Google Kya Hai - Google Ka Malik Kaun Hai - Google Ko Kisne Banaya Hai

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज के इस पोस्ट में जानगे गूगल क्या है और इसको किसने बनाया गूगल के मालिक कौन है सारी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माद्यम से बताने वाले है गूगल को कौन नहीं जानता जो भी आप जानना चाहते हो

 या कुछ भी समझना चाहते है आपको आपके सवालों का जवाब सिर्फ 1 सेकण्ड से भी कम समय में मिल जाता है लेकिन अगर आप वाकई गूगल के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े आपको आपके सारे सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे चलिए जान लेते है 

Google Kya Hai - Google Ka Malik Kaun Hai - Google Ko Kisne Banaya Hai, Computerlivo


   गूगल क्या है (What Is Google)


इंटरनेट की दुनिया में गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजिन है जैसे कि आप कोई भी चीज अगर गूगल पर सर्च करते हो तो वह आपको रिजल्ट दे देता है तो इस तरह के प्लेटफार्म को सर्च इंजिन कहा जाता है तो गूगल एक सर्च इंजन है 

क्योंकि गूगल में हमारे हर सवाल का जवाब हमें मिल जाता है अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट डाटा है यानी कि इंटरनेट अगर आप यूज करते हैं तो आप इसका इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं और आप करते भी होंगे आपको जो भी जानना होता है उसके बारे में बस आपको गूगल में सर्च कर देना है 

फिर गूगल आपको दिखाएगा कि आपकी इंटरेस्ट क्या है और जो आपको जानना है उसके रिजल्ट आपको गूगल पर मिल जाएंगे तो इस तरह से गूगल काम करता है तो तो गूगल एक सर्च इंजन है जो कि हमारे द्वारा दर्ज की गई जानकारी को सही और तेजी से हमें बता देता है

 और यह दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजिन भी है दोस्तों दोस्तों गूगल यूजर को पब्लिक को और एडवरटाइजर को ध्यान में रखकर काम करता है यानी कि पब्लिक और एडवरटाइजर दोनों इसमें अच्छे से समझ आए इस तरह से गूगल काम करता है

 जो लोग गूगल पर कांटेक्ट डालते हैं यांकी लिखते हैं उन्हें ब्लॉगर या फिर पब्लिशर कहा जाता है अगर आप भी कोई चीज अगर आपको आती है और आप लोगों को सिखाते हो तो आप फिर ब्लॉगर हो या तो पब्लिशर हो या आप कांटेक्ट क्रिएटर हो और जब आप कुछ पढ़ते हैं तो बीच-बीच में आपको जो एडवर्टाइजमेंट आते हैं जैसे कि आपने बहुत बार गूगल में सर्च किया होगा

 और किसी वेबसाइट पर आप गए होगे तो उसमें आपको देखा होगा कि गूगल की एडवर्टाइजमेंट आपको तो होगी तो उन्हें एडवरटाइजर कहा जाता है और हम सब तो गूगल में सर्च करते हैं उन्हें यूजर कहा जाता है कि आप अगर गूगल पर सर्च कर रहे हो तो गूगल के लिए आप यूजर हो और अगर आप अपनी एडवर्टाइजमेंट गूगल में डाल रहे हो तो आप गूगल के लिए एडवरटाइजर हो तो इस तरह से गूगल काम करता है और यही गूगल है 


गूगल का फुल फॉर्म क्या होता है


  • Google Full Form In English - Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth 
  • गूगल का फुल फॉर्म इन हिंदी- ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ ओरिएंटेड ग्रुप लैंग्वेज ऑफ अर्थ 

 गूगल को किसने बनाया है और इसका मालिक कौन है


आप लोगों को पता नहीं होगा कि गूगल का मालिक कौन है तो इसके बारे में हम जान लेते हैं तो दोस्तों साल 1996 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के 2 स्टूडेंट्स ने एक गोल की स्थापना की थी याद रखें दोस्तों गूगल कि नहीं भूगोल की इनके पहले इसका नाम था भूगोल और इसका नाम लेरी पेज और सर्गी ब्रिन ने रखा था

 मतलब इन दोनों स्टूडेंट ने गूगल को बनाया था उस समय लेरी पेज और सर्गी ब्रिन  दोनों पीएचडी के स्टूडेंट थे और वह सर्च इंजन पर रिसर्च कर रहे थे  मार्केट में पहले से भी और सर्च इंजन यह वगैरा तो यह लोग सर्च इंजन पर रिसर्च कर रहे थे और सर्च इंजन के रिजल्ट को बेहतर बनाने के लिए ही इन्होंने गूगल को बनाया था 

इनकी भूगोल को और बाद में इसका नाम बदलकर इन लोगों ने भूगोल से गूगल रख दिया  उसके बाद साल 2004 में लेरी पेज और सर्गी ब्रिन ने गूगल को पब्लिक कंपनी बना दिया यानी कि अब गूगल का कोई इकलौता मालिक नहीं है

 बल्कि कई सारे शेरहोल्डर इनके मालिक है जिनके पास इन के शेयर है स्टॉक मार्केट में होता है कोई भी कंपनी होती है तो उनके शेरहोल्डर होते हैं कि आपने उस कंपनी के शेयर खरीदे हैं तो इस तरह से गूगल भी अब एक पब्लिक कंपनी है प्राइवेट कंपनी नहीं रही है 

इसके भी बहुत सारे शेरहोल्डर है तो पहले के मुकाबले काफी बेहतर साबित हुआ है और आज के समय में गूगल दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला सर्च इंजन  है गूगल के सारे प्रोडक्ट बाकी कंपनियों के मुकाबले बेहतर और बहुत ही शानदार होते हैं 

गूगल के कौन कौन से प्रोडक्ट है 


  • Google, Blogger, Youtube, Gmail, Chrome Browser
  • Google Map, Google Translate, Google Calendar
  • Google Photo, Google Play Store, Google Music
  • Google Hangout, Google news
  • Google Keep, Google book
  • Google Adsense, Google AdWord, Google Trend, Google Alert
  • Google Drive, Google Analytics, Google Pay, Google Docs
  • Android


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना Google Kya Hai - Google Ka Malik Kaun Hai - Google Ko Kisne Banaya Hai  में  हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे और अपने दोस्तों को जरूर बताये Google Ka Malik Kaun Hai के बारे में 


दोस्तों यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हमारे है हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये ताकि आपने वाले अपडेट में हम आपको इंफोमेटिवे चीज़े आपके साथ शेयर करते रहे  और हा अब तो आप जान गए होंगे गूगल को कैसे बनाया गया के बारे में 

 



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url