वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए - How to Earn money with Website In Hindi
हर वो आदमी जिसके पास कंप्यूटर की थोड़ी बहुत बेसिक इनफार्मेशन भी है और थोड़ा बहुत टाइपिंग भी उसे आती है तो वह घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकता है खुद की वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते हैं कुछ वक्त पहले इंटरनेट से पैसा कमाना बहुत ही मुश्किल था क्योंकि उस वक्त इसके बारे में जानकारी बहुत ही कम थी मगर आज आपको नेट पर इसके बारे में हजारों आर्टिकल ऑन टॉपिक और post मिल जाएंगे जिनमें बताया है कि ऑनलाइन आप पैसे कैसे कमा सकते हैं
इंटरनेट पर Money Earn करने के लिए हजार से भी ज्यादा रास्ता है आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं अगर दोस्तों ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आपको कोई भी क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ती है कोई भी मैन वुमन गर्ल्स ब्वॉय स्टूडेंट वर्कर हाउसवाइफ कोई भी यह बिजनेस कर सकता है बस आपके पास लगन मेहनत और कुछ अलग करने का जुनून होना चाहिए
वेबसाइट कैसे बनाएं
खुद की वेबसाइट बनाने के लिए आपको PROGRAMMING LANGUAGE, जैसे कि HTML, CSS,JAVA SCRIPTS, PHP, CODING वगैरा की कोडिंग आनी चाहिए अगर आपको किसी चीज की coding नहीं आती है तो भी आपके पास दो ऑप्शन बचते हैं
Create Website - किसी डेवलपर से साइट बनवाये
Create Blog - वर्डप्रेस और ब्लॉग्गिंग से आप बिना कोडिंग की हेल्प से साइट बना सकते है
अगर आपके पास पैसे नहीं है और इन्वेस्ट आप नहीं करना चाहते तो आप बिना एक भी पैसा लगाए हुए भी अपनी वेबसाइट बना सकते हैं हा यह बहुत अच्छी बात इसके लिए आप blogger.com पर जाइए अपनी साइट का नाम और यूआरएल टाइप करें blogger.com पर जाने के लिए आपसे जीमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी तो
आपकी जीमेल आईडी होनी चाहिए टाइप करने के कुछ ही समय बाद आपका वेबसाइट बन जाएगी जिस यूआरएल का आपने नाम दिया है आप किसी भी यूआरएल का नाम डालिए अगर वह अवेलेबल होगा तो आपको यूआरएल मिल जाएगा
डोमेन नेम आप को अलॉट कर दिया जाएगा ब्लॉगर की तरफ से या पीछे blogspot.com लगा हुआ आएगा ब्लॉगर गूगल की एक सर्विस है जो अपने यूजर को फ्री वेबसाइट बनाने की सर्विस प्रोवाइड करती है दोस्तों जब आप खुद की वेबसाइट या बना लोगे
उसके बाद आपको उसे अच्छे से डिजाइन करना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस पसंद करें इसके लिए आप अच्छे ब्लॉग टेम्पलेट यूज कर सकते हो जो भी आपको फ्री में मिल जाएगी गूगल से
अच्छा टॉपिक चुने
जब आप अपने साइट को क्रिएट कर लेंगे तो आपको यह तय करना है कि आपको साइट पर किस टॉपिक पर लिखना है दोस्तों वेबसाइट ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए बहुत सारे टॉपिक्स होते हैं ऐसे की HEALTH, SUCESS, HOLIDAYS, SPORTS, NEWS, MOVIES, GENERAL KNOWLADG, EDUCTION,
एग्जांपल के लिए यह सारे मैंने आपको बताएं और भी बहुत सारे टॉपिक होते हैं लेकिन आप उसी टॉपिक को सेलेक्ट करें जिसके बारे में आपको नॉलेज हो और जिसमें आपको इंटरेस्ट हो क्योंकि जिस काम में आप की लगन होगी उसे आप दूसरे कामों से ज्यादा अच्छे से कर सकते हो
अपना टारगेट सेट करे
टॉपिक सेलेक्ट करने के बाद आपको टारगेट सेट करना है कि आपको कितने टाइम में और क्या-क्या करना है किन-किन लोगों से आपको मिलना है और कैसे आर्टिकल आपको लिखने है यह सब पूरा प्लान आपके पास होना चाहिए
टारगेट सेट करने से आप बेटर बिजनेस कर सकेंगे और इसमें टाइम भी कम लगता है क्योंकि बिना सोचे समझे किए गए किसी भी काम में सफलता बहुत ही कम मिलती है इसलिए सोच समझकर ही स्टार्ट करना चाहिए
उसके बाद आपने जो टॉपिक सेलेक्ट किया है उसे फील्ड में विपक्ष कौन कौन है उसको देखें कि आपके कंपीटीटर्स कौन है और उसी हिसाब से अपना प्लान बनाए आपको किस तरह काम करके उनसे आगे निकलना है यह सोचिए अगर आप चाहो तो इसके लिए अपनी छोटी या बड़ी कोई एक टीम बनाकर काम कर सकते हो
Content And Talent
CONTENT यानी कि आर्टिकल जो पेपर न्यूज़पेपर नेम जो आर्टिकल पढ़ते हैं उसमें कांटेक्ट क्या होता है आप अपनी वेबसाइट पर क्या ऑनलाइन कांटेक्ट लोगों को दे सकते हैं यह आपको सोचना पड़ेगा दोस्तों वेबसाइट बनाने और उसके लिए टॉपिक सेलेक्ट करने के बाद टारगेट सेट करने के बाद आपको पोस्ट कांटेक्ट राइट करना है
कांटेक्ट राइट करने से पहले यह ध्यान रखें कि आप जितना अच्छा लिखोगे लोग आपको और आपकी साइट को उतना ही ज्यादा पसंद करेंगे इसके लिए आपको दूसरों से अच्छा और अलग लिखना है ताकि आपकी साइट को पढ़ने वाले ज्यादा हो सके
Quality Content
यूनिक और क्वालिटी कांटेक्ट लिखे ताकि ज्यादा से ज्यादा विजिटर लाइक करें आपको अगर आप दूसरों की कॉपी पेस्ट इन करोगे या फिर कॉन्टेक्ट कही से कॉपी भी करोगे या यूजलेस कांटेक्ट आप लिख दोगे तो
आपकी साइट पर कोई दोबारा विजिट करना नहीं चाहेगा और लॉन्ग कंटेंट और लो क्वालिटी लिखने से बचे इसलिए लो क्वालिटी कांटेक्ट लिखने के बजाय आप एक हाई क्वालिटी पोस्ट लिखें
Write for users
आपकी साइट पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा आप उतने ही ज्यादा कामयाब होंगे तो सबसे पहले विजिटर का ख्याल रखे और ऐसे पोस्ट कांटेक्ट लिखे जो आपके विजिटर यानी कि आपकी ऑडियंस को इजीली और आसानी से समझ आ सके
अपने मन से नहीं आपको सामने वाले के मन से अपना पोस्ट लिखना है आपको ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट मिले इसलिए दोस्तों आपकी साइट पर कितना ट्रैफिक होगा यह आपके कांटेक्ट पर ही डिपेंड करता है
Online Traffic Search
आपकी साइट पर जितना ट्राफिक होगा उतना ही ज्यादा आपको पैसा मिलेगा तो ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए बहुत सारे ऑनलाइन तरीके हैं अगर आप गूगल में सर्च करोगे की वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं तो आपको इस बारे में बहुत सारे रिजल्ट मिल जाएंगे फिर भी मैं आपको यहां पर कुछ तरीके है जो बता रहा हूं
SEO सर्च इंजिन
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन - सर्च इंजिन वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने का सबसे फर्स्ट और बेस्ट तरीका है क्योंकि सर्च इंजिन से आपको एक बार नहीं बल्कि डेली ट्रैफिक मिलता रहता है बस इसके लिए आपकी साइट को गूगल में टॉप रैंक पर आना जरूरी है
इसके लिए आप SEO कर सकते हैं आपकी साइट गूगल में टॉप 10 में कैसे आएगी और सर्च इंजन से ट्रैफिक कैसे मिलेगा इसके लिए आप SEO TUTORIAL पढ़े और कहीं भी बहुत सारे वीडियो भी SEO कि उसे देखें ताकि आपको ज्यादा नॉलेज मिलेंगे नॉलेज मिलेंगे तो आप अपने काम अच्छे से कर पाओगे
SOCIAL MEDIA
सोशल मीडिया साइट से भी आप ट्रैफिक ले सकते हो दोस्तों सोशल मीडिया जैसे कि ट्विटर गूगल प्लस पर आप अपने फ्रेंड फैमिली मेंबर इन सब से जुड़े होते हैं एक दूसरे से बात करते रहते हैं
आप चाहे तो सोशल मीडिया की हेल्प से अपनी वेबसाइट के बारे में भी लोगों को बताकर अपनी साइट का प्रमोशन करवा सकते हो ट्राफिक ले सकते कि बहुत सपने देखे होते हैं वह अपनी वेबसाइट का पोस्ट डालते रहते हैं
ADVERTISEMENT
अगर आप अपनी साइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए पैसे खर्च कर सकते हैं तो आप गूगल ऐडसेंस एडवर्ड या फेसबुक ADS वगैरा का सहारा लेकर एडवरटाइजिंग प्रोग्राम के थ्रू अपनी साइट पर ट्रैफिक भी ला सकते लेकिन इसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे
REFERRAL LINK AND LINKING
रेफरल लिंक और लिंकिंग से भी आप अपनी वेबसाइट का ट्राफिक बढ़ा सकते हैं यह कैसे करेंगे तो दोस्तों आप दूसरी वेबसाइट में अपनी साइड के पेजेस के लिंक करवा कर अपनी साइट पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं
जैसे कि मान लीजिए आपका कोई एक पोस्ट गूगल मेरे हो चुका है और उस पर ज्यादा ट्राफिक आता है तो उस पोस्ट में आप अपने दूसरे पोस्ट के लिंक पर शेयर करें ताकि लोग उन पोस्ट को भी पढ़ सके
OFFLINE TRAFFIC SOURCE
दोस्तों ऑनलाइन ट्राफिक बढ़ाने के साथ-साथ आपको ऑफलाइन भी अपनी साइट का प्रमोशन करना होगा ताकि आपकी साइट के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके इसके लिए आपको कुछ तरीके बताता हूं जिसे आप लोग कर सकते हैं
दोस्तों अपने फ्रेंड्स को अपनी साइट के बारे में बताइए उन्हें उनके दोस्तों को बताने के लिए कहिए यह सबसे आसान तरीका है व्हाट्सएप पर लोग को शेयर किया करे
अपनी वेबसाइट को अपने स्कूल या कॉलेज में जाकर स्टूडेंट को अपनी वेबसाइट के बारे में बताइए और उन को वेबसाइट खोलने के लिए कहे आपकी वेबसाइट थोड़ा-बहुत ट्रैफिक का कहां से भी ले सकते हैं
उसके बाद अपनी साइड के प्रिंटेड बनाकर आप तो फ्लेक्स में लगा सकते हैं यह सब तभी काम करेगा दोस्तों अगर आप की वेबसाइट है और आप उसे लॉन्ग टर्म के लिए सोच रहे हैं
अपने लोकल न्यूज़पेपर कोई भी और न्यूज़ पेपर से अपनी साइट के बारे में न्यूज़ आप डलवा सकते हैं उसके बाद अपने एरिया में या जहां तक आप मैनेज कर सके रखे और लोगों को अपनी साइट के बारे में बताएं और आपकी साइट किस बारे में है लोगों को क्या हेल्प कर सकती है उसके बारे में भी जरूर बताएं आपका ट्राफिक करके आप ऑफलाइन भी ले सकते हैं
EARNINGS
सबसे मेन चीज की अर्निंग वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए तो इसमें सबसे बड़ा रोल है अर्निंग का दोस्तों जब कोई पैसा मिलेगा तो ही काम करेगा वरना क्यों काम करेगा तो दोस्तों इंटरनेट पर बहुत से ऐसी कंपनी है जो आपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करने के लिए वेबसाइट के जो मालिक होते हैं और ब्लॉगर के जो मालिक होते हैं उनको कमीशन देती है यह हमें दो तरीके से पैसा देती है तो पहला तरीका है-
PPC (PAY PAR CLICK) जब कोई आपकी वेबसाइट से एडवर्टाइज की साइट पर विजिट करता है तो उसके लिए आपको कुछ कमीशन मिलता है यह कमीशन एडवरटाइजर की तय की गई है रेट पर डिपेंड करता है
PAY PAR SELL (PPS) इसमें जब कोई यूज़र आपके साइड के थ्रू एडवरटाइजिंग साइट पर जाता है और वहां से प्रोडक्ट कोई खरीदता है तो आपको उसका इस पर कुछ पर्सेंट कमीशन मिलता है या नहीं इसके मुताबिक सिर्फ प्रोडक्ट सेल होने पर ही आपको अर्निंग होगी देखने पर नहीं होगी
अब एडवरटाइजिंग ADS की बात करें तो दोस्तों यह PPC कर काम करते हैं ऐड देखने या एड्स पर क्लिक करने के पैसे देती है बट इसके लिए आपको हर एक कंपनी से अलग-अलग बात करने की कोई जरूरत नहीं है इंटरनेट पर कुछ ऐसी सर्विस अवेलेबल है जो बहुत सारी कंपनी से डील कर आपको सभी कंपनी के ऐड प्रोवाइड करते हैं
- GOOGLE ADSENSE
- MEDIA.NET
- ADNOW
- CHITIKA
- BIDVERTISER
और भी ऐड नेटवर्क है जिनका परमोशन करके अपनी वेबसाइट के थ्रो आप अच्छा पैसा कमा सकते है लेकिन जो ऐड नेटवर्कजो आपको सबसे ज्यादा पैसा देता है इन सब में गूगल ऐडसेंस सबसे बेहतर है जो कि मैंने आपको पहले ही बताया
क्योंकि यह दूसरे सभी एडवर्टाइज प्रोग्राम से ज्यादा कमीशन देने वाला नेटवर्क है गूगल को एडवरटाइजर जो भी कमीशन देते हैं वह उसमें से 60% अपने पब्लिकसर यानी कि हमें दे देती है और बाकी अपने पास रख लेती है गूगल बहुत ट्रस्टेड कंपनी भी है
दोस्तों आप आंख बंद करके भी इसके ऊपर ट्रस्ट कर सकते हो अगर आप सही काम कर रहे हो तो अगर आप गलत काम करोगे तो यह आपको बंद भी कर देंगे आपको बस इसके लिए एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद एडसेंस से आपको ऐड कोड मिलेगा जो
आपको अपनी साइट पर लगाना है उसके बाद आपकी साइट पर आपके कांटेक्ट से रिलेटेड कंपनी के ऐड तो होंगे और जब कोई उन पर क्लिक करेगा तो आपकी वहां से अर्निंग भी स्टार्ट होगी
AFFILIATE MARKETING
जब कोई हमारी साइट से उनकी साइट (ECOMMEROS SITES ) पर जाता है और प्रोडक्ट कोई बाय करता है तो हमें उस प्रोडक्ट के जो प्राइज होता है उस पर कुछ पर्सेंट के हिसाब से जो भी उसका कमीशन है वह हमको मिल जाता है तो उसको इसका सबसे अच्छा फायदा यह है
कि आपको किसी और को कमीशन देने की कोई जरूरत नहीं है जैसे आप एडसेंस यूज़ करोगे तो आपको सिर्फ 60% ही मिलेगा बाकी गूगल अपने पास रखिएगाजबकि एफिलिएट मार्केट में आपको मिलने वाले कमीशन का हंड्रेड पर्सेंट आपको ही मिलेगा इसलिए इसे आप ज्यादा नहीं कर सकते हैं
और सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपनी साइट पर दोनों एक साथ ही यूज कर सकते हैं (ऐडसेंस और एफिलिएट )और दोनों से आप पैसे कमा सकते हैं दोस्तों आपके मन में यह सवाल भी होगा कि आपके विजिटर एडवरटाइजर की साइट पर क्यों जाएंगे और उनके प्रोडक्ट को BUY क्यों करेंगे तो मैं आपको बता दूं कि
आप अपनी साइड में एडवरटाइजर के लिए दिए गए बैनर इमेज और डिस्प्ले यूज करें ताकि उनके आपके हिसाब से उसकी साइड पर जाएंगे और वहां से प्रोडक्ट भी ऐड कर लेंगे आप चाहे तो एक प्रोग्राम के प्रोडक्ट के ऊपर आर्टिकल लिख सकते हैं
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए - How to Earn money with Website In Hindi के बारे में बताया है यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि जो लोग बेरोजगार है वह ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर पैसा कमा सके