सीमेन्ट कि दूकान केसे खोले Low Invest Business Cement Ki Dukan
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट में जानगे सीमेन्ट कि दूकान केसे खोले cement agency kaise le के बारे में सीमेंट का बिज़नेस करना दुकान खोलना डीलरसिप लेना अच्छा बिज़नेस साबित हो सकता है यह बिज़नेस अच्छा मुनाफा दे सकता है
में मुनाफे की बात इस लिए कर रहा हु बहुत सी जगह अब हमारे देश मकानों रोड सड़को पुलों का निर्माण हो रहा है आज के दौर में सरकार डेवलपमेंट पर सड़क बनाने सुरंगे बनाने या कोई भी योजना हो उसमे सीमेंट की जरूरत होती है ऐसे में अगर आप सीमेंट दुकान खोल लेते है
आप की दुकान अच्छी चली तो आप कम समय में अच्छा मुनाफा उठा लगे लेकिन उससे पहले आपको सीमेंट के बिज़नेस मोडल को समझना होगा आपको कितना इन्वेस्ट करना होगा कितनी कामयी होगी कितना दुकान का स्पेस होगा ये सब जानकारी आपको मिलने इस पोस्ट में मिलेगी
सीमेंट कम्पनी
दोस्तों आज मार्किट सारि सीमेंट कम्पनिया मौजूद है जैसे लाफार्ज सीमेंट. अल्ट्राटेक सीमेंट. एसीसी सीमेंट. श्री जंग रोधक सीमेंट. बांगड़ सीमेंट. कोरोमंडल सीमेंट दोस्तों यह फेमस है इन सीमेंट ब्रांड को लोग काफी पसंद करते है आप किस क्षेत्र में अपनी दुकान खोलना चाहते है वहा के लोग कोनसा सीमेंट ब्रांड का ज्यादा इस्तमाल करते है आपको उस एरिया की सीमेंट एजेंसी में भी ट्राय कर सकते है
दोस्तों सीमेंट एजेंसी लेने से पहले आपको सीमेंट के ब्रांड पर फोकस करना होगा आपका देखना होगा कोनसा सीमेंट ब्रांड ज्यादा लोग पसंद कर रहे है कोनसे ब्रांड में आपको मुनाफा ज्यादा मिल रहा है कोनसा ब्रांड लोगो के लिए बेस्ट होगा आपके एरिया में उस सीमेंट ब्रांड के टर्म्स कंडीशन क्या है कितना आपको सिक्योरिटी अमाउंट जमा कराना होगा ये सब सीमेंट की दुकान खोलने से पहले जरूर पता करे
दोस्तों अब बात करते है सीमेंट की दुकान खोलने के लिए किन किन चीज़ो की आवश्यकता होगी
आवश्यकता
सही जगहका चुनाव
दोस्तों सीमेंट की एजेंसी लेने के लिए आपके पास थोड़े स्पेस यानि जगह की जरूरत होती है जब आप अपना सीमेंट ट्रंसपोर्ट कराएँगे तो उन्हें सीमेंट को रखने की जगह भी तो होनी चाहिए न आपको सीमेंट रखने के लिए एक गोदाउन की जरूरत पड़ेगी यदि गोदाउन किराये से लेते है तो आपको काफी एक्सपेंसिव पड़ेगा गोदाउन आपका खुद का हो तो अच्छा रहेगा
एक गोदाउन की साइज लगभग 500 से 800 स्क्वायर फ़ीट रख सकते है ये आपके ऊपर डिपेंड करता है
एक गोदाउन की साइज कम से कम 20 by 50 का = 1000 sq. feet और ऑफिस के लिए आपके पास
एक कमरा ऑफीस के लिऐ जौ कि 10 by 20 = 200 sq.feet का रख सकते है
इस प्रकार आपके पास कुल जगह 1200 feet का स्पेस होना चाहिए लगभग दोस्तों ये हमने केवल उदहारण के तोर पर बताया है आप अपने हिसाब से जगह का चुनाव कर सकते है
ऑफिस के लिए कंप्यूटर -आपको उसके बाद अपने ऑफिस के लिए कंप्यूटर की जरुरत होगी ताकि आप अपने कामकाज का हिसाब आसानी से कर सके मार्किट में बहुत से कंप्यूटर उपलब्ध है आप अपनी जरूरत के हिसाब से एक कंप्यूटर जरूर ख़रीदे
टिन नम्बर जरूर ले - जब भी आप सीमेंट एजेंसी ओपन करेंगे तो आपको टिन नम्बर की जरूरत पड़ेगी क्युके आजकल gst आ गयी है ऐसे में आपके लिए जरूरी हो जाता है
इन्वेस्टमेंट -लागत कितनी होगी
बात करे गोदाउन की यदि आप इसे बनवाना चाहते है या किराये पर लेना चाहते है तो हमारे सुझाव से यदि आपके पास खुद की जमीन है और बनवाना चाहते है तो एक बार बनवाने पर आप रिकवर भी हो जायेगे लेकिन अगर आप सोच रहे है किराये से लेने की तो ये विकल्प भी आपके लिए बेहतर है आपके पास क्युके आपको सस्ता पड़ सकता है लेकिन यह भी लोकेशन पर निर्भर करता है
यदि आप गोदाउन बनाने की सोच रहे है तो आपको इस प्रकार खर्च आ सकता है
1200 sq. फीट × 700रुपये = 840000 रुपये
सीमेंट कम्पनी मे जमा किए पैसे 200000 ( ये डिपोजिट कम्पनी के हिसाब से अलग हो सकता हे )
एक कंप्यूटर प्रिंटर 20000 रुपये
फेन इनवेटर व अन्य 20000 रुपये
------------
108000 रुपये
इसमे 700 रुपये जौ गोदाउन के निर्माण की एक sq. फीट की दर हे दोस्तों कंट्रक्सन वाले किस हिसाब से पैसा लेते है आप उनसे बात करले ये केवल उद्धरण के तोर पर बताया है यह जगह के हिसाब से अलग अलग हो सकता है
अगर आप गोदाउन किराए से लेकर चालू करना चाहते हो तो येह बहुत बढ़िया विकल्प इसमे आपके पैसे की बचत होगी व आपका काम आसान होगा लेकिन आपको खुद गोदाउन के गोदाउन की जरूरत भी पड़ेगी किराये से आप कब तक एक्सपेंस करते रहेंगे यदि आप सूटेबल हो जाते है गोदाउन बनाने के लिए तो आप जरूर बनाये
किराये से -
सीमेंट कम्पनी मे जमा किए पैसे 200000 ( ये डिपोजिट कम्पनी के हिसाब से अलग हो सकता हे )
एक कंप्यूटर प्रिंटर 20000 रुपए
फेन इनवेटर व अन्य 20000 रुपये
------------
440000 रुपये जौ एक एवरेज लागत हे
महीने के खर्च -
इसमे ज्यादा खर्च नही हे फ़िर भी थोड़ा खर्च हे जौ की इस प्रकार हो सकते हे
दूकान का किराया 10000 रुपये ( जौ अलग हो सकता हे शहर के हिसाब से )
एक हेल्पर 8000 रुपये
अन्य 2500 रुपये
--------
कुल - 20500 रुपये
कमाई कितनी होगी
दोस्तों जब हम इतना इन्वेस्टमेंट कर रहे है तो पैसे भी आपको इसी तरह से मिलते है मेने आपको पहले ही बताया था इस बिज़नेस में मार्जिन मुनाफा बहुत अच्छा है आज एक बोरी सीमेंट पे 10 से 20 रुपये मिलते जौ की काफी हे पर हम एवरेज 20 रुपये बोरी रखते हे .
sariya ki agency kaise le
Sariye ki agency kese le btao
Kam se km kitna investment kar sakte hai