CA कैसे बनाते है महत्वपूर्ण जानकारी - All Details About CA Course In Hindi
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग कंप्यूटेरलीवो में आज जानगे कैसे आप CA यानि Charted Accountant कैसे बन सकते है दोस्तों CA की पोस्ट बहुत ऊंची होती है जैसे डॉक्टर और इंजीनियर होते है वैसे ही CA की पोस्ट होती तो चलिए जानते है How To Become A CA-Charted Accountant के प्रोसेस के बारे में
How To Become A CA-Charted Accountant In Hindi - All Details About CA Course In Hindi
How To Become A CA-Charted Accountant - All Details About CA Course In Hindi |
CA(Charted Accountant) क्या होता है
CA मैं हिसाब किताब यानी कि एकाउंटिंग के बारे में ही सिखाया जाता है CA का काम लोगों को फाइनेंसियल सलाह देना होता है वित्तीय क्षेत्र से जुड़े इसी तरह के कामों जैसे कि कंपनी का टैक्स रिटर्न करना बैलेंस शीट बनाना यह सब काम CAके द्वारा ही किए जाते हैं
CAमें फाइनेंशियल एडवाइजर बिजनेस अकाउंट और टैक्स बारे में सिखाया जाता है आपको यह बहुत ही अच्छी पोस्ट होती है दोस्तों किसी भी अकाउंटेंट का स्टेटस इसी डॉक्टर इंजीनियर से कम नहीं होता है
इसलिए CA में आप बैंक , टैक्स और अकाउंट की जॉब करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं तो CAबनने के लिए आपको बहुत पढ़ाई भी करनी पड़ती है तब जाकर आप यह की डिग्री पा सकते हैं
CA कैसे बने
CAबनने के लिए आपको दसवीं क्लास से ही इसकी तैयारी शुरू कर देना चाहिए क्योंकि सीए के लिए आपको सीपीटी एग्जाम देनी होगी इसके लिए आप दसवीं क्लास के बाद ही इसका रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और सीपीटी की एग्जाम आप 12वीं क्लास के बाद दे सकते हैं
इसके लिए आपकी ट्वेल्थ में कॉमर्स सब्जेक्ट लेना जरूरी है और उसमें आपको 50% से ज्यादा मार्क होना चाहिए उसके बाद ही आप इस एग्जाम को दे सकते हैं दोस्तों ऐसा नहीं है कि आपको सिर्फ कॉमर्स सब्जेक्ट लेना चाहिए ट्वेल्थ में अगर आपने 12वीं क्लास में आर्ट्स सब्जेक्ट भी लिया हुआ है तब भी आप सीपीटी की एग्जाम दे सकते हैं
लेकिन अगर आपने 12वीं क्लास में कॉमर्स नहीं किया है तो आपको इसकी प्रिपरेशन करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि आपने 12वीं क्लास में अगर अकाउंटिंग और फाइनेंसियल मैनेजमेंट और बिजनेस मेनेजमेंट से संबंधित विषय पढ़ाए जाते हैं
इसलिए अगर आपने 12वीं में कॉमर्स ले रखा है तो आपके लिए यह की पीटी एग्जाम को पास करना अच्छा होगा दोस्तों जिससे आपको आगे बहुत ज्यादा फायदा होगा इसलिए कॉमर्स से 12वीं क्लास करने पर आपको यह फायदा है इससे आपको इन चीजों के बारे में जानने की जरूरत नहीं पड़ती है
जब आप ट्वेल्थ की क्लास में 50% मार्क्स से पास लेते हैं तब आपको सीपीटी एग्जाम देनी होती है उसके बाद आपके सीए बनने की प्रोसेस शुरू हो जाती है तो सीपीटी एग्जाम साल में दो बार निकलती है 1 जून महीने में होती है और दूसरी दिसंबर महीने में होती है
CA का कोर्स
जब आप CA की सीपीटी एग्जाम को पास कर लेते हैं तब आपको IPCC यानी कि (इंटरग्रेटेड प्रोफेशनल कोम्पेंटेन्स कोर्स) आपको IPCC की एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता है और आप इसका रजिस्ट्रेशन केवल तभी कर सकते हैं
जब आप IPCC की एग्जाम को पास कर लेते हैं और अगर आप इसकी एग्जाम में फेल हो जाते हैं तो आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सकते दोस्तों IPCC की एग्जाम BCPT की तरह 1 साल में 2 बार आती है पहली EXAM मई में आती है और दूसरी EXAM नवंबर महीने में आती है
दोस्तों IPCC में दो ग्रुप होते हैं और पहले ग्रुप में 4 पेपर होते
- ACCOUNTING
- BUSINESS LAWS ETHICS AND COMMUCTION
- COST ACCOUNTING AND FINANCIAL MANAGMENT
- TAXTATION
उसके बाद दूसरे ग्रुप में 3 पेपर होते हैं
- ADVANCE ACCOUNTING
- AUDITING AND ASSURANCE
- INFORMATION AND TECHNOLOGY AND STRATEGIC MANAGMENT
इन पेपर में आपको हर सब्जेक्ट में 40% पासिंग मार्क्स चाहिए और आप के कुल 50% मार्क्स होना चाहिए आईपीसीसी की एग्जाम पास करने के बाद आपको 3 साल की आर्टिकलशिप की प्रैक्टिस यानी की ट्रेनिंग के लिए अप्लाई करना होता है
ऐसे ही आप के 3 साल की प्रैक्टिस पूरी हो जाती है इसके 6 महीने के बाद आपको एग्जाम देनी होती है यह बनने के लिए फाइनल एग्जाम भी होती है ये एग्जाम बहुत हाई लेवल की एग्जाम होती है इस एग्जाम को भी दो ग्रुप में बांटा गया है
यह बहुत ही कठिन एग्जाम होती है ये एग्जाम इसलिए कठिन होती है क्योंकि एग्जाम में पास होते ही आप CA की डिग्री प्राप्त कर लेंगे और चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जाएंगे
एग्जाम के पहले ग्रुप में आपको 4 पेपर देने होते है
- FINANCIAL REPORTING
- STRATEGIC FINANCIAL MENEGMENT
- ADVANCE AUDITING AND PROFESSIONAL ETHIS
- COPRETED AND ALLIES LAWS
CA फाइनल रिपोर्ट उसके बाद दूसरा फाइनेंसियल मैनेजमेंट कॉरपोरेट एंड फाइनल एग्जाम के दूसरे ग्रुप में भी आपको चार पेपर ही देने होते हैं
- ADVANCE MENEGMENT ACCOUNTING
- INFORMATIONAL SYSTEM CONTROL
- AUDIT DIRECT TAX LAWS
- INDIRECT TAX LAWS
दोस्तों अगर आप इन सभी एग्जाम पास कर लेते हैं तो आप एक चार्टर्ड अकाउंटेंट CA कहलाएंगे फाइनल एग्जाम को पास करने के बाद आपको अपने आप को आईसीएआई कंपनी में रजिस्टर करवाना होगा इसके बाद ही आप एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की तरह कहलाएंगे
CA की फीस कितनी होती है
CA बनने के लिए आपको 5 सालों में कम से कम 40,000 से 57,000 तक खर्च करना होता है और बाकी आपके प्रयासों पर डिपेंड करता है कि आप इन एग्जाम को पास करने में कितनी अटेंप्ट लेते हैं इसके अलावा अगर आप प्राइवेट कोचिंग से CA स्टडी करने का विचार कर रहे हैं तो इसकी फीस पूरी तरह से अलग होती है इसमें आपको 50,000 से लेकर 2 -3 लाख तक भी खर्च करने पड़ सकते हैं यह आपके उस जगह या शहर पर निर्भर करता है जिस शहर में आप रहते हो
CA FOUNDATION COURSE
- REGISTRATION FEES 9000
- EXAMINATION FEES 1000 TO 1500
CA INTERMEDIATE COURSE
- REGISTRATION FEES 18000
- EXAMINATION FEES 2700
- ORIGINATION PROGRAM AND TRAINING FEE 14000
- CA FINAL EXAM FEE 22000
इंडिया में CA के कौन कौन से कॉलेज है
दोस्तों अगर आप CA बनना चाहते हो तो उसके लिए आपको सही कॉलेज का चुनाव करना चाहिए जहां पर आपको सही गाइडेंस मिले तो अब मैं आपको इंडिया में टॉप कॉलेजेस के बारे में बताता हूं जहां से आप चेक कर सकते हैं
- DESHBHAKT RATNAPPA KUMBHAR COLLEGE OF INDIA
- ETEN CA (EUROPEAN TEACHER EDUCATION NETWORK)
- COIMBATORE BRANCH OF S.I.R.C (SOUTHERN INDIA REGIONAL COUNCIL)
- LOYAL COLLAGE
- MAR IVANIOS
- AAARADHYA FINANCIAL SCHOOL FOR EXCELLENCE
- GREAT INDIA DEGREE COLLEGE
CA की सैलरी कितनी होती है
दोस्तों किसी भी बैंक कंपनी फाइनेंसर इंस्टिट्यूट में अकाउंट टीम मैनेजमेंट को बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि यह सभी काम चार्टर्ड अकाउंटेंट के द्वारा ही किया जाता है शुरुआत में नए CA को सालाना 4 लाख से 5 लाख तक मिलते हैं और आपके एक्सपीरियंस के साथ ही दो-तीन सालों में आपकी सैलरी बढ़ कर सालाना 7 लाख से 8लाख हो सकती है
छोटे शहरों के मुकाबले मेट्रो सिटीज में अच्छी सैलरी होती है दोस्तों यह काम बहुत ही मेहनत का काम भी होता है इसमें CA को 9 से 10 घंटे तक भी काम करना पड़ सकता है और कभी-कभी तो CA को कुछ कंपनी इसमें 12 से 15 घंटे तक भी काम करना पड़ सकता है
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको CA कैसे बनाते है महत्वपूर्ण जानकारी - All Details About CA Course In Hindi के बारे में बताया है यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये