SBI Bank में घर बैठे Online Account कैसे Open करे - How To Open SBI Account Online In Hindi

 स्टेट बैंक ने अपने नए ग्राहकों की संख्या को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान की है इसके द्वारा आप घर बैठे ही अपना खाता खोल सकते हो ऑनलाइन अकाउंट

के माध्यम से बैंक की शाखा में लगने वाली भीड़ में कमी आएगी और नए ग्राहकों के समय में की बचत होगी तो यह ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलेंगे 


SBI Bank में घर बैठे Online Account कैसे Open करे - How To Open SBI Account Online In Hindi

डाक्यूमेंट्स 


  1. Passport Size 3 Photos
  2. Address Proof
  3. Identity Proof 
  4. Pan Card /Pan Not Available Then Fill Form 60/61
  5. Mobile Number


 एसबीआई में ऑनलाइन घर बैठे अकाउंट कैसे खोलें


इसके लिए सबसे पहले आप इसकी वेबसाइट जो कि हर www.onlinesbi.com पर चले जाइए और इस पर लॉग इन कर लीजिए

 दोस्तों एसबीआई की वेबसाइट खोलने के बाद उस पेज पर आपको अप्लाई एसबी अकाउंट पर क्लिक करना है इसके बाद और रेजिडेंट इंडिविजुअल पर क्लिक कर दीजिए और फिर आप  ओके बटन को क्लिक कीजिए

 दोस्तों अब आप कस्टमर इंफॉर्मेशन सेक्शन में स्टार्ट न्यू के बटन पर क्लिक कर दीजिए 

 इसके बाद आप एसबीआई में कौन के पहले भाग में आ जाएंगे वहां पर आपको जरूरी जानकारी देते कि अपना नाम अपने पिता का नाम अपनी माता का नाम और अपना पता जानकी जहां पर आप रहते हो वह सारी जानकारी भरनी होगी उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए

 ऐसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक संख्या प्रदर्शित होगी TCRN यानी (Temp Custmer Refrence Number)   इसे पीसीआरए कहा जाता है इस नंबर को नोट कर लीजिए अपने पास ताकि आपको याद रहे दोस्तों नोट करने के बाद आप प्रोसीड का जो बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर दीजिए

 आपका वह नंबर आपको नोट करना ही होगा अब आपके सामने फोन का दूसरा पेज खुल जाएगा और वहां पर आपको अपना धर्म अपना एजुकेशन और अपने पैन कार्ड से संबंधित जानकारी देनी होगी तो आपके पास अगर नहीं है तो आपको फॉर्म ६०/६१ भरना अनिवार्य है

अब एक और पेज ओपन होगा  जिसमें आपको पहचान पत्र और आपका पते का प्रमाण पत्र संबंधित जानकारी जो है वह आप को देनी होगी और उसके बाद आपको पर क्लिक कर देना है

 आपको अपना और अपने पहचान पत्र देने के बाद आपको के बटन पर क्लिक करना है तो अब आप लाल रंग के बॉक्स के अंदर अपने नोट किया था उसे आप तो आप हमें अपना खाता खुलवाना चाहते हैं उसका ब्रांच कोड भी यहां पर दीजिए

 अगर आपको नहीं मालूम है तो अगर आप एसबीआई अकाउंट ओपन करवा रहे गूगल में सर्च कीजिए उसके बाद आपका जो सिटी है उसका नाम और लास्ट में लिख दीजिए ब्रांच कोड तो आपके सामने अपने दोस्त है उसका ब्रांच कोड आ जाएगा वह आपको यहां पर डालना होगा

 इसके बाद प्रोसीड  के बटन पर आप क्लिक कर दीजिए तो आपको प्राप्त होगा इसको अभी आप क्या नोट कर लीजिएगा तो फिर आपके सामने नॉमिनी बनाने का विकल्प आएगा तो वहां पर आपको नॉमिनी मतलब आप जिसे बनाना चाहते हैं उसकी जानकारी आपको देनी होगी

 आपके घर वालों में से अगर किसी को बनाना चाहते हो तो उसकी जानकारी आप दे सकते हो और यह भरने के बाद प्रोसीड  के बटन पर क्लिक कर दीजिए तो आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा

 तब आप वेबसाइट में आ जाओगे यहां पर आपको डाउनलोड कंपलीट एप्लीकेशन पर क्लिक करना है अपनी डेट ऑफ बर्थ और करना होगा इसके बाद डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें और अपना फॉर्म डाउनलोड कर लीजिए

 कुछ जरूरी जानकारी


 आपने जो भी ऑनलाइन फॉर्म सबमिट किया है उसका प्रिंट आउट निकाल प्रिंट आउट करा लीजिए और आपके पते का प्रमाण पत्र लीजिए उसके बाद आप के आधार कार्ड की कॉपी और आपके तीन पासपोर्ट फोटो और अकाउंट खुलवाना चाहते हैं

 और इन सब को डॉक्यूमेंट को ओरिजिनल कॉपी भी आप को साथ में ले जानी होगी तो सबको ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को लेकर आप जमा करा दीजिए 

ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आपको बैंक जाना होगा यह सब जमा कराने के लिए तो कुछ देर के बाद आपको बैंक पासबुक प्रिंट करके दे दी जाएगी और खाता खुलने के दो-चार दिनों के बाद आपका आपका चेक बुक और ऑनलाइन भी आपको पोस्ट के माध्यम से घर पर मिल जाएंगे

 तो आपके दिए हुए पते पर भेज दिए जाएंगे इस तरह आप अपना अकाउंट आसानी से कम समय में और वह भी कर बैठे ऑनलाइन खुलवा सकते हो एसबीआई में 


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको SBI Bank में घर बैठे Online Account कैसे Open करे - How To Open SBI Account Online In Hindi  के बारे में बताया है यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url