सरिया का बिज़नेस एजेंसी लेकर कैसे शुरू करे,Iron Rods Business in India 2021, TMT Bars Wholesale Business

हेलो दोस्तों  हम बात करेंगे सरिए के बिजनेस के बारे में  अगर सरिया का बिजनेस खोलना चाहते हैं तो उसमें कितना इनवेस्टमेंट लगेगा आपको कहां से सरिया लेना और आपको उसमें कैसे बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े  यह तो चलिए दोस्तों  शुरू करते हैं 


सरिया का बिज़नेस एजेंसी लेकर कैसे शुरू करे,Iron Rods Business in India 2021, TMT Bars Wholesale Businessसरिया का बिज़नेस एजेंसी लेकर कैसे शुरू करे,Iron Rods Business in India 2021, TMT Bars Wholesale Business


तो दोस्तों कुछ फेमस कंपनियां हैं जिनसे आप सरिया खरीद के भी बहुत ही ज्यादा फेमस  हैं जैसे की कंपनी आते हैं

1 )  टाटा टिस्कोन

2 )  सुपर शक्ति

3 ) पैंथर

4 ) कामधेनु Group

5 ) जेएसडब्ल्यू स्टील 

6 ) एस्सार


 ऐसे कुछ कंपनियां हैं जो कि फेमस कंपनियां जो के सरिया बनाते हैं अगर आप इनसे सरिया लेते हैं तो आपको कस्टमर भी मिल जाता क्युके  कस्टमर को थोड़ा विश्वास रहता है  उनके सरिये पर 


 सरिया का बिजनेस कैसे शुरू करे 


सरिये का बिज़नेस आप 3 तरीको से कर सकते है 

1) Dealership And Distributorship

2) Stock Form Small Brands 

3) Wholesale



 डीलरशिप जो कि आपको कंपनी की डीलरशिप डिस्ट्रीब्यूटरशिप ले कर सकते हैं या दूसरा ऑप्शन आता है छोटी ब्रांड से एक माल ले सकते हैं जैसे आपके आसपास के शहरों में आपके शहर में कोई मिलेगी सरिया की झांकी में सरिया बनता होगा तो वहां से भी आप ले सकते हैं  यदि आपके तरफ होलसेल है तो आप वो भी खरीद सकते है  उससे भी आप स्टॉक ले ले सकते हैं अब बात आती है कि

 आवश्यकता रिक्वायरमेंट को किन-किन चीजों की पड़ेगी 

1) स्टोर / गोदाम 

2 ) स्टॉक 

3 ) कटिंग मशीन 

4 ) GST नंबर 

5 ) फर्म कम्पनी रजिस्टर 

6 ) स्टाफ 


स्टोर / गोदाम - आपको अपना माल रखने के लिए गोदाम की जरूरत पड़ेगी आप की शॉप का लोकेशन ऐसा होना चाइये जहा लोडिंग वहां आसानी से आ जा सके क्युके आपके लिए ये और भी आसान हो जायेगा अपने बिज़नेस के लिए आपको मार्केटिंग एडवरटाइजिंग करनी पड़ेगी ताकि आपकी शॉप अच्छे से चले 


 स्टॉक - दोस्तों अपने हिसाब में गोदाम में स्टॉक रखे जब भी लोहे का भाव कम रहे तब आपको माल भरवा लेना चाहिए ताकि आपको फायदा हो सके आज कल वैसे भी सरिये की बहुत जरूरत होती है 


 कटिंग मशीन -  लोहे के वजन और लोहे को काटने के लिए आपके पास कटाई मशीन भी होनी चाइये ताकि लोहे को नाप टोल कर सरिये की राड को काटा जा सके 

GST नंबर - दोस्तों आपके पास GST नंबर भी होना चाइये 

फर्म कम्पनी रजिस्टर - फॉर्म या कंपनी  रजिस्ट्रेशन करवाए  क्योंकि जब भी आप मॉल उठाएंगे तो इस काम का बहुत जरूरत पड़ेगी 

स्टाफ -आपको एक स्टाफ होना बहुत जरूरी आप 2 भी रख सकते हैं दो भी रख सकते हैं आपके ऊपर डिपेंड करता है लेकिन बहुत जरूरी है क्योंकि आपको सरिया उठाकर में इसका जरूरत पड़ती है


इन्वेस्टमेंट 

दोस्तों इन्वेस्टमेंट ये बहुत ज्यादा मैटर करता है  किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए दोस्तों इस बिज़नेस की डीलरशिप लेने में कितना इन्वेस्टमेंट लगता है  दोस्तों इसमें आपको 2 तरह से इन्वेस्टमेंट करना होगा 

 दुकान और गोदाम - इस बिज़नेस को ओपन करने के लिए दुकान और गोदाम की जरूरत होगी ही होगी 

ब्रांड सिक्योरिटी - दोस्तों आपको जैसी भी कंपनी से ब्रांड सिक्योरिटी लेनी होगी तो कम से कम 10 से 15 लाख रूपये की सिक्योरिटी जमा करनी होती है ये ब्रांड हिसाब से अलग हो सकती है 

दोस्तों अगर बात करे टोटल बिज़नेस की पूरा सेटअप आपका 40 से 50 लाख तक जा सकता है ये आपके बिज़नेस पर डिपेंड करता है आप किस तरह से बिज़नेस करते है 

जगह - दुकान के लिए आपको 200 से लेकर 500 स्क्वायर फ़ीट की जरूरत पड़ सकती है और वही गोदाम के लिए के लिए 1000 से लेकर 1500 स्क्वायर फ़ीट की आवश्य्कता होगी 

और उस गोदाम की लोकेशन ऐसी जगह हो जहा ट्रक आसानी से आ जा सके जो आपका माल आएगा क्युके आपका माल बड़े वाहनों द्वारा ही आएगा तो इस बात का भी ध्यान रखे 


डाक्यूमेंट्स क्या क्या लगेंगे 

सरिया बिज़नेस का फर्म का रजिस्टर करने  आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी 

1 ) आधार कार्ड 

2 )पैन कार्ड 

३) GST सर्टिफिकेट 

4 ) करंट अकाउंट 

5 ) चेक बुक 

सरिये की एजेंसी के लिए अप्लाई कैसे करे 


दोस्तों सरिये की एजेंसी लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है आपको गूगल में सर्च करना होगा jsw की एजेन्सी के लिए www.jswnewsteel.in अप्लाई कर सकते है यहां पर सरिया बनता है दोस्तों अप्लाई करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाने  के बाद एक फॉर्म फिल करना होगा जिसमे आपको पर्सनल डिटेल्स देनी होती है जैसा की फोटो में बताया है -

सरिया का बिज़नेस एजेंसी लेकर कैसे शुरू करे Iron Angle and TMT Bar Business Idea,Steel Sariya Business
सरिया का बिज़नेस एजेंसी लेकर कैसे शुरू करे


 प्रॉफिट फायदा कितना होगा 


दोस्तों बात करे मुनाफे की तो आपको इसमें बहुत ज्यादा फायदा होगा सरिया लोहे की रेट पर डिपेंड करता है आज लोहे का कितना भाव है उसके हिसाब से आपको फायदा होगा यदि आप कम भाव में अच्छा मॉल खरीद लेते है 

तो आपको नॉर्मली 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत का मार्जिन आसानी से हो जायेगा जितना आप ज्यादा मेहनत करेंगे उतना आप फायदा उठा पाएंगे यदि आप इतना kg सरिया इतने भाव rs के हिसाब से बेचते है तो आपको कितना फायदा होगा उस हिसाब से आप अंदाज़ा लगा सकते है 

किलो x भाव + मार्जिन 

ज़रूरी सुझाव -


           (1) जगह बढ़िया जहा बड़े ट्रक आपकी शॉप पर आसानी से जा सके 

            (2)  उधारी से बचे आपको नुकसान हो सकता है 

            (3) स्टॉक खत्म होने से पहले माल एडवांस मंगा के रख ले .कभी कभी सीजन के दौरान शॉर्टेज आ सकती है 


दोस्तों बिज़नेस में रिस्क भी है और फायदा भी जब आप इस बिज़नेस को खोले आपको इसकी सारी जानकारी अच्छे से ले लेनी चाहिए फ्रॉड लोगो से बचे अपने दिमाग से काम ले 


निष्कर्ष 

दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना सरिया का बिज़नेस एजेंसी लेकर कैसे शुरू करे, Sariya Ka Business, TMT Bars Wholesale Business के बारे में इस पोस्ट में आपको सारी और महत्वपूर्ण जानकारी दी है यदि आपको कोई बात समज नहीं आयी या आपका कोई सवाल सुझाव है हमे कमेंट जरूर करे हमे आपकी मदद करने में खुशी होगी


Next Post Previous Post
1 Comments
  • charteredhousing
    charteredhousing June 30, 2021 at 9:15 AM

    buy property in bangalore
    Chartered Housing is one of the best Real estate developers in Bangalore, and we undertake a variety of real estate projects such as apartments, villas, plots, etc. • Chartered Housing is one of the best real estate developers in Bangalore, and we undertake a variety of real estate projects such as apartments, villas, plots etc.

Add Comment
comment url