Gas Cylinder Kaise Book Kare? – गैस सिलेंडर बुक करना सीखे

 दोस्तों आप अपने फोन से गैस सिलेंडर को बुक करवा सकते हैं इसके लिए आपको शहर के आईवीआर नंबर पर कॉल करना होता है और कुछ डिटेल को फॉलो करनी होती है इससे आप किस गैस सिलेंडर घर बैठे ही बुक हो जाएगी और आपको एजेंसी नहीं जाना पड़ेगा 

आप चाहे तो ऑनलाइन जाकर भी गैस सिलेंडर को बुक करवा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जिसके बारे में आज हम बात करेंगे और आप अपने फोन से s.m.s. करके भी अपने घर या अपने शौक के लिए गैस सिलेंडर को बुक करवा सकते हैं इसके लिए आपको बिल्कुल सिंपल सा एस एम एस करना होता है तो आज इसी के बारे में हम बात करते हैं 


गैस सिलेंडर बुक करने के तरीके - how to book lpg cylinder online in hindi, computerlivo


फोन से गैस सिलेंडर कैसे बुक करते हैं 


 गैस एजेंसी ने अपने ग्राहकों के लिए फोन पर ही गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा उपलब्ध कराई हुई है आज के समय में इसे का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा हो रहा है मगर हर शहर के आईवीआर नंबर अलग-अलग हो सकते हैं यह नंबर आपको अपने गैस एजेंसी से मिल जाएगा और वहां आपको अपना नंबर रजिस्टर करवा लेना है

 फिर सबसे पहले अपने शहर का आईवीआर नंबर पर आप को कॉल करना है फिर आपको एक कंप्यूटर की आवाज सुनाई देगी तो आपको भाषा सिलेक्ट करने को कहेगी उसमें से आप अपनी भाषा सिलेक्ट कर लीजिए फिर आपसे वह आवाज पूछेगी कि आप शिकायत करना चाहते हैं

 रिफिल की जानकारी चाहते हैं या रिफिल बुक करना चाहते हैं आप रिप्लाई बुक वाले नंबर को सिलेक्ट कर दें उसके बाद आपको आपके उपरोक्त नंबर सुनाई देंगे और बुकिंग नंबर भी बताए जाएंगे और रिपील बुक करने को कहा जाएगा आप उस नंबर को सिलेक्ट कर दीजिए फिर आपकी रिपील बुक हो चुकी होगी इसका मैसेज भी आपको अपने मोबाइल पर मिल जाएगा 


SMS से गैस सिलेंडर कैसे बुक करते हैं 


Sms से बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपना नंबर गैस एजेंसी पर रजिस्टर करवाना होता है उसके बाद में आप उसी नंबर से ही s.m.s. द्वारा गैस सिलेंडर को बुक करवा सकते हैं तो इसके लिए s.m.s. बॉक्स में जाकर आप टाइप करें अपनी गैस एजेंसी का नाम (HP, INDANE, BHARAT ) >SPACE< DISTRIBUTOR PHONE NUMBER WITH STD CODE >SPACE< DISTRIBUTOR NUMBER ' CITY IVR' AND सेंड SMS 

 फिर आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा अब आपको गैस एजेंसी द्वारा एक मैसेज आता है इसमें आपको गैस सिलेंडर बुकिंग की सारी जानकारी दी जाती है तो दोस्तों यह हमने जाना कि ऐसे में से गैस सिलेंडर कैसे बुक करते हैं 


ऑनलाइन गैस सिलेंडर कैसे बुक होता है 


 इसके लिए आपको सबसे पहले सिलेंडर बुक करने के लिए माय एलपीजी डॉट इन की वेबसाइट पर जाना होता 

Step 1: Open Website

सबसे पहले आपको Cylinder Book करने के लिए Mylpg.In पर जाना होगा


Step 2: Submit Your LPG ID

अब आपके सामने एक पेज Open होगा जिसमे आपको एक 17 अंक का LPG ID डालना होगा यदि आपको LPG ID नहीं पता है तो वही पर Click Here पर जाकर जान ले।


Step 3: Click On Submit Button

अब आपको 17 अंक LPG ID भरना है फिर Submit कर देना है।

Step 4: Login

अब एक नया पेज Open होगा वहाँ पर आपको अपने User Name और ID से Login करना होगा।


Step 5: Fill Details

Login करने के बाद आपको टैक ऑडर योर रिफिल पर Click कर LPG Gas Booking के लिए कुछ Details भरना होंगी।


Step 6: Book Your Cylinder

अब आपको नीचे दिख रहे Button पर Click कर देना है जिससे आपकी Cylinder Book हो सके अब आपकी Cylinder Book हो चूकि है जिसके लिए आपको एक Massage आ जाएगा।


एजेंसी से गैस सिलेंडर कैसे बुक करवा सकते हैं 


 दोस्तों यह तरीका बहुत ही सिंपल है इसमें आपको कुछ ज्यादा नहीं करना होता है बस आपको अपनी गैस एजेंसी की पासबुक लेकर अपनी गैस एजेंसी पर जाना है मतलब जहां पर उनका ऑफिस है वहां पर जाना है

 और वहां बैठे व्यक्ति से सिलेंडर बुक करने को कहना है इससे वह उसके कंप्यूटर से आपका सिलेंडर बुक कर देगा इस तरह आप अपना से गैस सिलेंडर बुक करवा सकते हैं 

निष्कर्ष 


उम्मीद  करते है की आपको हमारी आज की पोस्ट Gas Booking Karne Ka Tarika पसंद आयी होगी इसके साथ ही आपको LPG Gas Cylinder Kaise Book Kare के बारे में जानकारी प्राप्त हुई अगर आप चाहते हो की इस तरह की महत्पूर्ण जानकारी आपको पढ़ने को मिले तो इसे  Share ज़रूर करे।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url