हम सभी के बैंक में सेविंग अकाउंट होते हैं जिस पर हमें साल का 3% से लेकर 4% पर्सेंट तक का इंटरेस्ट रेट मिलता है लेकिन क्या होगर यह इंटरेस्ट रेट जो कि हमको सेविंग्स अकाउंट में मिलता है वह हमें फिक्स डिपाजिट जितना मिलने लगे
यानी कि हमारे सेविंग अकाउंट पर ही आपको फिक्स डिपाजिट के जितना रिटर्न मिलने लगे तो दोस्तों ऐसा हो सकता है डेबिट स्वीप और ऑटो स्वीप की मदद से तो यह क्या होता है इसके बारे में आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले तो पोस्ट को पूरा पढ़े
बैंक में डेबिट स्वीप और ऑटो से फैसिलिटी क्या होती है
आप के साधारण बचत खाते की यानि सेविंग अकाउंट की रकम को बढ़ाने के लिए कई बैंक ऑटो स्वीप यानी कि टू इन वन FD की सुविधा आपको देती है इसका मतलब यह होता है कि अगर आपके खाते में एक सीमा से ज्यादा पैसा जमा हो जाता है
तो बैंक खुद ही यानी कि बैंक अपने आप इस रकम को एक इसी के के फिक्स्ड डिपॉजिट में बदल देता है इसी को हम डेबिट स्वीप या फिर ऑटो स्वीप फैसिलिटी बोलते हैं
एग्जांपल के लिए मान लीजिए कि आपकी बैंक में आपको ₹100000 तक का ऑटो स्वीप ऑप्शन दिया है तो इस केस में जब भी आपके सेविंग बैंक अकाउंट में एक लाख से ऊपर का जो भी पैसा आएगा उसे बैंक अपने आप ऑटो स्वीप के जरिए FD में बदल देगा
इस सुविधा से आप सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको अपने बैंक में संपर्क करना होगा
यदि आपका SBI बैंक में आपका अकाउंट है वहां पर जाइए उनसे बात कीजिए कि आपके बैंक में ऑटो स्वीप फैसिलिटी है तो मुझे लेनी है तो आप अपने बैंक से कांटेक्ट कीजिए और आपकी अकाउंट पर जो भी आपको डेबिट लिमिट और देते हैं यानी का ऑप्शन देते हैं
तो उसके ऊपर जो भी पैसा जमा करेंगे वह अपने आप में कन्वर्ट हो जाएगा आज की डेट में ज्यादातर बैंक की सुविधा दे रहे हैं तो आपको जरूर कराना है
निष्कर्ष
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने जाना डेबिट स्वीप या फिर ऑटो स्वीप फैसिलिटी क्या होती है What Is Auto Sweep Facility In Hindi के बारे में यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे
0 Comments