लोन लेने से पहले इन बातो का रखे ध्यान, How To Get Loan in Hindi Explained
पर्सनल लोन लेने का फैसला आप सोच समझ कर करना क्योंकि इस की ब्याज दरें काफी ऊंची होती है आमतौर पर लोग अपनी बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेते हैं वहीं बहुत से लोग लोन लेने से दौरान एजेंट के चक्कर में आकर लोन से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करने की कोशिश भी नहीं करते इस कारण से बाद में उन्हें काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है
पर्सनल लोन आपके अचानक पैसे की जरूरत होने पर मिल सकती है क्योंकि इसमें समय भी कम लगता है और तो दस्तावेज प्रक्रिया भी छोटी होती है पर्सनल लोन का विकल्प उसी हालत में ले अगर आपकी जरूरत है इंतजार नहीं कर सकती
लोन लेने से पहले इन बातो का रखे ध्यान, How To Get Loan in Hindi Explained
1 ) ब्याज दरों के बारे में पता जरूर करें
अगर आप पर्सनल लोन लेने जा रहे हैं तो पर्सनल लोन लेने का मन बनाने से पहले आप अलग-अलग बैंकों की ओर से दिए जाने वाले ब्याज दरों के बारे में पता जरूर करिए साथ ही
लोन लेने के लिए न सिर्फ ब्याज दर या EMI देखें बल्कि प्रोसेसिंग फीस डॉक्यूमेंटेशन चार्ज और लोन प्रीक्लोजर चार्जेस के बारे में भी आप सारी जानकारी जरूर लीजिए
2 ) पर्सनल लोन पर ब्याज दरें
दोस्तों सुरक्षित लोन विकल्प जैसे कि गोल्ड के बदले अगर आप लोन लेते हैं या कोई अन्य चीजों के तौर पर आप लोन लेते हैं तो उस पर ब्याज दर कम होती है इसलिए अगर ऐसा कोई विकल्प आपके लिए संभव है
तो उसका चयन करें आप ऐसा इसलिए करना चाहिए क्योंकि पर्सनल लोन पर ब्याज दरें काफी हाय होती है और अगर आप ऐसे ही सुरक्षित लोन लेते हैं तो आपको ब्याज दर कम मिलता है
3 ) सारे दस्तावेज ध्यान से देखे
पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले उसके संबंधित डॉक्यूमेंट को आप ध्यान से पढ़ें सुनिश्चित करें कि सभी नियम और शर्तें आप पूरी तरह से पढ़ चुके हैं साथ ही लोन लेते समय बताई गई नियम और शर्तों के अलावा और कोई औपचारिकता तो नहीं बाकी रह गई है
इस बात का भी ख्याल रखें उसका ध्यान रखें ज्यादातर समय एजेंट लोग लोन देते वक्त अपने सेल्स टारगेट को पूरा करने के चक्कर में ग्राहक को जरूरी जानकारियां नहीं दे पाते हैं इसलिए लोन लेते समय सारे दस्तावेज आप ध्यान से पढ़े ताकि आपको सब कुछ पता चल सके
4 ) अपनी जरूरतों को समझ कर लोन लीजिए
बहुत इंपॉर्टेंट चीज है दोस्तों अक्सर लोग जल्दबाजी में आकर ऐसी चीजों के भी खरीदी करने लेते हैं जिनकी उन्हें जरूरत भी नहीं होती है इसलिए वह या तो अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं
या फिर पर्सनल लोन ले लेते हैं याद रखें यह लोन आपके कैशफ्लो को कुछ सालों तक के लिए प्रभावित कर सकता है लेकिन साथ ही इस पर लगने वाले ब्याज दरें भी काफी ऊंची होगी
5 ) एग्जिट और क्लोज अच्छे से पढ़े
दोस्तों आप अपने व्यक्तिगत उद्देश्यों के आधार पर बैंक का चयन करें इसमें आप लंबी अवधि से लेकर कम प्रीक्लोजर चार्ज पर फोकस कर सकते कुछ बैंक पर्सनल लोन पर चेरो प्रीक्लोजर रिचार्ज ऑफर करते हैं जबकि कुछ बैंक लंबी अवधि का विकल्प देते हैं
अगर किसी स्थिति में 3 महीने बाद आप को बोनस मिलने वाला है क्या कोई पैसा आने वाला है और आप अपने पर्सनल लोन पर इसके कुछ हिस्से का पहले ही भुगतान कर सकते तो आप ऐसे बैंक का चयन करें जो आपसे प्रीपेमेंट या प्रीक्लोजर चार्ज नहीं ले रहा है तो आपके लिए बेस्ट होगा
6 ) अलग-अलग बैंकों की तुलना कीजिए
समय आता है कि आप अपनी जरूरत के आधार पर बैंकों के ऑफिस की तुलना करें पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले बैंक का चयन करें अलग-अलग बैंकों में पहले आवेदन कर उसके बाद बैंक का चयन करने
की रणनीति कभी ना बनाएं यह बहुत ही गलत चीज होती है इसलिए पहले आप अलग-अलग बैंकों की तुलना कर लीजिए उसके बाद लोन को अप्लाई कीजिए
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको लोन लेने से पहले इन बातो का रखे ध्यान, How To Get Loan in Hindi Explained बताया है जब हम लोन लेने जाते है चाहे वो बिज़नेस लोन हो पर्सनल लोन हो होम लोन हो या कोई सा भी लोन हो आपको हमारे द्वारा बताये गए पॉइंट जरूर पढ़ना ताकि आप इस झंझट सके