असली और नकली सोने की पहचान कैसे करते है?
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज जानगे sone ki pahchan kaise karte hain के बारे में दोस्तों सोना एक ऐसी बहुमूल्य चीज़ है जिसे हर कोई खरीदना चाहते है लेकिन बहुत से लोग मुनाफे के चक्कर में शुद्ध सोने में मिलावट करके आपके कमाए मेहनत के पसीने को बिगाड़ देते है और आपको लगता है मेने pure gold खरीद लिया है दोस्तों मार्किट के अंदर आज के टाइम ऐसी बहुत सी धोखा धड़ी आम हो गयी है आज की इस पोस्ट में आपको बताएंगे कैसे असली और नकली सोने की पहचान करते है चलिए शुरू करते है ।
असली सोने की पहचान कैसे करते है
मार्किट के अंदर बहुत से ऐसे लोग है जो मुनाफा कमाने के लिए गोल्ड में मिलावट करते है क्युके वे जानते है सोने में निवेश करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है सोने के दाम समय के साथ घटता और बढ़ता रहता है ऐसे में यदि आप सोच रहे है सोना खरीदने की लेकिन प्रॉब्लम यह है आप यदि नकली सोना खरीद लिए होते है तो आपका सारा मेहनत का पैसा पानी में चला जाता है ऐसे में आपको असली सोने को परखने का ज्ञान होना चाहिए ताकि मार्किट में बिक रहे डुप्लीकेट और नकली सोने के आभूषण से बच सके ।
#1. दांतो से काटकर पहचाने
शुद्ध सोना मुलायम धातु होता है जिसे दांतो से दबाने पर उस जगह पर निशान पड़ जाते है यदि उस जगह पर निशान हो जाता है तो आपका सोना असली है ये सबसे आसान तरीक़ा है सोने के आभूषण को चेक करने का उसमे मिलावट है या नहीं आप बिना किसी हथियार के सिर्फ दांतो से पता कर सकते है सोना मुलायम होता है तभी तो इसमें ज्वलेरी बनाने के लिए कुछ धातुओं का इस्तमाल किया जाता है
#2. पानी से करे पहचान
सोना एक ऐसी धातु है जो पानी में कभी नहीं तैरती है और सोने के कोई जंग भी नहीं लगता है ऐसे में ये सोना चेक करने का दूसरा सबसे अच्छा तरीक़ा है आपको किसी गहरे बर्तन में पानी भरकर सोने को पानी में डालना है यदि आपके सोने के आभूषण पानी में तैरते है तो आपको पता चल जायेगा ये नकली सोना है यदि सोना पानी में डूब जाता है इसका मतलब है सोना असली है ।
#3. चुंबक का इस्तमाल से
आपको बता दे सोना चुंबक के साथ क्रिया नहीं करता है सोना चुंबकीय धातु नहीं है ऐसे में जब आप सोना खरीद्ते वक़्त आपको चुंबक साथ लेके जाना है यदि आपको लगता है सोने के साथ दिक्कत है आपको अपनी स्ट्रांग वाली चुम्बक से सोने को इस्पर्श कराना है यदि सोना चुंबक के साथ चिपक जाता है तो सोना नकली है और यदि नहीं चिपकता तो असली है ।
#4. एसिड का इस्तेमाल से
सोने को पहचानने के लिए की वह असली है या नकली इसके लिए हमें सोने में थोड़ी सी खरोच लगानी होगी फिर उसी पर थोड़ा सा नाइट्रिक एसिड लगभग एक से दो बून्द डाल कर देखेंगे अगर नाइट्रिक एसिड डालते ही सोने का रंग हरा हो जाये तो इसका मतलब है की सोने में मिलावट की गयी हैं और अगर सोने पर नाइट्रिक एसिड का कोई तुरन्त प्रभाव ना दिखे तो सोना असली है।
#5 सिरामिक थाली के इस्तेमाल से
सिरामिक थाली पर सोने को घिस कर देखे अगर थाली पर काला निशान बनता है तो सोना नकली है और अगर सिरामिक थाली पर हल्का सुनहरा निशान बनता है तो इसका मतलब है की सोना असली है सोने की शुद्धता को जांचने के लिए सिरामिक थाली बाजार से खरीद सकते है ।