राशन कार्ड क्या होता है ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, Types of Ration Card In India

  हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में दोस्तों क्या आप भी राशन कार्ड बनवाने की सोच रहे है अलग से खुद की फॅमिली के लिए तो पहले ये जान लीजिये आपको कोनसा राशन कार्ड बनवाना चाहिए राशन कार्ड 3 तरह के होते है जिन्हे संक्षिप्त में बताया गया है इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े 


राशन कार्ड क्या होता है ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, Types of Ration Card In India

राशन कार्ड क्या होता है ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, Types of Ration Card In India
राशन कार्ड क्या होता है ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, Types of Ration Card In India


राशन कार्ड क्या होता है


 राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा अपने नागरिकों को जारी किया जाता है और उचित मूल्य की वस्तु खरीदने के लिए भारत में इस्तेमाल किया जाता है राशन कार्ड एक तरह की भारतीय नागरिकता का प्रमाण है इंडिया में जितने भी जनसंख्या है

 उन सभी के पास अपना राशन कार्ड होता है राशन कार्ड हमारे देश में मोस्ट इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट के रूप में भी देखा जाता है इसलिए राशन कार्ड को आप अपनी पहचान पत्र के रूप में भारत के अंदर कहीं भी यूज कर सकते हैं राशन कार्ड आपको सभी घरों में देखने को मिल जाता है 

राशन कार्ड एक आईडी प्रूफ है इसलिए राशन कार्ड आपको हर लोगों के घर भी मिलेगा और गरीब लोगों के घर मिलेगा राज्य सरकार राशन कार्ड को नागरिक की आय के आधार पर जारी करता है भारत में राशन कार्ड की तीन कैटेगरी रखी गई है


 #1. Antyodaya राशन कार्ड 


राशन कार्ड उन लोगों को बनता है  जो अत्यधिक गरीब होता है एक तरफ से मान लीजिए कि बेरोजगार होते हैं जिनकी इनकम है शून्य के बराबर होती है यह कार्ड उन लोगों के लिए बनाया जाता है इस राशन कार्ड का कलर पीला होता है


  #2.  बीपीएल राशन कार्ड


  यह राशन कार्ड गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों के लिए बनाया जाता है जिनकी महीने की आई यानी की महीने की आवक ₹8000 से कम होती है यह कार्ड बनता है राशन कार्ड का कलर नीला पीला गुलाबी हो सकता है

#3.  APL राशन कार्ड

 यह राशन कार्ड  उन लोगों के पास होता है जो गरीबी रेखा से ऊपर आते हैं उन लोगों को दिया जाता है जिनके इनकम  निर्धारित नहीं होती है उनके लिए बनाया जाता है और इस राशन कार्ड का कलर टाइप नारंगी  का होता है 


राशन कार्ड कौन अप्लाई कर सकता है 


 राशन कार्ड को वही लोग कर सकते हैं जो अपने परिवार का मुखिया होता है और मुखिया अपने राशन कार्ड में अपने परिवार के किसी भी सदस्य को जोड़ सकता है या हटा सकता है राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपके पास एड्रेस प्रूफ होना बहुत ही जरूरी है  राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए 


राशन कार्ड को अप्लाई कैसे करते है 


 आप सभी को पता होगा कि हर सिटी के अंदर एक सर्किल  ऑफिस होता है जहां पर आप राशन कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म ले सकते या फिर आप किसी होमशॉप में जाकर वहां भी फॉर्म ले सकते हैं

 या फिर आप राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट आउट करवा सकते हो और इस फॉर्म को भरने से पहले घर के मुखिया के तीन पासपोर्ट साइज की फोटो GAZETTED OFFICER से ATTEST साथ होनी चाहिए फोटो के साथ एड्रेस प्रूफ जरूर लगाए 

अगर आप रहते तो आप अपना रेंट एग्री दिखा कर भी काम चला सकते और इस फॉर्म को भरने के लिए आप इसको जन सेवा केंद्र या नगरपालिका में जमा करा सकते हैं फॉर्म को नगर पालिका या जनसेवा केंद्र में जमा करने के बाद आपका राशन कार्ड 1 महीने के बाद आपके घर पर आ जाएगा 

राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको पास कोई तीन प्रूफ होना चाहिए जिसमें आप आधार कार्ड का यूज कर सकते हैं आप पासपोर्ट का यूज कर सकते इलेक्ट्रिसिटी बिल आप दे सकते हैं  या फिर पहचान पत्र दे सकते


 निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको राशन कार्ड क्या होता है कैसे बनवाये , Types of Ration Card In India के बारे में बताया है यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे और आपका कोई सवाल या हमारे लिए सुझाव हो हमे जरूर बताये 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url