Kotak Bank Zero Balance Me Online Account Kaise Khole - How To Open Kotak 811 Saving Account Online In Mobile

 कोटक महिंद्रा बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है और इसमें आप डिजिटल बैंक अकाउंट जोकि कोटक 811 के नाम से जाना जाता है उसमें आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोल सकते हैं इसके लिए कोटक महिंद्रा बैंक में 811 नाम से एक सर्विस लॉन्च की है

 इसमें आप घर बैठे ऑनलाइन अकाउंट इस बैंक में खुलवा सकते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड नंबर और आपके पैन कार्ड नंबर की जरूरत होती है तो अब हम जान लेते हैं कि इसमें ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोल सकते हैं यानी कि कोटक 811 में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोल सकते हैं 


Kotak Bank Zero Balance Me Online Account Kaise Khole - How To Open Kotak 811 Saving Account Online In Mobile

कोटक 811 के फायदे क्या है 


कोटक 811 का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह सब बाकी बैंक के मुकाबले आपको ज्यादा इंटरेस्ट रेट देता है इनकी इसमें आपको 6 पर्सेंट का इंटरेस्ट रेट मिलता है और इसमें आप जीरो बैलेंस में अकाउंट खोल सकते हैं 

अगर आप दूसरी किसी बैंक में अकाउंट खोलते हैं तो आपको तो 200 या ₹300 लगते हैं अकाउंट ओपनिंग करने के लिए उतना आपको अपने अकाउंट में बैलेंस डालना पड़ता है लेकिन कोटक 811 में आप जीरो बैलेंस में अकाउंट खुलवा सकते हैं 

वह भी ऑनलाइन और आपको एक वर्चुअल डेबिट कार्ड दिया जाता है जिसका आप ऑनलाइन इस्तेमाल भी कर सकते हैं और बाद में आप फिजिकल कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं तो फिजिकल कार्ड भी आपके घर पहुंच जाता है 

और इसमें आपको नेट बैंकिंग की सुविधा भी मिलती है जो कि इसकी सबसे अच्छी बात है अगर डिजिटल बैंकिंग है तो यह अच्छी बात है 

 कोटक 811 में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले


 कोटक महिंद्रा में सेविंग अकाउंट ऑनलाइन कैसे ओपन करते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन पर कोटक 811 की जो एप्लीकेशन है गूगल प्ले स्टोर पर उसको अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है 

आप जो गूगल के प्ले स्टोर में जाएंगे एंड्राइड में और वहां पर सर्च करेंगे कोटक 811 एप्लीकेशन तो आपके सामने इनकी एप्लीकेशन आ जाएगी उसको आपको अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है इंस्टॉल करने के बाद आपको इसे ओपन करना है

 और इसमें आपको गेट स्टार्टेड नाउ का ऑप्शन दिखेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है और उसके बाद आपको इसमें अपना पूरा नाम और अपना मोबाइल नंबर डालना है आपको वहां पर दो ऑप्शन दिखेंगे

 जिसमें आपको एक मैं अपना नाम और दूसरे में अपना मोबाइल नंबर डालना है तो वह आप वहां पर डाल दीजिएगा फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे आपको यहां पर डाल देना है 

अगली स्क्रीन पर जो भी मोबाइल नंबर आपने यहां पर डाला था उस पर एक ओटीपी कोड आता है वह कोड को आपको स्क्रीन में आना है और आगे बढ़ जाना है फिर आपको अपना 12 डिजिट का जो आधार कार्ड का नंबर है और यहां पर डालना है

 और उसके बाद अगले स्क्रीन में आपको जेंडर सिलेक्ट करना है यानी कि आप मेल हो या फीमेल यानी कि आप पुरुष या महिला यह सिलेक्ट करना है

और उसके बाद अपनी डेट ऑफ बर्थ यानी कि अपनी जन्मतिथि डाल देनी है फिर आपको अपना एड्रेस डालना है और आगे बढ़ना है इतना काम हो जाने के बाद आपको अपना फोन नंबर आगे डालना होगा या बाद में आपको अपना नंबर और अपनी इनकम कितनी है

 उसकी जानकारी आपको यहां पर देनी है और उसके बाद आपको अपना मैरिटल स्टेटस कि आप विवाहित है या नहीं यह भी यहां पर बताना है और अपनी मदर नेम और अपना फादर नेम और साथ ही आपको अपना एक ईमेल एड्रेस डालना है

 तो इतना करने के बाद अगली स्क्रीन में क्लिक करना है तो एप्लीकेशन लॉगइन वह आपको बना लेना है कि आप कर सकते हो तो ऐसे आप कोटक 811 अकाउंट ओपन हो जाता है और फिर आप अपना अकाउंट नंबर और अपना नंबर और अपना आईएफएससी कोड देख सकते हो 

दोस्तों यहां आप अपने अकाउंट में ऑनलाइन पैसे डिपाजिट करवा सकते हैं अमाउंट इंटर करके पेमेंट पर आपको करना है या फिर आप भी क्र सकते हो फिर आप कोटक बैंक के एप्लीकेशन में लॉगिन करके फंड ट्रांसफर और रिचार्ज भी कर सकते हो

 तो यह सारे काम आप कर दोगे क्योंकि कोटक इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा आपको देता है तो आपके सारे काम बाद में ऑनलाइन ही हो जाएंगे तो दोस्तों हमने जाना केस में अकाउंट कैसे ओपन करना है 


कोटक 811 की लिमिट क्या है 


 इसमें आप सिर्फ ₹20000 डिपाजिट कर सकते हैं यह इनकी उसके बाद आपसे आप KYC करते हो आपकी लिमिट  खत्म हो जाएगी अगर आपने अपडेट कर लिया तो शुरुआत में जब आप ऑनलाइन अकाउंट खोलते हो तब आपको ₹20000 मंथली डिपॉजिट करने ही देता है

कोटक 811 अकाउंट लिमिट को रिमूव करने के लिए लगाई गई है उसको हटा देना है तो आपको इसके बैंक में जाना होगा पर्सनली और अपने आधार कार्ड से ही किसी को फुल केवाईसी आपको करवानी होगी यानी कि आपको अपना आधार कार्ड लेकर इनके बैंक में जाना होगा

 और वहां पर अपनी पूरी केवाईसी करवानी होगी उसके बाद आप चाहे उतने पैसे इस बैंक में डिपॉजिट कर सकते हैं तो इतना करने के बाद आपकी सारी लिमिटेड जो है वह खत्म हो जाती है और आप कितना भी पैसा इसमें डिपॉजिट कर सकते हैं

 यदि कोटक 811 मैंने आपको बता दी अब आप अपना अकाउंट खोलते हैं तो आपका अकाउंट होता वह आपको 1 साल के अंदर केवाईसी करा लेनी चाहिए अगर आप 1 साल के अंदर केवाईसी नहीं कराते हो तो फिर आपका अकाउंट में यह लिमिटेशन रहती है

 इसलिए आपको यह लिमिटेड खत्म करने के लिए और अपने अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए बाद में किसी भी कोटक महिंद्र बैंक में जाकर आपको ई केवाईसी करवानी है और ऑनलाइन फिर आप ऐसे ही काम भी कर सकते हो 


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको Kotak Bank Zero Balance Me Online Account Kaise Khole - How To Open Kotak 811 Saving Account Online In Mobile के बारे में बताया है यदि आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया तो शेयर जरूर करे 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url