Current Account Vs Saving Account Difference
आज मैं आपको इस आर्टिकल में करंट अकाउंट यानी चालू खाता और सेविंग अकाउंट यानी बचत खाता के मूलभूत अंतर के बारे में बताऊंगा आखिर क्या होता है यह करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट इसका प्रयोग किस को करना चाहिए और इसके क्या फायदे होते हैं सब कुछ आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे
दोस्तों आपने भी अक्सर एटीएम से पैसे निकालते होंगे आप जैसे ही एटीएम में पैसे निकालते होंगे तो सबसे पहले आपसे एटीएम द्वारा पूछा जाता होगा कि आप करंट अकाउंट से पैसा निकाल लेंगे या सेविंग अकाउंट से इन दोनों में से किसी एक को सीमित करना होता है
दोस्तों बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता होगा कि करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट में आखिर अंतर क्या होता है तो दोनों में तो पैसे जमा ही होता है और पैसे निकाल भी सकते हैं तो फिर इनका मतलब क्या होता है तो बने रहिए हमारे इम्पोर्टेन्ट आर्टिकल के साथ और इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े क्योंकि मैं आज बताने वाला हूं इन दोनों के बीच का प्रमुख अंतर के बारे में तो दोस्तों सबसे पहले आगे जान लेते हैं कि
सेविंग अकाउंट (बचत खाता)
दोस्तों एक सेविंग अकाउंट का प्रयोग लोग इसलिए करते हैं कि इस अकाउंट में आप अपने कमाए हुए रकम को धीरे-धीरे जमा कर बजा सकते हैं सेविंग अकाउंट पर खाता धारी को अलग-अलग समय के लिए अलग-अलग ब्याज भी मिलता है बचत खाता आप पर्सनल रूप से या जॉइंट रूप से मिलकर ओपन कर सकते हैं
इस अकाउंट में आप को मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता होती है और कई परिस्थितियों में नहीं भी होती है जैसे जन धन योजना के द्वारा जो भी सेविंग अकाउंट खुला है उसमें आप जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं इस व्यक्ति का सेविंग अकाउंट होता है उसको बैंक मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग फैसिलिटी आदि सुविधाएं प्रदान करती है तो दोस्तों यह तो रईस सेविंग अकाउंट के बारे में प्रमुख जानकारी अब आइए आपको बताते हैं
करंट अकाउंट (चालू खाता)
सबसे पहले आपको बता दें कि चालू खाता का प्रयोग हम पर्सनल प्रयोग के लिए नहीं करते हैं यह खाते का खोलने का उद्देश्य होता है बिजनेस लेनदेन के लिए खाते का खोलना इसमें हम अपने कंपनी के या कोई भी बिजनेस कर रहे हैं तो उसके पैसे का लेनदेन करते हैं दोस्तों करंट अकाउंट में ज्यादातर बैंक कोई भी ब्याज आप नहीं देते हैं अकाउंट का सबसे बड़ा फायदा क्या होता है
इसमें पैसे निकालने और जमा करने की कोई सीमा नहीं होती है आप जितना चाहे पैसा निकाल सकते हैं यह जितना चाहे पैसा जमा कर सकते हैं लेकिन सेविंग अकाउंट में ऐसा नहीं कर सकते हैं उसमें पैसे निकल और जमा करने की भी लिमिट होती है इसीलिए दोस्तों अधिकतर बिजनेसमैन करंट अकाउंट का प्रयोग करते हैं वर्तमान में करंट अकाउंट धारी को भी बैंक एटीएम चेक बुक और इंटरनेट बैंकिंग फैसिलिटी प्रोवाइड करवाती हैं यह तो रही चालू खाता और बचत खाता की मुख्य विशेषताओं के बारे में कुछ जानकारी अब हम आपको इन दोनों के बीच के मुख्य अंतर क्या है वह बताने जा रहे हैं
Current Account Vs Saving Account Difference
सेविंग सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट का मुख्य अंतर यह होता है कि-
सेविंग अकाउंट हमारे बचत को बढ़ाने के लिए बोला जाता है वहीं पर करंट अकाउंट हमारे बिजनेस में आए पैसे के लेनदेन के लिए खोला जाता है दोस्तों बचत खाता ज्यादातर वह लोग खोलते हैं क्योंकि जो कहीं पर सरकारी या प्राइवेट नौकरी करते हैं उसने उनकी सैलरी अकाउंट भी होती है लेकिन करंट अकाउंट बिजनेस में कोई एनजीओ या कंपनी द्वारा खोली जाती है
सेविंग अकाउंट में महीने में लेनदेन की सीमा होती है आप इस महीने में इससे ज्यादा पैसा नहीं निकाल सकते हैं अगर आपको यह चीज करना है तो इसके लिए आपको कुछ चार्ज बैंक को देना पड़ेगा लेकिन अगर आपके पास करंट अकाउंट है तो ऐसी आपको कोई भी प्रतिबंध नहीं है आप जितना मर्जी चाहे बैंक से पैसा निकाल लिया जमा कर सकते हैं सेविंग अकाउंट में और करंट अकाउंट में एक प्रमुख अंतर यह भी होता है इस अकाउंट में जनरल तौर पर 5 या 6 परसेंट का ब्याज भी मिलता है
वही करंट अकाउंट पर बैंक आपको कोई भी ब्याज नहीं देती है दोस्तों सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में आजकल मिनिमम बैलेंस रखने की प्रतिबद्धता को गई है अगर आप मिनिमम बैलेंस नहीं रखते हैं तो आपको बैंक द्वारा पेनल्टी वसूली जाती है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इससे भी अकाउंट और करंट अकाउंट में से भी अकाउंट में मिनिमम बैलेंस बहुत कम होता है करंट अकाउंट में मिनिमम 10000 तो होता ही है
निष्कर्ष
तो दोस्तों उम्मीद है या जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो फिर मिलते हैं ऐसे ही किसी जानकारी वाले पोस्ट के साथ तब तक अपने दोस्त को दीजिए इजाजत धन्यवाद
अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये आपको आपके सवाल का जवाब तुरंत मिलेगा