Mobile Repairing Business शुरू कैसे करे , Mobile Repairing Course In Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग आज हम जानगे मोबाइल रिपेयरिंग क्या होती है  और  Mobile Repairing Business शुरू कैसे करे , Mobile Repairing Course In Hindi के बारे में चलिए शुरू करते है 


 Mobile Repairing Business शुरू कैसे करे, Mobile Repairing Course In Hindi


Mobile Repairing Business शुरू कैसे करे , Mobile Repairing Course In Hindi


 मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कौशल की आवश्यकता होती है इसलिए इस प्रकार के व्यापार को शुरू करने के लिए मोबाइल ठीक करने का कोर्स आपको लेना चाहिए 

बहुत सारे निजी और सरकारी संस्थान है जो मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स करवाते हैं जहां निजी यानी कि प्राइवेट संस्थानों में व्यक्ति को ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है वहीं सरकारी संस्थानों में इस तरह का कोर्स बेहद कम पैसों के खर्च में आप कर सकते 


सरकारी ट्रेनिंग सेंटर


शैक्षणिक  योग्यता 10वीं पास तय की गई है यानी कि कम से कम आप दसवीं पास होने चाहिए अगर आप सरकारी ट्रेनिंग सेंटर में जाना चाहते हैं तो

 इस कोर्स की शुरुआत एनएससी के टेक्निकल सेंटरों में हर महीने होती है जिसके बारे में आप गूगल में सर्च करके ज्यादा जानकारी ले सकते हैं और इस मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स की अवधि है  80 घंटे निर्धारित की गई है इस कोर्स के लिए ₹7000 का शुल्क निर्धारित किया गया है

  उसके बाद कोर्स करने के बाद अगला कदम होता है इस तरह के काम का अनुभव प्राप्त करने के लिए आपको होना चाहिए ताकि वह आपके व्यापार की कठिनाइयों को आप समझ सके और उसमें कामयाब हो सके इसके लिए व्यक्ति को किसी मोबाइल रिपेयरिंग शॉप या मोबाइल सर्विस सेंटर में काम कर लेना चाहिए

 ताकि इस व्यापार में के बारे में आप व्यवहारिक और वास्तविक ज्ञान प्राप्त कर सके और वास्तविक ज्ञान के अभाव में कोई भी बिजनेस सफल हो सकता है इसलिए मोबाइल रिपेयरिंग करने से पहले व्यक्ति को किसी दुकान

 या सर्विस सेंटर में काम करना चाहिए इससे वह अनुभव आपको प्राप्त होगा के बारे में भी आप जान पाएंगे जो उचित दामों में मोबाइल के उपकरण भेजते हो तो इससे भी आपको ज्यादा बेनिफिट होगा 


खर्च का अनुमान 


 इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए कुछ मोबाइल उपकरणों और उसकी आवश्यकता होती है और शुरुआत के दौर में मोबाइल के कुछ स्पेयर पार्ट्स खरीद कर भी यह बिजनेस आप शुरू कर सकते और जैसे-जैसे ग्राहक और उनकी मांग बढ़ते जाएं

 वैसे वैसे आप धीरे-धीरे मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस को बड़ा कर सकते इस बिज़नेस में आने वाला खर्चा इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति मोबाइल रिपेयरिंग के अलावा अपने ग्राहकों को और कौन-कौन सी सुविधाएं देता है

 ऐसे वह चाहे तो मोबाइल रिपेयरिंग के साथ  नए मोबाइल बेचने और पुराने मोबाइल बेचने का रोजा रिचार्ज की सुविधाएं डाउनलोडिंग की सुविधाएं यह सारी सुविधाएं आप अपने ग्राहक को दे सकते मोबाइल रिपेयरिंग

 बिजनेस के लिए व्यक्ति को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसके पास मोबाइल फोन एक करने के लिए सभी जरूरी उपकरणों और टूल्स के साथ-साथ हार्डवेयर शॉप पर भी होना चाहिए यह सब आपका खर्चा हो सकता है


व्यापार के लिए लोकेशन


जहां पर रोज नए नए ग्राहक आते रहे इसलिए रिपेयरिंग सेंटर किसी ऐसी जगह पर स्थित होना चाहिए जहां सभी प्रकार के लोग आसानी से पहुंच सके

 किसी प्रचलित और प्रसिद्ध मार्केट में इस तरह का सेंटर हो तो बहुत ही अच्छी बात हो सकती है जिससे आपके पास अधिक से अधिक ग्राहक आने की संभावना रहती है 


दुकान की मार्केटिंग कैसे करे  


 व्यक्ति कितनी भी फास्ट और उचित सेवाएं देने में सक्षम हो लेकिन यदि उसके पास ग्राहकी नहीं है तो उसकी सेवाएं का कोई मतलब नहीं है यदि व्यक्ति मोबाइल रिपेयरिंग शॉप किसी प्रचलित मार्केट में है तो बिना प्रमोटिंग और मार्केटिंग के भी व्यक्ति को ग्राहक मिलने की संभावना होती है 

लेकिन फिर भी अधिक से अधिक ग्राहक तक अपने बिजनेस को पहुंचाने के लिए अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने व्यापार की प्रमोटिंग और मार्केटिंग करें ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटिंग के विभिन्न तरीके इसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हैं 


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको  Mobile Repairing Business शुरू कैसे करे , Mobile Repairing Course In Hindi  बताया है यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे आपको कोई सवाल या सुझाव है हमें कमेंट करके जरूर बताये 


Next Post Previous Post
1 Comments
  • Madhav Singh
    Madhav Singh June 8, 2021 at 12:29 PM

    Hello Friends,
    I am Madhav and I have done MOBILE REPAIRING COURSE from the best technical Laptop repairing institute in Delhi, After Doing This Course i am now able to repairing any kind of Laptop And Desktop with any such kind of problems like hardware, software, chip level, card level They Have All Kinds Of Option of Learning.
    They do have great experienced teaching faculty I suggest you to join this if you want to grow Like Me.
    MOBILE REPAIRING INSTITUTE

Add Comment
comment url