What Is ETF And How To Invest In Gold ETF In Hindi Full Information

 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज जानगे What Is ETF And How To Invest In Gold ETF In Hindi Full Information के बारे में आर्टिकल को पूरा पड़े तभी आप ये जानकरी समज पाएंगे 





सोने में निवेश कैसे करे


दोस्तों हमारे देश में सोने में निवेश को बहुत ही पसंद किया जाता है चाहे पढ़े-लिखे नौकरी पेशा लोगों को जो ऑफिस में काम करते हो अगर उनको बोनस मिलता है या फिर कोई किसान हो इसकी फसल की इनकम होती है तो वह भी सोने में निवेश को अच्छा मानता है निवेश के लिए सोने को ही चुना जाता है

 हर बार सोने को हमेशा एक risk-free निवेश भी माना जाता है दोस्तों अक्सर परिवारों में सोना पीढ़ी दर पीढ़ी उपहार स्वरूप भी चलता है और कभी-कभी बेटा भी जाता है मगर जब भी परिवार पर कोई विपदा आती है

 तो यही सोना हमें काम भी आता है दोस्तों सोना सुनार के यहां से खरीदा जाता था लेकिन आज के डिजिटल जमाने में सोना खरीदने का एक आधुनिक विकल्प भी मौजूद है जो कि है गोल्ड ईटीएफ यानी कि एक्सचेंज ट्रेडेड फंड


ईटीएफ  -ETF


 ईटीएफ दोस्तों इंडेक्स फंड होते हैं जो कि स्टॉक एक्सचेंज में शेयर की तरह ही खरीदें और बेचे जाते हैं दुनियाभर में ईटीएफ यानी कि एक्सचेंज ट्रेडेड फंड रिटेल निवेशकों और संस्थागत निवेशकों में बहुत ही लोकप्रिय निवेश का साधन माना गया है यह एक सस्ता निवेश का साधन भी है

 क्योंकि इस फंड में चार्जेस आम तौर पर दूसरे फंड के मुकाबले बहुत ही कम होते हैं आप इन्हें अपने ब्रोकर से अथवा सीधे फंडा उससे भी खरीद सकते हो जहां म्यूचल फंड दिन के आखिर में एनएवी पर लिए जाते हैं वही ईटीएफ ट्रेडिंग के घंटों में ही उस समय के ट्रेडिंग के वास्तविक कीमतों पर ही खरीदें और बेचे जाते हैं 

यानी ईटीएफ में ट्रेडिंग भी की जा सकती है दोस्तों ईटीएफ अपने इंडेक्स पर ही आधारित होती है जैसे कि निफ्टी और सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में उनका मार्केट कैपिटल के अनुसार वैसे ही निवेश किया जाता है 

सेंसेक्स और निफ्टी क्या होते हैं दोस्तों इसी प्रकार नियुक्ति का इतिहास जो होता है वह भी निफ्टी में शेयरों में निवेश किया जाता है इसी प्रकार उद्योग पर आधारित इंडेक्स होते हो गया बैंकिंग इंडेक्स हो गया और मिडकैप इंडेक्स और अथवा कमोडिटी के आधार पर ही बनते हैं 

ईटीएफ (ETF ) के फायदे 


दोस्तों सोना खरीदने बेचने में आसानी होती है ईटीएफ से क्योंकि स्टॉक एक्सचेंज इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी है उसमें शामिल पर अलग-अलग उद्योगों से शामिल किया जाता है 

इंडेक्स में विविधता भी आ जाती है इससे निवेश में आपकी रिस्क कम हो जाता है और इसी एप्प एक सुविधाजनक है आप NIFTI के 30 और निफ्टी के 50 शहरों में एक साथ निवेश कर सकते हैं 

एक ईटीएफ के जरिए उसी प्रकार आप वास्तविक गोल्ड खरीद कर उसका खरीद सकते हो कि अधिक सुविधाजनक होता है

 आपको रियल में सोना खरीदने जाने की जरूरत नहीं है बस आप एक ईटीएफ खरीद लीजिए गोल्ड का दोस्तों इस ऐप में कम राशि में भी निवेश हो सकता है आप इसमें एसआईपीबी कर सकते हैं जो कि इसका बहुत बड़ा फायदा है

गोल्ड ईटीएफ -Gold ETF


दोस्तों गोल्ड ईटीएफ फंड होता है जो कि निवेशकों के लिए उनके पैसों को सोने में निवेश करता है यानी कि आप जो पैसा देते हो इसी ऐप को गोल्ड ईटीएफ को उन पैसों को सोने में निवेश करता है मतलब आपको सुनार के पास जाने की जरूरत ही नहीं है

 आप गोल्ड ईटीएफ में 10 ग्राम 1 ग्राम या फिर आधा ग्राम में भी निवेश कर सकते हो सोने के दाम के साथ साथ गोल्ड ईटीएफ के दाम भी कटते और बढ़ते रहते हैं इसे आप अपने ब्रोकर या म्यूचुअल फंड हाउस से सीधा खरीद सकते हो

 दोस्तों आपके द्वारा खरीदे हुए गोल्ड ईटीएफ यूनिट आपके डिमैट खाते में जमा होते हैं जो शेयर बाजार का डीमैट खाता होता है उसमें यह जमा होते हैं जब भी इन्हें अगर बेचना हो तो आप 

अपने गोल्ड ईटीएफ की कीमत के बराबर  भी ले सकते कुछ गोल्ड ईटीएफ कि मैं आपको मैच्योरिटी के समय बराबर कीमत का सोने देने का भी ऑप्शन होता है 

गोल्ड ईटीएफ के फायदे -Benefits of Gold ETF


 तो दोस्तों जो सबसे बड़ा फायदा है वह गोल्ड ईटीएफ को आप घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते हो आपको गोल्ड खरीदने के लिए सुनार के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती उसके बाद गोल्ड ईटीएफ आपके डिमैट अकाउंट में ही पड़ा रहता है 


और इसके गुम या चोरी हो जाने का कोई रिस्क नहीं होता इसलिए आपको सोने के रखरखाव का कोई भी झंझट नहीं है अगर आप वास्तविक सोना खरीदते हैं तो उसको अगर आप रखते हैं तो चोरी हो जाने का डर होता है 


लेकिन अगर गोल्ड का ईटीएफ आपके डिमैट अकाउंट में होगा तो यह कोई भी चोरी नहीं होगा कोई भी चोरी नहीं कर सकता ईटीएफ यानी कि गोल्ड का एक डॉक्यूमेंट मान लीजिए कि आपने इतना सोना खरीद कर रखा हुआ है

 दोस्तों फिजिकल गोल्ड मुकाबले इलेक्ट्रॉनिक खरीदने और बेचने में बहुत ही कम लगते हैं अगर आपने वही सोना सुनार की दुकान से खरीदा है आपको ज्यादा चार्जर स्टॉक देने पड़ेंगे जबकि वही आपने इलेक्ट्रॉनिक में खरीदा है तो आपके बहुत ही कम हो जाएंगे जबकि फिजिकल खरीदने और बेचने पर आपको ज्यादा चार्ज लगते हैं तो 


इसका सबसे बड़ा फायदा है फिजिकल खरीदने मिलना मुश्किल हो जाता है काफी बार हमें सोना नहीं मिल पाता जबकि इलेक्ट्रॉनिक फिजिकल नहीं होता है तो उसमें मिलावट का कोई नहीं होता यानी कि उसमें मिलावट आती ही नहीं है


 भारी मात्रा में GOLD नहीं सकते हो तो आप गोल्ड का एक ऐप के जरिए हर महीने ₹1000 धीरे-धीरे करके दोगे उसके गोल्ड इस प्रकार आप एक आधा ग्राम सोना हर महीने भी खरीद सकते हो नौकरी पेशा करने वालों के लिए सोने में निवेश करने का यह एक बेहतरीन तरीका होता है


 दोस्तों गोल्ड ईटीएफ 1 ग्राम के यूनिट मगर फिजिकल गोल्ड कम मात्रा में लेकर रखना और सुविधाजनक हो सकता है


 कैसा लगेगा 2 ग्राम 1 ग्राम का सोना बहुत जमा किया है लेकिन अगर इलेक्ट्रॉनिक रूप में जमा करते हैं तो इसमें आपको कोई भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं होती है

 तो सोने में निवेश करना है तो गोल्ड ईटीएफ में निवेश का आधुनिक तरीका आप लोग अपना ही है और उसमें ही निवेश कीजिए उसे अपने खाते में रख लीजिए और आप हमेशा के लिए निश्चिंत हो जाइए 


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको What Is ETF And How To Invest In Gold ETF In Hindi Full Information के बारे  अच्छे तरीके से बताया है यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये 



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url