प्रॉपर्टी डीलर कैसे बने - How To Become Property Dealer In India

Real Estate Agent Business दुनिया के सबसे बड़ा बिजनेसों में गिना जाता है दोस्तों क्या आप लोग जानते है अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीयपति डोनॉल्ट ट्रम्प Real Estate Business  में माहिर थे दोस्तों प्रॉपर्टी डीलर क्या होता है और कैसे बनते है इस पोस्ट में में आपको सम्पूर्ण जरुरी जानकारी देने वाला हु इसलिए इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े 


प्रॉपर्टी डीलर कैसे बने - How To Become Property Dealer In India


 प्रॉपर्टी डीलर क्या होता है


 प्रॉपर्टी डीलर को एक रियल इस्टेट एजेंट भी कहा जाता है आम भाषा में एक प्रॉपर्टी डीलर का काम होता है प्रॉपर्टी बेचने वाले और खरीदने वाले के बीच डील कर आना और उस डील को अंजाम तक पहुंचाना कुछ प्रॉपर्टी डीलर अच्छी और सच्ची डील मिलने पर खुद भी प्रॉपर्टी खरीद लेते हैं


 और बाद में उसे उच्च दाम में यानी कि ज्यादा दामों पर बेचकर अपनी कमाई भी करते हैं दोस्तों प्रॉपर्टी डीलर   कमाई करने वाला व्यवसाय भी बेहद कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है क्योंकि प्रॉपर्टी डीलर बनकर आपको किसी और की प्रॉपर्टी किसी दूसरे को बेचनी होती 

आपको खुद खरीदने नहीं होती और बीच में कमीशन से आप अपनी कमाई कर सकते इसलिए यह सबसे सस्ता बिजनेस है अगर आप करना चाहो तो उसका प्लॉट या मकान कीमती होते हैं इसलिए महीने में केवल एक डील भी प्रॉपर्टी डीलर की अच्छी खासी कमाई करवा सकती है

 अपने कमीशन से रियल इस्टेट एजेंट बनकर आप कभी-कभी व्यक्ति 1 महीने में पूरी साल तक की कमाई भी कर सकता है इसकी पावर होती है दोस्तों आमतौर पर जमीन प्लॉट और मकान बेचने और खरीदने वाले के लिए बीच में समझौता करने वाले व्यक्ति को ही प्रॉपर्टी डीलर कहा जाता है

 प्रॉपर्टी डीलर कैसे बने?


 भारत में प्रॉपर्टी डीलर बनना आसान है इसके पहले किसी प्रकार का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं होता था लेकिन अब रेरा (RERA) यानी कि रजिस्टर कराना अनिवार्य हो गया है दोस्तों जहां पहले से किसी व्यक्ति ने 25 या 50 डील  का समझौता कराया है तो वह प्रॉपर्टी डीलर कहलाने लगता था 

लेकिन अब हर राज्य में रेरा के साथ इस रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया गया है और केवल वही लोग प्रॉपर्टी डीलिंग बिजनेस कर सकेंगे जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है

 प्रॉपर्टी डीलर कोई भी व्यक्ति बन सकता है लेकिन लाइसेंस के लिए या अपने आप को रजिस्टर्ड रियल एस्टेट एजेंट बनने के लिए आपको सबसे पहले ध्यान रखना चाहिए कि आप ऐसे व्यवसाय से जुड़ने जा रहे हैं इसे व्यवसाय में लोग अपने का विश्वास नहीं करते कि लोग अपनों का भी विश्वास नहीं करते यानी कि यह व्यवसाय जमीन मकान प्लॉट से जुड़ा हुआ है

 इसलिए इसमें ग्राहकों को विश्वास में लाने का एक अहम मुद्दा होता है क्योंकि जमीन जायदाद के मामले में तो लोग अपनों का भी विश्वास नहीं करते इसलिए आपको तय करना होगा कि आप पर लोग विश्वास क्यों करेंगे उसके बाद दोस्तों प्रॉपर्टी डीलर बनने वाले व्यक्ति को बात करने में माहिर होना चाहिए और उसके साथ प्रभावशाली होना चाहिए 

 क्योंकि आपकी कही हुई बात पर ग्राहक विश्वास कर सके और अपनी उम्र भर की मेहनत की कमाई से वह   जगह जमीन मकान और प्लाट खरीद सके इसलिए अगर आपको लोगों से जान पहचान बढ़ाने में रुचि है तो आप इसमें आगे बढ़ सकते हो 


 रजिस्ट्रेशन कैसे करें 


 हर राज्य की अपनी अलग अलग रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (RERA ) इसलिए आपको जिस राज्य में प्रॉपर्टी डीलर बनना चाहते हो उस राज्य द्वारा उनके निर्धारित नियमों का पालन करना भी जरूरी है तो अपने आप को रियल स्टेट एजेंट के तौर पर रजिस्टर्ड करने के लिए आपको उस राज्य की रेरा वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है 

मान लीजिए कि आवेदन करने वाला गुजरात राज्य से है तो वह गूगल पर सर्च करेगा कि गुजरात और उसके बाद में लिख देगा RERA  (gujarat rera.gov.in) और जो भी सरकार की वेबसाइट आती है उस पर क्लिक करके उन सभी निर्देशों का पालन करके Real Estate Agent Business रजिस्टर कर सकता है 

 इसके बाद दोस्तों वह रजिस्ट्रेशन रियल एस्टेट एजेंट बनने का आवेदन कर सकता है इस प्रकार से दूर राज्यों से संबंधित व्यक्ति भी राज्य के नाम के आगे शब्द का इस्तेमाल करके गूगल पर सर्च कर सकता है जैसे अगर आप यूपी में रहते हो तो Up rera.gov.in सर्च करना होगा और आप ऑनलाइन रजिस्टर करने  बाद बिज़नेस कर सकते है 


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया है प्रॉपर्टी डीलर या रियल स्टेट किसे कहते है और आप कैसे प्रॉपर्टी डीलर बन सकते है यदि आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे आपका कोई सवाल  सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये 

Next Post Previous Post
1 Comments
  • Rahul Patel
    Rahul Patel September 13, 2021 at 12:33 PM

    Best Real Estate Companies in Vastral Ahmedabad
    Real Estate Consulting Firms in Ahmedabad
    Best Property Dealer in Ahmedabad
    Top Real Estate Companies in Vastral Ahmedabad
    Best Real Estate Consultants in Ahmedabad
    Find complete details about the Best Real Estate Companies in Vastral Ahmedabad,Real Estate Consulting Firms in Ahmedabad,Best Property Dealer in Ahmedabad,Top Real Estate Companies in Vastral Ahmedabad,Best Real Estate Consultants in Ahmedabad,Construction Companies and Property Builders in Ahmedabad at RV Space Management. Get complete details of real estate at RV Space.

Add Comment
comment url