IFSC Code क्या है और कैसे पता करते है ?
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका क्या आप भी IFSC के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े चलिए शुरू करते है IFSC Code क्या है और कैसे पता कैसे करते है ? के बारे में
IFSC Code क्या है (What is IFSC Code in Hindi)
IFSC कोड एक ऐसे सर्विसेज जिसका यूज ONLY बैंक के ट्रांजैक्शन के लिए ही होता है IFSC Code की फुल फॉर्म होती है (इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड) का फुल फॉर्म होता है IFSC Code 11 डिजिट का होता है और यह कोड किसी भी बैंक और BRANCH की पहचान करने के लिए होता है
एग्जांपल के तौर पर
ऐसे के आप किसी स्टेट का फॉर्म फिल अप करते हो आप को सबसे एंड में आपको उस फोन को भेजने के लिए एड्रेस की जरूरत पड़ती है और उस चिट्ठी के पिन कोड की जरूरत पड़ती है तो वैसे ही आप किसी भी बैंक में आप पैसे ट्रांसफर करते हो तो आपको IFSC Code की जरूरत पड़ती है
IFSC Code से आपके अकाउंट में ही पैसे आ जाते हैं और हर बैंक का IFSC Code सिस्टम होता है और यह भी जरूरी नहीं है कि एक नाम के चार बैंक हो और उनका IFSC Code सैम हो ऐसा नहीं होता है
अगर आप की सिटी में एक नाम के चार बैंक ही तो IFSC Code भी चार होंगे डिफरेंट तरह के IFSC Code का यूज NEFT, RTGS और IMP की सुविधा के लिए किया जाता है
नेफ्ट (NEFT) क्या है
नेफ्ट का फूल फॉर्म (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) यानी कि एनईएफटी किसी भी कंपनी व्यक्ति और कॉरपोरेट द्वारा अपने बैंक के खाते से इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम इंटरनेट द्वारा किसी भी व्यक्ति का फॉर्म या कंपनी के किसी भी बैंक अकाउंट में बैलेंस ट्रांसफर करने की एक सुविधा है
आरटीजीएस (RTGS) क्या है
आरटीजीएस पैसा ट्रांसफर करवाने के लिए सबसे तेज और फास्ट सिस्टम है इसमें एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करना उसी टाइम में लगभग हो जाता है और यह सिस्टम बैंक द्वारा की जाती है आरटीजीएस की अधिक जानकारी के लिए आप अपने बैंक से कांटेक्ट कर सकते हैं
आई एम पी (IMP)क्या होता है
एक ऐसी सर्विस है जिसका यूज मोबाइल से होता है आई एम पी के जरिए तुरंत भुगतान होता है इसको मोबाइल इंटरनेट बैंक के नाम से भी जाना जाता है इस सेवा के जरिए आप अपने अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे मोबाइल फोन के माध्यम से ट्रांसफर करा सकते
IFSC Code कैसे पता करे
दोस्तों आपको ये पता चल गया होगा की ये IFSC code हमें क्यूँ चाहिए तो वैसे आप 3 तरीकों से इस भी इस code को निकाल कर सकते हो.
ऑनलाइन Website से गूगल में सर्च करे
आपके Account खाते से IFSC कोड होता है
आपकी Check Book से भी IFSC कोड निकाल सकते है
दोस्तों निकालना बहुत ही आसान है आपको बीएस गूगल में नाम सर्च करना है गूगल आपको डिरेक्टस बैंक की सारी इनफार्मेशन मिल जाएगी
और अगर आपको IFSC कोड नहीं मिलता तो आप यहां क्लिक करके भी IFSC किसी भी बैंक जान सकते है