O Level Computer Course क्या है - How To Register Online O Level Computer Course In Hindi
O Level Computer Course क्या है - How To Register Online O Level Computer Course In Hindi
O Level Computer Course क्या है - How To Register Online O Level Computer Course In Hindi |
हेलो दोस्तों आज के टाइम में लोग किसी ना किसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं आजकल बहुत से व्यक्ति कंप्यूटर फील्ड में भी अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और कंप्यूटर के बहुत से कोर्स करने के बारे में सोचते रहते हैं
लेकिन किसी भी कोर्स को करने के लिए उसकी पूरी और सही जानकारी आपको होनी चाहिए तभी आप उस कोर्स को सफलतापूर्वक कर सकते हो कंप्यूटर कोर्स में आप बहुत से तरह के कोर्स कर सकते हो कंप्यूटर कोर्स में से एक कोर से ओ लेवल का भी इसको
ओ लेवल कोर्स के बारे में सुना होगा और कहीं लोग इस कोर्स को करने के बारे में सोच रहे होंगे इस कोर्स को करके आप कंप्यूटर फील्ड एक अच्छी जॉब भी पा सकते हो तो आइए आप जानते हैं इस कोर्स के बारे में जिसका नाम है और लेवल
O Level क्या है
O Level का फुल फॉर्म होता है ऑर्डिनरी लेवल दोस्तों ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स का एक बेसिक कोर्स होता है इसमें आपको सभी प्रकार की एप्लीकेशन के बारे में सिखाया जाता है यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है
इसे NIEILIT (नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी ) द्वारा आयोजित किया जाता है यह कोर्स 1 साल का होता है इसकी पढ़ाई सेमेस्टर सिस्टम में होती है इसमें 2semester आते हैं
O Level Computer Course कैसे करें
O Level Computer Course के लिए आप दो तरह से अप्लाई कर सकते हो पहला ऑनलाइन और दूसरा है आप किसी भी इंस्टिट्यूट के द्वारा वह कर सकते हो अगर आप ऑनलाइन नहीं करना चाहते तो आप किसी स्टेट्यूट में जाकर एडमिशन ले सकते हो और अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हो
इस कोर्स के लिए अगर आप ऑनलाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको NIEILIT को ओपन करनी होगी और इस वेबसाइट पर जाना होगा और ओ लेवल कोर्स की परीक्षा में के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा दोस्तों का गूगल पर सर्च करोगे इंस्टिट्यूट तो आपको
वह भी मिल जाएगा क्या पढ़ाई कर सकते हो फ्लाइंग में कर सकते हो और अगर आप इस वेबसाइट पर जाते हो तो अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी आप करा सकते हो यह रजिस्ट्रेशन 5 साल तक मान्य रहता है मतलब कि आप 5 साल तक कभी भी अपने अकाउंट से लॉगइन करके परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं
दोस्तों एनआईटी में साल में दो बार परीक्षा आयोजित करती है 1 जनवरी में होती है और दूसरी जुलाई में
O Level Computer Course Qualification And Course
O Level Computer Course SYLLABUS
आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए इसका चली बस जानना बहुत ही जरूरी हो जाता है उसके बाद आप इसकी पढ़ाई कर सकते हो वह लेवल कंप्यूटर कोर्स में आपको 2 सेमेस्टर में थ्योरी और प्रैक्टिकल देना होता है
सेमेस्टर 1
- M1-R4-IT TOOLS & BUSINESS SYSTEM
- M2-R4- INTERNET TECHNOLOGY & WEB DESIGN
सेमेस्टर 2
- M3-R4-PROGRAMMING & PROBLEM SOLVING THROUGH ‘C’ LANGUAGE
- M4. 1-R4-APPLICATION OF NET TECHNOLOGY
- M4. 2-R4-INTRODUCTION TO MULTIMEDIA
- M4. 1-R4 & M4. 2-R4 CHOOSE ONE OPTION FOR OPTION PAPER
PRACTICAL AND PROJECTS PAPER
- PR-1 -PRACTICAL BASED OF THEORY PAPER OF THE SYLLABUS
- PJ- PROJECTS WORK
O LEVEL EXAM PAPER PATTERN
O Level Computer Course का एग्जाम पैटर्न क्या होता है यह आप सबसे पहले जान लेते हैं तो आपको परीक्षा देने में आसानी हो जाती है O Level Computer Course का प्रश्न पत्र दो भागों में विभाजित किया जाता है जिसमें 4 पेपर होते हैं
प्रथम भाग में 40 प्रश्न होते हैं जिन्हें ओएमआर शीट पर हल करना होता है या की ओएमआर पर आते हैं इसके लिए 1 घंटे का समय आप को दिया जाता है यह भाग 40 मार्क्स का ही होता है और इस भाग में पास होने के लिए कम से कम 20 अंक आपको लाना जरूरी हो जाता है
वह लेवल के भाग 2 में 60 प्रश्न होते हैं जिनके उत्तर हिंदी या अंग्रेजी में लिखने होते हैं और इसके लिए 2 घंटे का समय आप को दिया जाता है यह भाग 60 मार्क्स का होता है और इसमें पास होने के लिए 30 मार्क्स लेना आपको जरूरी है
O Level Computer Course करने के क्या-क्या फायदे हैं
- अगर आप किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हो तो आपको अपना कंप्यूटर डिप्लोमा देना होता है वहां पर उसका सर्टिफिकेट काम आता है
- दोस्तों डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा की वैकेंसी में आप हो और o लेवल और A लेवल सर्टिफिकेट होल्डर भी आवेदन कर सकते हो
- आजकल प्राइवेट जॉब में भी कंप्यूटर डिप्लोमा मांगा जाता है तो आप ओ लेवल कंप्यूटर डिप्लोमा का अगर कोर्ट आपने किया हुआ है तो आप वह भी प्राइवेट जॉब के लिए दे सकते