सिबिल स्कोर क्या होता है और इसे कैसे कैलकुलेट करते है पूरी जानकारी हिंदी में - Computer Livo

Final Step Scroll 

आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि सिबिल स्कोर क्या होता है और इसे कैसे कैलकुलेट किया जाता है दोस्तों सिबिल स्कोर को आप क्रेडिट स्कोर भी कह सकते हो  अगर आप बैंक में लोन लेने के लिए जाते हैं तो सबसे पहले बैंक वाले लोग आपका सिबिल स्कोर चेक करते हैं तो दोस्तों इसकी पूरी जानकारी आपको आज के इस पोस्ट में मिल जाएगी तो चलिए शुरू करते है 


सिबिल स्कोर क्या होता है और इसे कैसे कैलकुलेट कैसे करते है पूरी जानकारी हिंदी में - Computer Livo
सिबिल स्कोर क्या होता है


 सिबिल स्कोर क्या होता है?


 दोस्तों जब भी आप किसी वस्तु को फाइनेंस के जरिए ईएमआई पर खरीदते हैं या फिर बैंक लोन लेते हैं तब आपका सिबिल स्कोर अपडेट होता है दोस्तों क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड सिविल का फुल फॉर्म होता है यह एक संस्था है दोस्तों जो देश की बैंक और फाइनेंस कंपनियों से ग्राहकों के द्वारा लिए गए लोन और क्रेडिट कार्ड की जानकारी जुटा ती है यह संस्था सन 2000 में स्थापित की गई थी

 दोस्तों जब भी हम जैसे ग्राहक क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर की मांग करते हैं तो यह संस्था आपके फाइनेंस के मासिक किस्त या क्रेडिट कार्ड का मासिक किसान क्रेडिट कार्ड की एक रिपोर्ट के जरिए पेश कर देती है यह रिपोर्ट को क्रेडिट इनफॉरमेशन रिपोर्ट सिबिल क्रेडिट रिपोर्ट कहते हैं


  सिबिल स्कोर कैसे कैलकुलेट होता है?


सिबिल संस्था द्वारा स्कोर निर्धारित किया जाता है और ये स्कोर बेहद जटिल अल्गोरिदम का इस्तेमाल करके बनाया जाता है और ज्यादा से ज्यादा 900 तक का होता है आपके लोन का या  क्रेडिट कार्ड कम हो सकता है अगर आप ठीक से किश्ते नहीं भरते हो या किश्ते बाउंस हो जाती है तब 

सिबिल स्कोर पैन कार्ड से जुड़ा है  इसलिए कोई भी लोन जब आप लेते हो तो उस समय पैन कार्ड अनिवार्य हो जाता है जरूरत पड़ती है कोई भी लोन लेने से पहले


 सिबिल स्कोर कैसे चेक करे?


 सभी क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए वैसे तो आपको cibil.com साइट पर कुछ पैसे देकर आप चेक कर सकते हो अपना खुद का सिबिल स्कोर और जान सकते हो कि आपका सिबिल स्कोर क्या है

 लेकिन फिलहाल चल रही ऑफर से आप फ्री में आपका क्रेडिट को पता कर सकते हो तो वह हम कैसे करेंगे इसके बारे में हम बात करते हैं  दोस्तों फ्री में अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें इसकी हम बात कर रहे थे तो 

दोस्तों फिलहाल चल रही साइट  pesabazar.com पर फ्री में क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हो पैसा बाजार वेबसाइट में सबसे पहले आपको रजिस्टर करना होगा इसमें आपका पैन कार्ड और मोबाइल नंबर आपको देना अनिवार्य है फिर आप वहां पर अपना सिबिल क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हो वह भी बिल्कुल फ्री में 

 लोन के लिए कितना क्रेडिट स्कोर होना चाहिए ?


 जब आप किसी भी बैंक में या फाइनेंस में लोन लेने के लिए जाते हो तो सबसे पहले आप का क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है अगर आपका सिबिल क्रेडिट स्कोर अच्छा है 

वही आपको लोन दिया जाता है वरना आपको लोन नहीं मिलता और दोस्तों अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा हो तो आपको कहीं भी आसानी से लोन मिल सकता हैक्योंकि इसको बहुत ही अच्छा माना जाता है


 सिबिल स्कोर कम होने के क्या क्या कारण हो सकते हैं?


 क्रेडिट स्कोर कम होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं तो सबसे पहला कारण क्या हो सकता है लोन का  लोन की ईएमआई को टाइम पर जमा ना करना अगर लोन के  पैसे नहीं भरते हो तो भी आपके सिबिल स्कोर पर इसका इंपैक्ट पड़ता है और वह कम होता है 

अगर आपने अपने रिस्तेदार को लोन दिलाया और गारंटर में आपकी डिटेल देते हो और आपके दोस्त या रिश्तेदार ने वक्त पर लोन जमा नहीं किया तो उसका परिणाम आपके क्रेडिट स्कोर पर भी पड़ता है 

उसके बाद क्रेडिट कार्ड लिमिट को पूरा इस्तेमाल करने से भी कम होता है तो क्रेडिट कार्ड की लिमिट को पूरी तरह से यूज करने पर बहुत ही ज्यादा कम होता है 


सिविल स्कोर को कैसे बढ़ा सकते हैं?


 अपने सिविल के स्कोर को बढ़ाने के लिए कुछ खास करने की जरूरत बस लोन की ईएमआई वक्त पर आपको भरते रहना चाहिए और ध्यान रखें 

अगर आपका एक भी EMI  ड्यू डेट के बाद में चुकाया या उस महीने की यह मैं रकम आपने चुका ही नहीं है तो आप का क्रेडिट कार्ड खराब हो सकता है तो इस बात को आप हमेशा ध्यान रखिएगा 

आप अपनी तारीख पर ही EMI भर दीजिएगा और कभी भी यह मैं मिस मत कीजिएगा 

और क्रेडिट कार्ड का 30 से 35% की उच्च लिमिट यूज करें उससे ज्यादा यूज ना करें यह सब बातों का ध्यान रखेंगे 

निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको सिबिल स्कोर क्या होता है और इसे कैसे कैलकुलेट करते है पूरी जानकारी हिंदी में - Computer Livo  के बारे में बताया है यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे और अपने दोस्तों को भी सिबिल स्कोर की जानकारी दे 

यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये

Download
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url