Bank Account कैसे बंद करें? - How To Close Bank Account In Hindi

 बैंक अकाउंट बंद करने के लिए हमारा पर्सनल कारण हो सकता है कि हम जिस बैंक का अकाउंट बंद करने जा रहे हैं उनकी कोई सर्विस से समय पसंद नहीं आई या फिर ऐसा भी हो सकता है कि हमारे तीन चार बैंक अकाउंट है

 उसमें से एक अकाउंट हमें किसी काम का नहीं है तो हम उस बैंक अकाउंट को बंद कर सकते हैं तो इसी तरह हमारा पर्सनल डिसीजन होता है कि हमें कौन सा बैंक अकाउंट बंद करना है और कौन सा चालू रखना है तो आज के पोस्ट में हम यही समझेंगे कि बैंक अकाउंट बंद कैसे करें 

Bank Account कैसे बंद करें? - How To Close Bank Account In Hindi,Computerlivo


Bank Account बंद करने की जरूरी बातें


  • Account डी लिंक करे
  • आपका कोई भी निवेश या ट्रेडिंग अकाउंट लिंक नहीं होना चाहिए
  • आपकी किसी लोन की क़िस्त बैंक अकाउंट से लिंक ना हो
  • आपके बैंक में क्रेडिट कार्ड और बीमा लिंक न हो
  • मतलब यह सब प्लेटफार्म बैंक से लिंक ना हो
  • एक साल पुराने बैंकअकाउंट को बंद करने पर किसी प्रकार का क्लोज़र चार्ज नहीं लगता है
  • बैंक अकाउंट बंद कराने से पहले आपके पास दूसरा बैंक अकाउंट होना चाहिए क्युके जब आप अपना बैंक अकाउंट बंद कराते है यदि आपके अकाउंट में पैसे है तो आप सिर्फ कैश 20000 ही निकाल सकते है बाकि का पैसा आपको दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा 
  • यदि आपके पास उस बैंक आकउंट में ज्यादा पैसे है तो आपको पैसे दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर लेना चाहिए 

 बैंक अकाउंट को बंद कैसे कर सकते हैं


 बैंक अकाउंट को बंद करने के लिए आपको बैंक में जाना होता है क्योंकि इसका कोई भी ऑनलाइन प्रोसेस नहीं है अगर आप चाहते हैं कि आपका बैंक एकाउंट बंद हो जाए तो इसके लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच पर विजिट करना होगा

 आपकी बैंक की ब्रांच पर आपको बैंक में जाकर अकाउंट क्लोजर का एक फॉर्म भरना होगा आपको उनको बोलना है कि मुझे अकाउंट बंद करवाना है उसके लिए मुझे अकाउंट क्लोजर का फॉर्म आफ दीजिए तो उसको आप को पढ़कर सबमिट करना होगा

 तभी अकाउंट क्लोजर फॉर्म में आपसे आपका जो भी बैंक में आपका नाम है और नाम आपसे पूछा जाएगा आपका अकाउंट नंबर और आपके बंद करने का कारण है कि क्यों आप इस बैंक अकाउंट को बंद करना चाहते हैं यह सारी डिटेल आपसे इसमें क्लोजर फॉर्म में पूछी जाती है

 तो आप इसको सही से भर देना आपके लिए सही होगा उसके बाद इसे भरकर देने के बाद आपके बैंक अकाउंट को बंद करने का प्रोसेस स्टार्ट कर दिया जाता है जब भी आप यह क्लोजर फॉर्म भरकर सबमिट कर देते हैं तो उसके तुरंत बाद आप का प्रोसेस टाइट हो जाता है कि आपका अकाउंट बंद कर दिया जायेगा 

अगर आपका जॉइंट अकाउंट है तो इस फोन पर दोनों अकाउंट होल्डर की साइन लगेगी उनके दोनों लोगों की साइन चाहिए होगी अगर आप का जॉइंट अकाउंट है अगर सिंगल नाम पर अकाउंट लिस्ट है तो सिर्फ एक ही बंदे को फॉर्म भरना है उसकी एक ही साइन लगेगी

 जॉइंट अकाउंट है तो इस तरह के अकाउंट में दो सिग्नल लगेगी और दूसरा अकाउंट में उसकी उम्र के साथ में आपको अपने बैंक की पासबुक अपना एटीएम कार्ड और आपकी बची हुई आपको वापस करनी होती है तो किसके साथ आप दे सकते क्योंकि बैंक का पासबुक अपना एटीएम कार्ड वापस मांगता है जब भी अकाउंट बंद करते हैं तो दोस्तों इस तरह से आप अपना बैंक अकाउंट बंद कर सकते हैं 


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना Bank Account कैसे बंद करें? - How To Close Bank Account In Hindi के बारे में यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url