लिए लोगों को उसके प्रोडक्ट के बारे में अवैध करने के लिए वह एडवरटाइजिंग करता है
तो इस विज्ञापन कहते हैं विज्ञापन आप लोगों ने देखा होगा कि टीवी पर जो ऐड चाहते हैं उसे ही आप लोग विज्ञापन या एडवर्टाइजमेंट बोलते हो लेकिन ऐसा नहीं होता है एडवरटाइजिंग बहुत तरीके की होती है इनके बारे में हम बात करते हैं तो
Offline Advertising
News Advertising
आज की न्यूज़ पेपर में आप अपने बिजनेस का अपने प्रोडक्ट का कोई भी एक Ads दे देते हो और लाखों लोग और न्यूज़ पेपर पढ़ते हैं तो उसमें आपकी एड दिखती है
TV Advertising
दूसरी हो गई जो कि आप टीवी में अपनी एडवर्टाइजमेंट देखते हो बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां बहुत लाखों रुपए पैसा लगाती है टीवी में एडवर्टाइजमेंट करने के लिए
Template Advertising
तीसरी तरह के एडवर्टाइजमेंट होती है पेंपलेट कि आपने देखा होगा जगह जगह पर पोस्टर दिवालो पर या दुकानों पर पोस्टर लगे होते तो
अगर आप किसी लोकल एरिया को टारगेट कर रहे हैं तो उस लोकल एरिया में आप के पोस्टर लगे हुए होते हैं वह आपको Ads दिखाता है लोगों को कि आपका बिजनेस के बारे में है वह दीजिए आपका नंबर और कंपनी का नाम भी दिया होता है तो अगर आप लोकल बिजनेस करते हैं और अपने एरिया में सीमित रहना चाहते हैं तो आप लोग टेंपलेट छपरा के भी एडवरटाइजिंग कर सकते हो
Online Advertising
Digital Marketing
दोस्तो डिजिटल मार्केटिंग को एक तरीका नहीं है बल्कि इसमें सोशल मीडिया आ जाते हैं बहुत सारे ऐसे तरीके जिसके द्वारा चला सकते हैं आप दोस्तों इसमें डिजिटल मार्केटिंग में फेसबुक के द्वारा चला सकते अगर आप चाहे कि आपका बिजनेस के लोकल एरिया में है तो आप लोग पोस्ट काफी ज्यादा आएगा लेकिन आप अगर चाहे कि आपके इलाके में जितने भी लोग फेसबुक यूज कर रहे हैं
इतने लोगों को आपकी एक भी आपके सिटी में ही आपका बिजनेस है और आपके सिटी के लोगों को ही आपकी Ads दिखे तो फेसबुक पर यह भी ऑप्शन अवेलेबल है और आप अपने लोगों को ऐड दिखा सकते हो उनके इंटीग्रेटेड तो यह आपको काफी कम रुपए में पड़ता है
और इससे आपको और ज्यादा रिच मिलती है मतलब ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हो और उन लोगों तक पहुंच सकते हो जो कि वाकई इंटरेस्टेड है आपका प्रोडक्ट खरीदने के लिए तो फेसबुक एप कर सकते हो उसके बाद
Google Advertising
तो गूगल इस तरह से काम करती है अगर आप कोई भी गूगल पर सर्च करते हो तो गूगल उसकी आपको दिखाता है तो यहां से भी आपको ज्यादा एडवरटाइजिंग मिलता है क्योंकि लोग कस्टमर जो भी चीजें सर्च कर रहे हैं उसके बारे में अगर उसे सबसे टॉप पर आपकी Ads दिख जाए तो
आपके साथ जरूर काम करना चाहेंगे और जरूर आपका प्रोडक्ट यूज करना चाहेंगे तो इसे टाइपिंग को आप सर्विस बेचने के लिए यूज कर सकते हो या फिर अपना कोई भी प्रोडक्ट सेल करना चाहते हो तो उसके लिए भी ऐड कर सकते हो
Youtube Advertising
यूट्यूब वीडियोस के ऊपर भी आप ऐड लगा सकते हो यह सारा काम आप गूगल की मदद से कर सकते हो गूगल Ads क्या होता है इसके बारे में मेने आपको बता दिया है यह भी अच्छा तरीक़ा है ऍबे बिज़नेस के लिए
दोस्तों यह डिजिटल मार्केटिंग में बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म में जहां पर आप छोटे बच्चे जान के 500 1000 उपर से अपनी एडवरटाइजिंग करना स्टार्ट कर सकते हो जबकि आपको टीवी में एडवर्टाइज करनी है या फिर अखबार में एडवर्टाइजमेंट करनी है न्यूज़ पेपर में एडवर्टाइजमेंट करनी है तो आपको बहुत सारे पैसे लगाने पड़ते हैं लेकिन सोशल मीडिया का काम है
जहां पर डिजिटल मार्केटिंग गूगल में चला सकते हो फेसबुक चलाते हो और जितनी आपकी चलेगी उतना ही पैसा आपका कटेगा
निष्कर्ष
उम्मीद करता हु आपको हमारी ये पोस्ट विज्ञापन क्या होता कितने प्रकार के होते है (What Is Advertising Full Details In Hindi) पोस्ट को जरूर शेयर करे