Email Marketing se Paise Kaise Kamaye - ईमेल मार्कटिंग क्या है इन हिंदी

 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट में जानगे ईमेल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए आप भी ईमेल से पैसा कमाना चाहते है लेकिन आप नहीं जानते कि ईमेल मार्केटिंग क्या होती है ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं तो आइए विस्तार से इस पोस्ट को पढ़ते हैं और जानते हैं चलिए शुरुआत से शुरु करते हैं

ईमेल मार्केटिंग से पैसा कमाना बहुत ही आसान है लेकिन दोस्तों इस दुनिया में कोई भी काम बिना मेहनत के  नहीं होता और ना ही आप रातो रात अमीर बन सकते हैं मेल मार्केटिंग या ऑनलाइन बिजनेस से पैसा कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है आइए सबसे पहले हम यह जानते हैं कि ईमेल मार्केटिंग क्या है


Email Marketing se Paise Kaise Kamaye - ईमेल मार्कटिंग क्या है इन हिंदी 


Email Marketing se Paise Kaise Kamaye - ईमेल मार्कटिंग क्या है इन हिंदी, computerlivo

ईमेल मार्केटिंग क्या होती है


जिन प्रोडक्ट का और सर्विस का प्रमोशन हम ईमेल के द्वारा करते हैं यानी कि मेल भेजकर करते उसे हम ईमेल मार्केटिंग कहते हैं यह हमारे रेगुलर मेरे सिस्टम जैसा ही होता है लेकिन हम रेगुलर मेल में one to one  का प्रोसेस करते हैं यानी कि हम एक आदमी को मेल भेजना चाहते हैं तो उस एक आदमी तक ईमेल जाता है 

लेकिन ईमेल मार्केटिंग में यह वन टू में नहीं होता है यानी कि इसे आप ईमेल ब्रॉडकास्टिंग भी कह सकते हो आप एक साथ बहुत सारे लोगों को मेल भेज सकते हो ईमेल मार्केटिंग से सबसे ज्यादा एप्पल प्रोडक्ट को सेल किए जाते हैं और यह बिजनेस लीड जनरेशन के लिए इंपोर्टेंट हिस्सा है

 ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर का यूज करके हम किसी भी लिंक को इमेज को बटन को वीडियो को इन सब को कस्टम डिजाइन वाला टीम बनाकर मेल सेंड कर सकते हैं ईमेल मार्केटिंग करने में हमें बहुत ही कम खर्चा आता है जो किस का बहुत ही बड़ा फायदा है


ईमेल मार्केटिंग कैसे करें


 एक बेहतर ईमेल मार्केटर बनने के लिए कोई जरूरी नहीं है कि आपके पास एक ब्लॉग या फिर एक वेबसाइट होनी ही चाहिए बिना इन चीजों के भी आप ईमेल मार्केटिंग स्टार्ट कर सकते हो बस इसके लिए आपके पास कुछ बेसिक नॉलेज और कुछ टूल्स होने चाहिए 

जैसे कि आपके पास एक ईमेल एड्रेस होना चाहिए और अगर ईमेल एड्रेस भी आपके बिजनेस का ईमेल एड्रेस है तो बहुत ही बढ़िया है उसके बाद आपको बल्ब प्लेलिस्ट की जरूरत होगी आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन

 करने के लिए आपको बल्क मेल खरीदनी होगी पर्सनल तारीख को सेंड करने के लिए हमारे पास ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर भी होना चाहिए यह बेसिक रिक्वायरमेंट है जो कि ईमेल मार्केटिंग कैंपेन स्टार्ट करने के लिए जरूरी होती है 


एक्टिव ईमेल मार्केटिंग


 इसमें सबसे पहले आप एक्टिव ईमेल मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले हमारे पास बहुत से एक्टिव ई-मेल की लिस्ट होनी चाहिए ताकि आप अपने प्रोडक्ट ओर सर्विस का प्रमोशन कर सके इसके लिए एक वेब सर्विस वाले की हमें जरूरत होती है

 जहां से हम ईमेल जुटा सकें लिस्ट हासिल कर सके जैसे कि एक तरीका है यूजर का मेल आईडी स्टोर करने के लिए इसके साथ गोडैडी ईमेल डाटा प्रोवाइडर सकते हैं तो आपके सामने बहुत सारी ईमेल लिस्ट आ जाएगी उसके बाद आपको ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर खरीदना होता है


ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर


 ईमेल मार्केटिंग करने के लिए हमारे पास ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर होना चाहिए इसका यूज करके हम एक साथ सेंड कर सके और सेंड किए गए ईमेल को ट्रैक कर सके तो ऐसे ही कुछ पॉपुलर सॉफ्टवेयर है जैसे कि-

  • www.getresponce.co.uk
  • mailchimp.com
  • www,aweber.com


Setup email template


ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर में आपको बहुत से पर्सनल ब्लॉग और बिजनेस मिलते हैं जिनको आप अपने रिक्वायरमेंट के हिसाब से उन्हें कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं 

जैसे कि आपके मेल आईडी पर डेली बहुत सारे शॉपिंग साइट या बिजनेस के मेल आते होंगे जिनमें आपको सच के साथ साथ वीडियो इमेज देखने को मिलती है यह सब ईमेल मार्केटिंग का ही पार्ट होता है और आप भी यह कर सकते हैं

Send Bulk Mail 


 ईमेल का सबसे बेस्ट पार्ट है अपने को कम कर लेने के बाद आपको जरूरत होती है अपने प्रोडक्ट व सर्विस के प्रमोशन करने की और मेल सेंड करने की ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर का यूज करके आप एक साथ हजारों लोगों को मेल सेंड भी कर सकते हैं 

और मेल सेंड करने के बाद आप उसे ट्रैक भी कर सकते हो कि किसके पास आपका मेल पहुंचा और कितने लोगों के पास आपका मेल नहीं पहुंचा और जिन लोगों के पास पहुंचा उनमें से कितने लोगों ने आपके मेल को ओपन किया और आपकी लिंक पर क्लिक किया और आपका प्रोडक्ट बाय भी कर लिया या नहीं कर लिया यह सब आप इसमें ट्रैक कर सकते हो ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर में


ईमेल मार्केटिंग के क्या-क्या फायदे हैं


 आप कम से कम प्राइस में यार कम से कम कीमत में प्रोडक्ट ओर सर्विस का प्रमोशन कर सकते हो इसके साथ बहुत से ईमेल सॉफ्टवेयर लिमिटेड के लिए भी आपको सर्विस देते हैं तो यह इसका सबसे अच्छा फायदा है दोस्तों हर साल ईमेल मार्केटिंग का यूज करके कंपनीज इन सरकार बनाते हैं 

ऐसे में आपके लिए इनकम का एक बेस्ट नर भी इसे आसानी से स्टार्ट कर सकता है और सीख सकता है इसके साथ आप टारगेटेड कस्टमर तक भी पहुंच सकते हैं और अपने सेल्स को इनक्रीस भी कर सकते हैं ईमेल मार्केटिंग एक ऐसी टेक्निक है जो कि स्पेशली लीड जेनरेशन और प्रोडक्ट सेल करने के लिए यूज़ की जाती है 

और ऐसे में अगर आप एक ब्लॉगर है और एक लेख मार्केटिंग करते हैं तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है 

निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में जाना ईमेल मार्केटिंग क्या होती है और इससे पैसे कैसे कमाए के बारे में अगर आपका कोई सवाल या जवाब है हमें कमेंट जरूर करे और आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url