जिओ मार्ट क्या है और इसके फायदे क्या -क्या है

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट में जानेगे  जिओ मार्ट क्या है और इसके फायदे क्या -क्या है  के बारे में कैसे यह काम करता है इसकी प्रोसेस के बारे में चलिए शुरू करते है 


जिओ मार्ट क्या है और इसके फायदे क्या -क्या है


जिओ मार्ट क्या है 


 दोस्तों जिओ मार्ट ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल है यानी कि इसे आप ऑनलाइन मार्केटप्लेस भी के सकते हो जो कि आपको घर के सारे डेली प्रोडक्ट यानी कि डेली सामान जैसे कि किराना वगैरह खरीदी करने का मौका देता है यानी कि आप इससे किराना खरीद सकते हो इसके जरिए आप किराने का सामान को सीधा अपने अपने घर मंगा  सकते हो

 जिओमार्ट यह सामान आपके नजदीकी किराना की दुकान से ले लेगा और आप तक पहुंचा देगा जिओमार्ट अभी फिलहाल मुंबई में ही है लेकिन आने वाले दिनों में वह बाकी सिटी में भी हो जाएगा जो मार्केट टैगलाइन है देश की नई दुकान 

 जिओमार्ट को देश की नई दुकान के नाम से भी जाना जाता है यह  करीब 50,000 से ज्यादा ग्रोसरी प्रोडक्ट को अपने वोटर लिस्ट करना चाहता है यानी कि आपके पास बहुत सारी वैरायटी होगी प्रोडक्ट खरीदने कि अगर आप ग्रॉसरी शॉपिंग करना पसंद करते हैं

 जिओ मार्ट में किस प्रकार की चीजें मिलेगी


आपको जिओमार्ट पर वह सारी चीजें मिलेगी जो उन्होंने अपनी वेबसाइट में लिस्ट की होगी तो जिओमार्ट अपने स्टोर में ग्रोसरी और शॉप शैंपू और दूसरे घर में काम आने वाली चीजों को लिस्ट करेगी  यह सारी चीजें आपको घर बैठे मिल जाएगी


  जिओमार्ट के क्या-क्या फायदे हैं


 दोस्तों सबसे पहला फायदा तो इसका यह है कि इसमें आपको एक्सप्रेस डिलीवरी की सुविधा मिलेगी यानी कि जल्द से जल्द आपको डिलीवरी मिल पाएगी आप चीजों को ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड़ से खरीद सकेंगे 

 इसमें आपको फ्री होम डिलीवरी भी मिलेगी  वहीं इसमें किसी भी प्रकार का मिनिमम आर्डर  वैल्यू नहीं है  जितना चाहो उतना सामान जिओमार्ट से खरीद सकते हो 

50,000 से भी ज्यादा ग्रोसरी प्रोडक्ट को आपको यहां पर मिलेंगे क्योंकि यह अपने स्टोर में ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट लिस्ट करेंगे


जिओ मार्ट एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे करें 

 जिओ मार्ट को डाउनलोड करने के लिए आपको इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा  जियो की वेबसाइट ऑफिशल वेबसाइट पर जाओगे तो वहां पर आपको मिल जाएगा आपको उसे डाउनलोड कर लेना है 

आपको उसमें रजिस्टर करना होगा एप्लीकेशन है वह आपको अभी के समय के लिए गूगल प्ले स्टोर और एप्पल में नहीं मिलेगी लेकिन बहुत ही जल्द आपको इन दोनों ही प्लेटफार्म पर और दोनों ही एक्सपोर्ट तौर पर आपको एप्लीकेशन मिल जाएगी


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url