Shutterstock क्या है, How To Sell Photos & Images And Earn Money Online In Hindi

 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज में आपको पैसे कमाने के तरीक़ो के बारे में बताउगा कैसे Shutterstock से पैसे कमा सकते है आसानी से तो बने रहे इस पोस्ट में जहा आपको फ्री में पैसे कमाने के बारे में बताया है फोटो बेचकर आप बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते है चलिए शुरू करते है 


Shutterstock क्या है  How To Sell Photos & Images And Earn Money Online In Hindi

Shutterstock क्या है  How To Sell Photos & Images And Earn Money Online In Hindi
Shutterstock क्या है  How To Sell Photos & Images And Earn Money Online In Hindi


आज कल बहुत से लोग बहुत ही अच्छे अच्छे फोटो क्लिक करते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि वह अपने क्लिक किए हुए फोटो को बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं ऑनलाइन फोटो को शेयर करके भी बहुत से ऑप्शन है जो कि पैसे आपको कमा कर दे सकते हैं

 आज के समय में लगभग हर व्यक्ति के पास डेसलार कैमरा होता है या एंड्रॉयड मोबाइल तो होता ही है तो  फोन के कैमरा अच्छे होते हैं चाहे वह कोई भी एंड्रॉयड फोन आप ले लीजिए इसमें अच्छे क्वालिटी फोटो तो खींच सकते 

आपको अगर फोटोग्राफी में इंटरेस्ट है और अच्छे फोटो क्लिक कर लेते हैं तो यह आपके लिए पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका हो सकता है जिसे आप शटरस्टॉक पर सेल कर सकते हैं तो आज इसी के बारे में हम बात करते हैं 

 Shutterstock क्या है 


Shutterstock ऑनलाइन फोटो  खरीदने और बेचने की एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है इस पर आप फोटो के अलावा यू स्टेशन वीडियो क्लिप वेक्टर भी अपलोड कर सकते हैं शटरस्टॉक पर आप फ्री में अपने फोटो सेंड कर सकते हो 

और यह वेबसाइट आपको आपके हर एक फोटो पर पैसे भी देती है ऑनलाइन फोटो को बेचना बहुत ही आसान है दोस्तों बस आपको अपने कैमरा से अच्छे अच्छे फोटो खींचकर शटरस्टॉक पर अपलोड करने होते हैं

 जहां पर मैं कह रहा हूं अच्छे फोटो दोस्तों आपको अच्छे क्वालिटी फोटो खींचने होगे कोई भी फोटो आप यहां पर अपलोड नहीं कर सकते 



Sutterstock  से पैसे कैसे कमाए


तो दोस्तों अगर आपको हाई क्वालिटी फोटो खींचना आता है तो Shutterstock की मदद से आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं यह बहुत ही पॉपुलर फोटो SELL और BUY करने का प्लेटफार्म है

 इसके लिए आपको पहले इस पर अकाउंट बनाना होता है तो  अकाउंट कैसे बनाते हैं अकाउंट बनाने के बाद आप अपने द्वारा खींचे गए फोटो को इस पर अपलोड कर सकते हैं और 

अगर वह फोटो Shutterstock द्वारा अप्रूव कर दिए जाते हैं तो वह फोटो सेल होने के लिए तैयार हो जाती है इसके बाद किसी भी व्यक्ति द्वारा उसे डाउनलोड और खरीदने पर आपको पैसे भी मिलते हैं 


Shutterstock पर अकाउंट कैसे बनाये 


  •  सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट जो कि है shutterstock.com इस पर जाना होता है
  •  फिर शटरस्टॉक कंट्रीब्यूटर की वेबसाइट ओपन हो जाएगी जिसमें आपको गेट स्टार्टेड पर क्लिक करना होता है
  •  इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी डिटेल्स देनी है अपना नाम अपना ईमेल आईडी वगैरह
  •  फिर Shutterstock आपको एक ईमेल सेंड करता है आपकी ईमेल आईडी पर आप अपनी ईमेल आईडी ओपन करके अपने ईमेल को वेरीफाई कर लीजिए
  •  इसके बाद आप फिर से शटरस्टॉक के डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे इसमें एक पेज ओपन होगा क्योंकि 2 पार्ट्स में होगा एक होगा रेजिडेंटल एड्रेस और एक होगा मेलिंग ऐड्रेस इसमें आप अपनी एड्रेस की इंफॉर्मेशन भरे 
  • सारी जानकारी भरने के बाद अगर आप अपना रेजिडेंटल एड्रेस और अपना मेलिंग ऐड्रेस एक जैसा ही रखना चाहते हैं तो नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दीजिए अगर आप नहीं चाहते तो यहां से आप चेंज भी कर सकते हैं
  •  फिर आपको अपनी आइडेंटिटी वेरीफाई करने के लिए अपनी कोई सी भी गवर्नमेंट आईडी इमेज अपलोड करनी होगी आप अपना आधार कार्ड या अपना वोटर आईडी कार्ड कि मैं यहां पर अपलोड कर सकते हैं 
  • उसके बाद चूज फाइल पर क्लिक कर दीजिए इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमें कंटिन्यू पर आपको क्लिक करना है 
  • फिर जो पेज ओपन होगा उसमें अपलोड इमेज पर आप क्लिक कीजिए 
  • अब आपको एक को एक मैसेज मिलेगा इसमें नेक्स्ट के बटन पर आपको क्लिक करना है
  •  फिर आगे आपको अपना रेजिडेंटल एड्रेस और अपना मेलिंग ऐड्रेस चेक करना होगा इसमें आपको कुछ चेंज करना है तो आप कर सकते हैं और नेट पर क्लिक कर दीजिए अगर आपको कोई चेंज नहीं करना है तो अब आपका शटरस्टॉक कंट्रीब्यूटर अकाउंट बन गया है



Shutterstock पर Image कैसे उपलोड करे 


अब जो जो अकाउंट आपने बनाया था वह ईमेल आईडी और पासवर्ड से अब यहां पर लॉग इन कर लीजिए

Shutterstock का अकाउंट में लोगिन करने के बाद शटरस्टॉक कंट्रीब्यूटर कार्डबोर्ड ओपन होता है यहां आपको ऊपर की साइड में दिए गए अपलोड इमेज के बटन पर क्लिक करना होता है 

फिर आगे आपको सिलेक्ट MULTIPLE फाइल्स का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है इसके बाद एक पेज ओपन होगा यहां पर आपको अपने डिवाइस से फोटो सेलेक्ट करनी होती है और उसे अपलोड करनी होती है

जो आपने फोटो अपलोड कब लोड करने के लिए सिलेक्ट की है वह यहां पर डिस्प्ले हो जाती है और अब नेक्स्ट के बटन पर आपको क्लिक करना है

 फिर आपके सामने टू सबमिट का पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी अपलोड इमेज सिलेक्ट करनी है और इमेज की इंफॉर्मेशन भी भरनी है 


 इमेज की इंफॉर्मेशन कैसे भरे 


Image type-पहचानते आपको photo या illustration  सिलेक्ट करना है अगर image आपने कैमरा से क्लिक की है तो फोटो और अगर कंप्यूटर ग्राफिक्स से मदद से आपने इमेज बनाई है तो illustration  पर क्लिक करें 

Usage- अगर इमेज को कमर्शियल डिस्प्ले अगर आप करना चाहते हैं तो कमर्शियल और अगर इमेज के डिस्क्रिप्शन में इमेज की स्टोरी या डिटेल डालना चाहते हैं तो एडिटोरियल सेलेक्ट करें 

Discription -Usage में सिलेक्ट किया गया ऑप्शन के द्वारा इमेज के बारे में डिस्क्रिप्शन दें जैसे इमेज कहां की है उसकी खासियत क्या है  स्टोरी वगैरह 

Category -  इसमें आपको इमेज की केटेगरी देनी होती है जैसे कि आपकी इमेज वाइल्ड की है नेचर की है एजुकेशन की है ऐसे वगैरा-वगैरा किसकी है वह आपको डालनी पड़ती है

Enter Keyword - यहां आप अपनी इमेज से रिलेटेड Keyword  डाल सकते हैं ताकि जब भी कोई उसकी वेबसाइट पर सर्च करें तो आपका इमेज उसकी Keyword   मैच में आ सके यह सारी डिटेल भरने के बाद लास्ट में सबमिट बटन पर आप क्लिक कर दीजिए


 इसके बाद Shutterstock टीम आपके द्वारा आपकी फोटो को रिव्यू किया जाएगा मतलब आपने जो फोटो अपलोड की है उसको वो लोग रिव्यू करते हैं और शटरस्टॉक पॉलिसी के अनुसार अगर वह सही हो जाती है तो आप इमेज को Approved कर दिया जाता है

 इसे अप्रूव होने में 3 से 4 दिन का समय भी लगता है अगर आपकी एक बार अप्रूव हो गई है तो अब वह सेल होने के लिए तैयार है और अब अगर कोई भी व्यक्ति आपकी इमेज को डाउनलोड करता है या फिर खरीदता है तो आपको पैसे मिलते हैं 


निष्कर्ष 


इस पोस्ट में मेने आपको Shutterstock क्या है  How To Sell Photos & Images And Earn Money Online In Hindi के बारे में बताया है और इस तरह आप Shutterstock पर अपनी इमेज अपलोड करके सेल भी कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं 





Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url