सीमेंट कैसे बनता है - सीमेंट कैसे बनाई जाती है?

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज जानगे सीमेंट क्या होता है और कैसे बनाई जाती है यानि जितनी भी कम्पनिया है वह सीमेंट कैसे बनाती है और कैसे दुकान या डीलरशिप देती है खोलती है ये सब जानकारी आपको मिल जाएगी लेकिन अभी बात करेंगे  सीमेंट कैसे बनता है - सीमेंट कैसे बनाई जाती है? के बारे में?




सीमेंट कैसे बनता है?


सीमेंट बनाने के लिए सबसे पहले कच्चा माल यानी कि कैल्शियम सिलीकान लोहावट एल्युमीनियम को खदानों से निकालकर सीमेंट फैक्ट्री तक लाया जाता है यह सीमेंट फैक्ट्री बाकी लोगों से खरीद के भी रख लेती है और अपनी फैक्ट्री में रखती है और उसे फैक्ट्री में लाकर उसे शुद्ध किया जाता है

 क्योंकि कैल्शियम में चूना पत्थर और बाकी चीज जो है और रेत के अंदर होती है इसलिए इस को शुद्ध करना सबसे पहले जरूरी काम होता है तो इन सारे कैल्शियम सिलिकॉन लोहा और एल्युमीनियम के पदार्थों को सबसे पहले शुद्ध किया जाता है 

यानी कि उसे अच्छे से प्राप्त किया जाता है और उसके बाद इसको साफ करके अच्छी तरह से पीट लिया जाता है और एक पाउडर तैयार कर दिया जाता है  तो सीमेंट फैक्ट्री में बड़ी बड़ी मशीन होती है जो को पीसकर पाउडर बना देती है 

इसको गर्म किया जाता है और गर्म होते ही इनके बीच एक रासायनिक प्रक्रिया होती है  सीमेंट का निर्माण होता है उसके इसको बाहर निकाल कर थोड़ी देर के लिए ठंडा किया जाता है उसे वापस उसे एक बार फिर मशीन में डालकर गर्म करते हैं 

तो इस वजह से सीमेंट अच्छी तरह से पक जाता है क्योंकि यह दो बार गर्म होता है तो अच्छी तरह से पक जाता है और ड्राई भी हो जाता है फिर सीमेंट को पैक करके आगे पहुंचा दिया जाता है

 फिर हम रिटेल दुकानों पर जाकर या फिर हार्डवेयर शॉप पर जाकर सीमेंट को खरीदते हैं तो इंडिया में बहुत सारी कम्पनिया है जो लगभग इसी प्रोसेस से सीमेंट बनाती है 

निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना सीमेंट क्या है कैसे बनता है अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url