Bank Manager कैसे बने, सैलरी कितनी है और क्या प्रोसेस है जाने

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट में जानगे Bank Manager कैसे बने और बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है और आपकी योग्यता इंटरव्यूज और कौन कोनसे एग्जाम होते है तो पोस्ट को पूरा जरूर पड़े यदि आप यह तक आये हो और इंटरेस्टेड हो तो चलिए शुरू करते है 


Bank Manager कैसे बने, How To Become Bank Manager In Hindi



 बैंक मैनेजर बनने के लिए आप में क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए


दोस्तों उम्मीदवार को यानी कि जो भी बैंक मैनेजर के लिए अप्लाई कर रहा है उसको विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट तो पोस्ट ग्रेजुएट किया हुआ होना चाहिए यानी कि अगर आपको बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए आवेदन करना है तो आपका ग्रेजुएशन होना बहुत ही जरूरी है


 साथ ही उम्मीदवार को बैंकिंग का थोड़ा बहुत अनुभव भी होना चाहिए और इसके लिए उम्मीदवार की उम्र 21 साल या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए और उम्मीदवार के ग्रेजुएशन में अपने कॉलेज में 60% Marks से पास किया है उससे काम मार्क्स वाले उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं पर यह सुविधाएं बहुत ही कम देती है 

उम्मीदवार पर किसी तरह का पुलिस केस भी नहीं होना चाहिए अगर आप मैनेजर की पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आप पर कोई पुलिस केस नहीं होना चाहिए और साथ में उम्मीदवार को इंग्लिश भाषा आनी चाहिए क्योंकि बैंक में इंग्लिश में काम करने होते हैं

 बैंक मैनेजर की नौकरी के लिए आवेदन कैसे करते है?


 दोस्तों बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको आने वाली भर्ती होती है उस पर ध्यान रखना होगा और जब इसकी वैकेंसी आती है तब आपको उसमें आवेदन करना होगा आप इंटरनेट से गूगल पर सर्च करके इसके बारे में और भी जानकारी पता लगा सकते हैं कि कौन से बैंक की भर्ती निकली है तो आपको उसमें आवेदन करना होगा

 दोस्तों हर बैंक के लिए अलग-अलग भर्तियां आती रहती है और लास्ट में आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है उसके  बाद आपकी एग्जाम खत्म हो जाती है उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है

 और उसके बाद ग्रुप डिस्कशन होता है तो इंटरव्यू में आपको अपने सारे डाक्यूमेंट्स को इंटरव्यू में ले जाना होगा और अगर आप इंटरव्यू में सफल हो जाते हैं तो आपको सीधे नौकरी पर लगा दिया जाएगा तो ऐसे ही यह पूरा प्रोसेस काम करता है

बैंक मैनेजर एग्जाम प्रोसेस


 एग्जाम कैसे होती है तो दोस्तों बैंक मैनेजर के आवेदन करते हैं तो उसके बाद आपको सबसे पहले आती है 

  1. FIRST EXAM
  2. MAIN EXAM
  3. INTERVIEW
  4. GROUP DISCUSSION

ये सारे एग्जाम प्रोसेस होते है अगर ये सब आप क्लियर कर लेते है तो आपको नौकरी पर रख लेते है दोस्तों अब इन एग्जाम को अच्छे से समझते है 


FIRST EXAM


 बैंक मैनेजर बनने के लिए आपका पहला चरण होता है और यह परीक्षा उम्मीदवार की काबिलियत को परखने के लिए की जाती है इस परीक्षा में पास हुए लोगों को मेन एग्जाम में भी बुलाया जाता है और इसके लिए यह परीक्षा बहुत ही जरूरी होती है इसलिए आप इसको हमेशा पास करने की कोशिश कीजिएगा और इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी ताकि आप इस एग्जाम को पास कर सके


MAIN EXAM


 आप फर्स्ट एग्जाम में पास हो जाएंगे तो आप मेन एग्जाम के लिए पहुंच जाते हैं तो दोस्तों अब जान लेते हैं कि मैंने एग्जाम क्या होती है तो दोस्तों यह परीक्षा बैंक मैनेजर बनने के लिए आपका दूसरा चरण होता है कि

 आपका पहला चरण एग्जाम जो कि अपने पास कर ली उसके बाद आप आते हो मेन एग्जाम में और यह जो एग्जाम होती है मेन एग्जाम फर्स्ट एग्जाम से काफी कठिन होती है और जो उम्मीदवार फर्स्ट एग्जाम में पास हो जाते हैं उन्हीं को मैन एग्जाम के लिए बुलाया जाता है

INTERVIEW


 दोनों परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और इसमें कुछ अधिकारी उम्मीदवारों को उनके बताए गए स्थान पर उनके डॉक्यूमेंट ले कर बुलाते हैं यानी कि आपको अपने सारे डाक्यूमेंट्स लेकर इंटरव्यू देने के लिए जाना होता है 

और अधिकारी उम्मीदवारों से कुछ सवाल जवाब करते हैं फिर इंटरव्यू में आपके द्वारा उन सवालों का जवाब किस तरह से दिया जाता है उसके आधार पर वह अधिकारी उम्मीदवारों को इस इंटरव्यू में पास घोषित कर देते हैं और आप इंटरव्यू में भी पास हो जाते हैं अगर आपने सब कुछ सही से किया है तो 


GROUP DISCUSSION

 बैंक मैनेजर बनने का यह आपका सबसे लास्ट चरण होता है यानी कि अंतिम चरण इसे आप कह सकते हैं और यह आपके इंटरव्यू से काफी मिलता-जुलता ही होता है इसमें कुछ अधिकारी और उम्मीदवार एक जगह पर बैठकर उम्मीदवार को कोई एक विषय दे देते हैं

 और उम्मीदवार को उस विषय पर अपने विचार व्यक्त करने होते हैं और उसकी काबिलियत यहां पर दिखानी  होती है तो इन सारे स्टेट को अगर आप पार कर लेते हैं तो आप भी एक बैंक मैनेजर बन सकते हैं

निष्कर्ष 


 तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना के बैंक मैनेजर कैसे बने और इसके क्या क्या प्रोसेस होती है क्या क्या एग्जाम होते है दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर करे यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है कमेंट करे 


FAQS 


प्रश्न 1 बैंक मैनेजर की योग्यता क्या होती है?
उत्तर- उम्मीदवार को बैकिंग का अनुभव होना आवश्यक हैं.
उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष या अधिक हो‌ना आवश्यक हैं.
उम्मीदवार के ग्रेजुएशन मे 60% होने आवश्यक हैं। ...
12th मे commerce वाले उम्मीदवारों को अधिक मान्यता दी जाती हैं। ...
उम्मीदवार कोई कैदी नही होना चाहिए। ...
English भाषा का अनुभव होना आवश्यक हैं

प्रश्न 2 बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है?
उत्तर- दोस्तों आम तोर में बैंक मैनेजर की सैलरी 80000 रूपये होती है दोस्तों ये आपके अनुभव पर निर्भर करता है सैलरी कम या ज्यादा हो सकती है 
Next Post Previous Post
1 Comments
  • Home Services
    Home Services August 27, 2021 at 5:01 PM

    Instead of playing a game of manually raising and lowering your maximum bids, use the power of Quality Score. PPC bid management tools like PPC Signal exist for a reason: to help you focus on the “art” of Google Ads while technology handles the complex science. PPC Signal even offers keyword grouping features that promote a better Quality Score to leverage the power of software on multiple fronts.
    PPC bid management

Add Comment
comment url