Amazon Flex Kya Hai - How To Join And Earn Money From Amazon Flex In Hindi - Earn Up 120 To 150 ₹ Hour

 अमेजॉन E-कॉमर्स कंपनी है उसने भारत में एक प्रोग्राम को लॉन्च किया है इससे आप उनके साथ काम करके और घंटे ₹120 से लेकर ₹150 कमा सकते हैं इस प्रोग्राम की बात करें तो यह कोई नया प्रोग्राम नहीं है इस प्रोग्राम को भारत के अलावा अमेजॉन कंपनी ने बड़े-बड़े विकसित देशों में भी टेस्टिंग किया था

 लेकिन अब अमेजॉन फ्लेक्स भारत में आ चुका है और आप भी अपने फ्री टाइम में इस में काम करके पैसा कमा सकते हो तो इसमें क्या काम करना है और कैसे ज्वाइन करना है इसके बारे में हम आगे बात करते हैं 


अमेज़न फ्लेक्स क्या है पैसे कैसे कमाते है 

Amazon Flex Kya Hai - How To Join And Earn Money From Amazon Flex In Hindi - Earn Up 120 To 150 ₹ Hour


 अमेजॉन फ्लेक्स क्या है 


 अमेजॉन फ्लेक्स एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके द्वारा कोई भी भारतीय नागरिक इस प्रोग्राम के साथ छोड़ सकता है और अपने हर दिन का शेड्यूल बनाकर घंटे के हिसाब से 120 से लेकर ₹140 कमा सकता है तो तो अमेजॉन फ्लेक्स में अमेजॉन के प्रोडक्ट को डिलीवर कर के पैसा कमाते हैं 

इस प्रोग्राम में आप अपनी मर्जी के अनुसार काम कर सकते हैं अगर आप चाहते हैं कि आपको सिर्फ 5 घंटे काम करना है तो आप 5 घंटे काम करके पैसा कमा सकते हो और इस काम को आप एक तरीके से डिलीवरी ब्वॉय का काम भी समझ सकते हो

 दोस्तों अमेजॉन देश के 3 सबसे बड़े शहर यानी कि दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु से की है तो अगर आप इन शहरों में रहते हैं तो आप अभी इसलिए अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि इन 3 शहरों में इनकी ज्यादा डिमांड है और अमेजॉन ने अपने शुरुआती दिनों से ही की है आप यह काम कर सकते हो 

इन तीन शहरों में और साल के अंत तक यह प्रोग्राम जो है वह पूरे भारत में भी हो जाएगा फिर आप जहां से भी वहां से अमेजॉन डिलीवरी बन सकते हो लेकिन फिलहाल के लिए यह काम आप मुंबई बेंगलुरु और दिल्ली में ही कर पाओगे तो दोस्तों जान लेते हैं 


रिक्वायरमेंट 


रिक्वायरमेंट के बारे में करने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए तो दोस्तों अमेजॉन करने के लिए यानी कि आपकी उम्र ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 साल या उससे भी ज्यादा होनी चाहिए और आपके पास कम से कम 2GB रैम या फिर उससे ज्यादा रैम का एक स्मार्टफोन होना चाहिए साथ ही

 आपके फोन में जीपीएस लोकेशन और इंटरनेट कनेक्शन के साथ होनी चाहिए और आपके पास कम से कम टू व्हीलर टू व्हीलर स्कूटी है कोई भी चलेगा लेकिन एक टू व्हीलर तो आपके पास होना ही चाहिए इसके साथ उसके डॉक्यूमेंट ड्राइविंग लाइसेंस भी आपके पास होने चाहिए 

क्योंकि आपको टू व्हीलर पर ही डिलीवर करने होते हैं प्रोडक्ट को और इसके लिए आपको एक पैन कार्ड भी बनवा लेना चाहिए और  आपके नाम पर एक बैंक खाता होना चाहिए किसी भी बैंक में और आपके पैसे जो आपने कमाएं है 

उसे अमेज़ॉन  उस खाते में हर हफ्ते  एक बार  बुधवार को डाल देता है आपको मतलब डिलीवरी करके जो भी अपने कमाए हैं वह आपको और आपके अकाउंट में डाल देता है 


Amazon Flex कैसे ज्वाइन करे 


दोस्तों अब जान लेते हैं कैसे ज्वाइन करना है तो दोस्तों एक पार्टनर प्रोग्राम में ज्वाइन होने के लिए आपको सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है और इनकी ऑफिशल वेबसाइट है flex.amazon.in इस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे 

 वहां पर जाने के बाद आपको वहां अपना नाम अपना मोबाइल नंबर अपना ईमेल आईडी और आप जहां पर रहते हैं उस एरिया का पिन कोड और अपनी स्थिति को लिखना है और आप किस प्रकार का वाहन  यूज करने वाले हैं यानी कि जैसे मैंने बताया क्या आपको टू व्हीलर की जरूरत पड़ेगी प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए तो आपको भी वाहन यहां पर यूज करने में सेलेक्ट करना है

 यह सभी डिटेल आपको गेट के बटन पर क्लिक कर देना है और उसके बाद आपके मोबाइल फोन में अमेजॉन ऐप डाउनलोड हो जाएगा उसके बाद आपको अपने पिकअप पॉइंट डालना पड़ेगा

 यानी कि आप कहां से हैं जॉन के प्रोडक्ट को पिकअप करेंगे वोट डालने के बाद आपको अमेजॉन ऐप में के बाद आपको अमेजॉन फ्लेक्स ऐप में पूरी डिटेल फिल अप करनी पड़ती है कि आप कितने घंटे तक फ्री है और आप कहां से प्रोडक्ट उठाएंगे फिर वह प्रोडक्ट डिलीवरी करने के बाद आपको आपके अमेजॉन फ्लेक्स से पैसे कमा सकते है 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url