शेयर बाजार में कम से कम कितना निवेश कर सकते है, How Much Money Invest In Stock Market In Starting
हेलो दोस्तों स्वागत है क्या आप भी स्टॉक मार्किट में निवेश करना चाहते है लेकिन आप नए नए मार्किट में आये है और नहीं जानते शेयर बाजार में कम से कम कितना निवेश कर सकते है के बारे में तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए आपको आपके सवालों का जवाब मिल जायेगा
1 ) कम पैसों से आपको शुरू करना चाहिए
आप कोई भी बिजनेस शुरू करें तो आपको सबसे पहले कम पैसा लगाना चाहिए अगर आपको उसकी नॉलेज नहीं है तो तो दोस्तों आप बहुत ही कम राशि से शेयर बाजार में भी निवेश कर सकते हैं शेयर बाजार में कम से कम कितना निवेश आप कर सकते यह निवेश किए जाने वाली शेयर पर निर्भर करता है
अगर आप किसी ऐसे शेयरों को खरीदते हैं जिसकी कीमत सिर्फ ₹20 है और उसका ट्रेडिंग लॉट 1 है तो आप ₹20 आपको लगेंगे और साथ में जो ब्रोकरेज चार्जेस मिलाकर आपके पैसे लगेंगे उतना ही आपकी इन्वेस्टमेंट होगी आपकी निवेश की न्यूनतम राशि इसी बात पर निर्भर करेगी
कि जिस कंपनी का शेयर आपने खरीदना है या फिर आप खरीदना चाहते हैं उसके चालू बाजार में क्या कीमत है और उसका ट्रेडिंग लॉट कितने शहरों का है तो वहीं से आपका निवेश डिपेंड करेगा कि कितना आपको निवेश करना पड़ सकता है
2 ) शेयर की कीमत पर डिपेंड करता है
जैसे किसी शेयर की कीमत मान लीजिए बाजार में ₹1000 और ट्रेडिंग लॉट हुई एक ही है एक शेयर का तो आपकी निवेश की राशि होगी ₹1000 इसी प्रकार अगर आप एक ट्रेडिंग लॉट वाले शेर को इसका दाम ₹22000 है उसमें निवेश करना चाहते हैं तो आपकी निवेश की राशि होगी 22000 क्योंकि शेयर की कीमत है 22000 और लॉट भी उसका सिर्फ एक शेर का ही है क्योंकि शेरों खरीदने और बिक्री पर उनका ट्रेडिंग लॉट के अनुसार ट्रेड होती है
3 ) ट्रेडिंग लोड
ट्रेडिंग लोड किसी भी शेयर की निर्धारित संख्या होती है जिस पर उन शेयरों की खरीद बिक्री हो सकती है यानी कि हर कंपनी के शेयरों का ट्रेडिंग लोड पहले से ही निर्धारित होता है तो इतने नोट पर ही वह बिकेगी यह मैं फ्यूचर ऑप्शन की बात नहीं कर
फिलहाल शेयर का एक ही लोड होता है उस शेयरों की ट्रेडिंग उसे लॉट उसके गुणों में की जाती है डिलीट होने से पहले यानी कि जब कंप्यूटराइज नहीं था तो शेयरों की डिलीवरी सर्टिफिकेट के जरिए ही होती थी
4 ) कम कीमत वाले शेयर
दोस्तों अगर आप यह सोचकर निवेश करते हैं कि आप केवल कम कीमत वाले शेयर ही खरीदेंगे जिससे आपको कम निवेश करना पड़े तो केवल कम कीमत के आधार पर आप किसी शेयर में निवेश ना करें किसी भी शेयर की कीमत उसकी वर्तमान और भविष्य की ग्रोथ की संभावनाओं पर आधारित होती है
दोस्तों कम कीमत किसी भी शेयर में निवेश करने का आधार नहीं होता है उसके लिए आप उस कंपनी का भविष्य की संभावनाओं को जांच किए और उसके बाद उसमें निवेश कीजिए
5 ) ज्यादा कीमत वाले शेयर
दोस्तों शेयर बाजार में इस बात की भी संभावना है कि जिस शेयर को हम महंगा समझ रहे हैं उसमें ग्रोथ की संभावना भी ज्यादा होती है इसलिए हम केवल इसी कारण से किसी से को इग्नोर नहीं कर सकते
क्योंकि वह पहले से ज्यादा कीमत पर ट्रेड कर रहा है यानी कि पहले से ज्यादा महंगा है अगर उसमें अच्छा है तो और भी ज्यादा महंगा पड़ सकता है
6 ) शेयर की कीमत
आप कम कीमत देखकर कभी भी कोई शेर ना खरीदे दोस्तों अगर आप शेयर बाजार में नहीं आए तो पैनी शेयर कभी ना खरीदें पैनी शेयर की कीमत सबसे कम होती है मगर इनमें रिस्क सबसे ज्यादा होता है
शुरुआत में निवेश जानी मानी कंपनी से ही आपको करना चाहिए जिस कंपनी के बारे में आप जानते हो किसी साथी या ब्रोकर के कहने पैनी शेयर कभी पीना खरीदी है
किसी टिप्स प्रोवाइडर टिप्स मत लीजिए जब तक खुद को आपको अच्छे से समझ ना आए तब तक उस सब को इग्नोर कर दे और निवेश मत करें
7 ) शेयर की मजबूती
कीमत की बजाय आप शेयर के भविष्य की संभावनाओं को देखे जाने की उसका ईपीएस देखिए आप समझिए भविष्य की योजनाओं को आप समझ गए कंपनी कि पिछले सालों का रिकॉर्ड देखे कंपनी का कंपनी ने फास्ट में क्या किया हुआ है
यह ना सोचें कि शेयर बाजार में कम से कम कितना निवेश आप कर सकते हैं अपने लिए अच्छे भविष्य वाली कंपनी कोई निवेश के लिए चुने और चेतना आप निवेश करने की क्षमता रखते हैं उतना ही शेयर खरीदे
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको शेयर बाजार में कम से कम कितना निवेश कर सकते है, How Much Money Invest In Stock Market In Starting के बारे में बताया है यदि आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे आपका कोई सवाल या जवाब है हमें कमेंट जरूर करे
nice post brother
Thanks Brother To Give Good Feedback Also Read More Article