Mutual Fund क्या है निवेश करने के फायदे जाने

 आपने म्यूच्यूअल फंड का नाम जरूर सुना होगा दोस्तों यह बहुत ही पॉपुलर हो रहा है आज के टाइम पर म्यूचल फंड बहुत सारे आपने टीवी में इसके ऐड देखे होंगे तो दोस्तों इसी के बारे में हम समझने वाले के म्यूचल फंड होता क्या है तो पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़े 


Mutual Fund क्या है निवेश करने के फायदे जाने, COMPUTERLIVO

म्यूचल फंड क्या होता है 


 म्यूचल फंड निवेश करने का एक तरीका होता है इनकी इन्वेस्टिंग होती है जैसे कि बैंक में व्यक्ति करते हैं क्योंकि हमारा पैसा में इन्वेस्ट करते हैं FD के लिए तो दोस्तों शेयर मार्केट में पैसे लगाते हैं ऐसे म्यूचल फंड में भी काफी सारे लोग अपने पैसे लगाते हैं जो कि निवेश करते हैं 

अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं कहीं पर अपना पैसा लगाना चाहते हैं उन्हें निवेशक के तैयारी इन्वेस्टर कहते हैं यानी म्यूचुअल फंड में काफी सारे लोग मिलकर अपना पैसा किसी एक जगह में या किसी एक कंपनी में लगाते हैं और भविष्य में होने वाले लाभ का फायदा उठाते हैं ऐसा करने से किसी भी व्यक्ति पर पैसों का ज्यादा बोझ नहीं आता है 


एग्जांपल  से समझे 


 एग्जांपल के लिए आपको समझा देता हूं ताकि आपको और आसानी से क्लियर हो जाए दोस्तों मानकर चलते हैं कि किसी कंपनी में ₹200000 की जरूरत है या फिर ₹200000 की कोई नई मशीन लेकर आनी है अब 10 लोग मिलकर इस कंपनी को 20 20 हजार रुपए देते हैं

 यानी कि इस कंपनी में एक आदमी ने ₹20000 का निवेश किया हुआ है अब एक साल बाद 10 लोगों द्वारा किए गए ₹200000 से ₹300000 का फायदा  प्रॉफिट होता है

 तो इन सभी लोगों को 20000 से  25000 दे दिए जाएंगे इसे हम म्यूचल फंड कहते हैं यानी कि इस तरह म्यूचल फंड में पेसो का निवेश करके भविष्य में आर्थिक लाभ किया जा सकता है


निवेश करने के फायदे


 दोस्तों प्रोफेशनल मैनेजमेंट के द्वारा किया जाता है यानी कि हम अपना पैसा देते जिस कंपनी में अपना पैसा लगाते हैं वहां पर इससे काफी अच्छे ढंग से और सोच समझ कर आगे निवेश किया जाता है क्योंकि यह फंड मैनेजमेंट करते हैं 

 इसमें सामान्य व्यक्ति से लेकर बड़े से बड़ा व्यक्ति भी निवेश कर सकता है इसमें भविष्य में हमें अच्छा आर्थिक लाभ होने की संभावना रहती है इसमें हम कम पैसों में भी निवेश कर सकते हैं यानी कि हम ₹5 00 महीना से भी मुश्किल में अपना निवेश कर सकते हैं

 म्यूचुअल फंड में निवेश लागत कम होती है इसके अंदर हम चाहे अपना पैसा निकलवा सकते इसके अंदर कोई फाउंडेशन नहीं होती कि हमें इतने सालों तक पैसा रखना जरूरी है

म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते समय हमें टैक्स में छूट मिलती है इसलिए ज्यादातर लोग मिले थे इसके अंदर पूरी तरह से पारदर्शिता होती है यानी कि हमें पता चलता रहता है कि हमारे द्वारा निवेश की गई रे कहां पर करते हैं उन लोगों ने भी कहां पर निवेश किया उसका भी आपको पता चल सकता है और उन पर कितना लाभ आपको मिला है वह भी आपको पता चल सकता है

 अगर इस दौरान किसी भी तरह की कोई धोखेबाजी होती है तो आप कानूनी कार्रवाई कर सकते हो 

 ऐसा नहीं है कि म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से हमें केवल और केवल आप ही होगा कई काफी बार म्यूचुअल फंड में करने से नुकसान भी हो सकता है तो इस बात का जरूर ध्यान रखिएगा और इसलिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले अच्छे से इसके बारे में जान ले और लोगों से इसके बारे में पता कर लीजिएगा 


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको Mutual Fund क्या है निवेश करने के फायदे जाने  के बारे में बताया है यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url