अपनी जमीन पर मोबाइल टावर कैसें लगवाये, How To Apply For Mobile Tower Installation In India [Hindi]

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट में जानगे मोबाइल टावर कैसे लगवाये और mobile tower lagane wali company, और कोण कोण सी कम्पनिया है mobile tower installation agencies है

 जो टावर इनस्टॉल करती आपके सारे सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिल जायेंगे हमने सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है ताकि आपको कोई दिखात ना हो दोस्तों टावर इंस्टाल के लिए बहुत से फ्रॉड हुए है इसलिए हम आपको सतर्क करेंगे कैसे आप इन फ्रॉड से बच सकते है  सही सलाह देंगे तो शुरू करते है 


अपनी जमीन पर मोबाइल टावर कैसें लगवाये, How To Apply For Mobile Tower Installation In India [Hindi]

तो हर कोई चाहता है कि कोई ऐसी कमाई शुरू हो जाए जिसमें बैठे-बिठाए अच्छे पैसे आ जाए इस प्रकार से अच्छी इनकम में से एक इनकम ऐसी है जो आपकी चाहतों को पूरा कर सकती है और वह है आपके मकान की छत पर या अपने खाली पड़े प्लांट पर या प्लॉट पर या किसी खेत पर मोबाइल कंपनी का टावर लगवा ले

 मोबाइल कंपनी इसके बदले आप को हर महीने एक मुफ्त मुफ्त और बड़ी रकम देती है आपने देखा भी होगा कि शहर हो या गांव हो जगह-जगह आपको मोबाइल कंपनियों के टावर मिल जाएंगे यह सभी लोग मोबाइल कंपनियों से अच्छी रकम ले रहे हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं 


मोबाइल टावर लगवाने के बारे में सोचें कि आपके मन में कुछ इस प्रकार के सवाल सबसे पहले आते हैं जैसे कि मोबाइल टावर लगवाने का प्रोसीजर क्या होता है

  •  मोबाइल टावर लगवाने के लिए कैसे किसी एजेंट से संपर्क किया जाता है?
  •  मोबाइल टावर लगवाने के लिए क्या नियम और क्या जरूरत होती है?
  •  मोबाइल टावर लगवाने के लिए आवेदन कहां और कैसे किया जाए?
  •  मोबाइल टावर लगवाने से कितनी इनकम हो सकती है?

 तो इन सभी का जवाब आपको यहां मिलेगा तो आपको और आपके मन में कोई सवाल थे तो मुझे कमेंट में जरूर बताएं


 मोबाइल टावर इंस्टॉलेशन के नाम पर धोखाधड़ी


 आपको बता दो मोबाइल के नाम पर धोखाधड़ी भी होती है तो आपको उनसे सावधान रहने की जरूरत है जैसे कि यदि आप मोबाइल टावर लगवाने की सोच रहे हैं तो आपको यह जानना भी आवश्यक है कि इस क्षेत्र में बहुत धोखाधड़ी हो रही है और आपको इन सब बातों से बचकर मोबाइल टावर के लिए आवेदन करना होगा 

देश में ऐसे बहुत सारे केस हो चुके हैं मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर लोगों को ठगा गया है मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले लोग आपको बड़ा लालच और भरोसा देते हैं और उसके बाद में आपसे टावर लगवाने से पहले एक बड़ी रकम मांग करते हैं और आपको नौकरी गाड़ी घोड़े और लंबे समय तक सीमित आय का लालच देते हैं

 आपके बगैर चाहे भी आपके पास ऐसे फोन कौन सी मेल या मोबाइल पर संदेश आते हैं इन पर आपको भरोसा नहीं करना चाहिए जिसमें आपको मोबाइल टावर लगाने और बड़ी कमाई दिलाने की बात की जाती है आप भी लालच में आ जाते हैं और ऐसे तोक बाज एजेंट को पैसा दे देते लेकिन देश में असंख्य लोगों के साथ ऐसी धोखाधड़ी हो चुकी है इसलिए आप ऐसे फोन कॉल से सावधान रहें और कोई भी रुपया उन लोगों को मत दीजिए 


मोबाइल टावर इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया क्या होती है


 सबसे जरूरी बात जो आपको पता होनी चाहिए वह यह है कि मोबाइल कंपनी खुद ही तय करती है कि उसे किस जगह पर मोबाइल टावर लगाना है आप उसे किसी मोबाइल कंपनी को कहकर अपने मोबाइल टावर नहीं लगा सकते टेलीकॉम कंपनी पहले से खुद से चेक करती है

 कि जिस एरिया में आप मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं उस एरिया में टेलीकॉम कंपनी के मोबाइल सिग्नल की कमजोर है या अगर कमजोर है तो टेलीकॉम कंपनी आपको एरिया में खुद ऐसी जगह तलाश करेगी जहां पर मोबाइल टावर लगाने से उस कंपनी के सिग्नल को बेहतर किया जा सके ताकि 

 उसके ग्राहक को अच्छी सुविधा मिलती रहेगी इसके लिए बहुत से दूसरी कंपनी है जो मोबाइल टावर इंस्टॉलेशन का पूरा जिम्मा लेती है और टेलीकॉम कंपनी आपके एरिया में टावर लगाने की जरूरत है यदि आप की जगह है जहां टीम को मालूम चलता है कि यहां टावर लगाना ठीक रहेगा

 तो यह कंपनी खुद आपसे संपर्क कर सकते हैं तो कंपनी टेलीकॉम कंपनी के लिए मोबाइल टावर लगाने का काम करती है उनकी वेबसाइट पर जाकर आप अपनी जगह जिस पर आप मोबाइल टावर लगाना चाहते हैं उसे लिफ्ट करा सकते हैं इन प्राइवेट कंपनी के पास आपका डाटा रहेगा 

यदि इनको कभी भी आपके एरिया में नेटवर्क फ्रेकवेन्सी जरूरत महसूस होगी तो आपसे संपर्क बना ही लेते हैं "आपको मोबाइल टावर लगवाने के लिए किसी को कोई रजिस्ट्रेशन फी कोई रिश्वत नहीं देनी" पड़ती उनकी वेबसाइट पर आप अपना डाटा अपलोड कर दीजिए आप की जमीन की डिटेल अपलोड कर दीजिए उन्हें आवश्यकता होगी तो यह आपको संपर्क कर लेंगे


 www.indushower.com


 इंडस टावर से ऐसी प्राइवेट कंपनी है जो देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के मोबाइल टावर की देखरेख और इंस्टॉलेशन का काम करते हैं इस वेबसाइट पर जाकर आप अपनी डिटेल अपलोड कर सकते हैं यानी कि आपके जमीन की डिटेल आप अपलोड कर सकते हैं तो उन्हें जब भी जरूरत होगी वह आपको कांटेक्ट कर लेंगे इसके अलावा भी और भी ऐसे ही प्राइवेट कंपनी आए जैसे कि 


  • Indush
  • Bharti-infratel
  • ATC
  • Viom
  • Hexacom
  • Gtl
  • Ritl

मोबाइल टावर के लिए आवेदन कैसे करे?


दोस्तों मोबाइल टावर के लिए आवेदन करने के लिए कंपनियों के वेबसाइट पर जाकर आप अपनी और अपनी प्रॉपर्टी की डिटेल अपलोड कर सकते हैं यह आपको द्वारा दी गई जानकारी की समीक्षा करेंगे और यदि आवश्यक हुआ तो आपसे संपर्क करेंगे

 यदि आप लोग टावर का इनस्टॉल करवाना चाहते है मोबाइल टावर के लिए आवेदन करने की ऑफिसियल वेबसाइट दी गयी है 

मोबाइल टावर लगवाने के लिए इन Website पर अपनी फॉर्म भरे

http://www.industowers.com/landowners...​

http://www.atctower.in/en/site-owners.


मोबाइल टावर से आप कितना कमा सकते हैं?


बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जैसे वोडाफोन एयरटेल रिलायंस रिलायंस जिओ आदि हर महीने एक आकर्षक राशि का भुगतान करती है और यह आप की प्रॉपर्टी की लोकेशन की महत्वता पर निर्भर करता है कि टेलिकॉम कंपनियां आपको इतनी आवश्यकता के हिसाब से आपको रकम दे सकती है

 यदि उन्हें लगता है कि आप की प्रॉपर्टी उनकी नजरों में आ जाती है तो वह आपको हर महीने एक बड़ी राशि देने में बिल्कुल संकोच नहीं करेंगे और आपको आकर्षक राशि का भुगतान करती है आप उनके साथ मोलभाव भी कर सकते हैं आपको अपनी प्रॉपर्टी का किराया आप की लोकेशन प्रॉपर्टी के भाव के अनुसार मिलता है

 फिर भी आप को कम से कम हर महीना 10,000 से लेकर ₹100000 तक प्रति महीना किराया दिया जा सकता है और यह आपके मोलभाव पर भी निर्भर करता है

 

निष्कर्ष


दोस्तों इस पोस्ट में आपने समजा कैसे आप  अपनी जमीन पर मोबाइल टावर कैसें लगवा सकते है  जब भी कोई आपके पास मोबाइल टावर लगवाने के लिए फ़ोन आता है और आपके सिक्योरिटी के लिए पैसे मांगता है फौरन उसकी रिपोर्ट करे 

अपनी पर्सनल चीज़े भी शेयर ना करे दोस्तों जब कंपनी का फ़ोन आता है तो वो आपको किसी पैसे से रेलेटेड बात नहीं  करता है ये सारी चीज़े कंपनी ही करती है दोस्तों लालच के चक्केर में कोई जल्द फैसला ना ले 

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी  जरूर करे यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url