Bank Me Registered Mobile Number Change Kaise Kare - How To Link Mobile Number With Bank
अक्सर हम लोग हमारा मोबाइल नंबर चेंज करते रहते हैं और जो हमारा पुराना नंबर होता है वह बहुत सारी जगह पर लिंक होता है जैसे कि हमारे बैंक अकाउंट में भी वह नंबर लिंक होता है
तो उसको कैसे चेंज करना है आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें तो यह सब जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़े
बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर कैसे चेंज करते हैं?
- बैंक से
- एटीएम से
बैंक से - आप अपने बैंक में जाकर खुद फॉर्म भरकर मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हो इसलिए आपका जो भी बैंक अकाउंट है जिस पर आपका मोबाइल नंबर पहले रजिस्टर था उस बैंक की होम ब्रांच पर आपको जाना है
अपने सिटी में जो भी ब्रांच है जहां पर आपने अकाउंट खुलवाया था वहां पर जाना है वहां से उनसे मोबाइल नंबर चेंज करने का फॉर्म लेना है उसको फिल करके वहां पर कर्मचारियों को दे देना है तो इस प्रोसेस के बाद अगर आपको जो नया नंबर है वह भी आपको इसमें डाल देना है ताकि आपका मोबाइल नंबर चेंज किया जा सके
एटीएम से- दूसरा इसका जो तरीका है वह एटीएम से एटीएम से भी अपना मोबाइल नंबर चेंज करा सकते हैं तो यह कैसे करना है इसके बारे में आगे हम जान लेते हैं
दोस्तों यहां पर मैं आपको एग्जांपल के लिए बता रहा हूं कि एसबीआई बैंक में एटीएम से मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें अगर आप लोगों का कोई दूसरा नम्बर है तो उसको भी आप एटीएम प्रोसेस इस तरह से ही कर सकते हैं
मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आपको एटीएम मशीन में जाना है उसके बटन पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको पिन डालना होगा जो एसबीआई अकाउंट का एटीएम है
फिर आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे उसमें आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के ऊपर क्लिक कर देना है और उसके बाद चेंज मोबाइल नंबर का ऑप्शन दिखेगा उसको आपको चेक कर लेना है
यहां आपको अपना पुराना मोबाइल नंबर डालना होता है और उसके बाद करेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको अपना नया मोबाइल नंबर डालना होता है
फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP और एक रेफ़्रेन्स नंबर आएगा इसलिए आपको 567676 पर भेज देना है तो इतना आप करोगे तो आपका एसबीआई बैंक का मोबाइल नंबर आपने डाला है वह बन जाएगा तो बैंक में भी आप इसी तरह से हो आप करोगे आप करोगे अपना नया मोबाइल नंबर आप चेंज करा सकते हो
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको बताया है कैसे Bank Me Registered Mobile Number Change Kaise Kare - How To Link Mobile Number With Bank के बारे पोस्ट पसंद आयी शेयर जरूर करे