USSD Code क्या है - USSD Banking Money Transfer With Mobile Banking In Hindi

 दोस्तों आज के टाइम में सबसे ज्यादा इस्तेमाल इंटरनेट का ही किया जा रहा है इसके द्वारा हमें मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी मिलती है टेक्नोलॉजी के जरिए आप बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल भी घर बैठे ही कर सकते हो

 फोन में आज हर तरह की  सर्विस इस्तेमाल की जा रही है और इसके द्वारा  काम इतने आसान हो गए हैं कि हमें किसी भी काम के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है हम सभी काम अपने मोबाइल पर ही कर सकते हैं इन्हीं सर्विस में से एक सर्विस है  यूएसएसडी बैंकिंग

 दोस्तों जिस का प्रयोग करके आप फोन बैंकिंग भी कर सकते हैं यानी कि मोबाइल बैंकिंग जो कि बगैर इंटरनेट के आप यूज कर सकते हैं और किसी के भी खाते में पैसे जमा कर सकते हैं जिसमें आपको बहुत सारी सुविधा भी मिलती है तो आइए बात करते हैं इसी के बारे में 


USSD Code क्या है - USSD Banking Money Transfer With Mobile Banking In Hindi


यूएसएसडी कोड क्या होता है


 यूएसएसडी कोड का फुल फॉर्म होता है अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा का फुल फॉर्म है दोस्तों यह एक मोबाइल सर्विस से इसका इस्तेमाल इंटरनेट के बिना भी किया जा सकता है जो कि इसका सबसे बड़ा फायदा है

 इस सर्विस का इस्तेमाल मोबाइल बैंकिंग के लिए भी किया जाने लगा है यूएसएसडी कोड के द्वारा बैंक का अकाउंट का बैलेंस पता करने और बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने और बैंक की सभी सुविधाओं का लाभ आप ले सकते हो

 आप बैंकिंग के लिए यूएसएसडी कोड का प्रयोग तभी कर सकते जब आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हो अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ नहीं है तो आप इस कोड का उपयोग नहीं कर सकते

तो सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक के साथ रजिस्टर कर लीजिए तभी टेलीकॉम कंपनी का अपना अलग-अलग यूएसएसडी कोड होता है इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए नहीं ई आपको स्मार्टफोन की जरूरत होती है और ना ही इंटरनेट की

 अगर आपके पास सादा सिंपल फोन है तो उससे भी आप यह चीज कर सकते हैं और बगैर इंटरनेट के बगैर नेट बैंकिंग के यूज किए आप किसी के भी खाते में पैसे जमा कर सकते हैं दोस्तों सभी यूएसएसडी कोड की शुरुआत 

*(STAR) से होती है और आखिर #(HES) लगता है जैसे कि अगर आप कंपनी में अपना बैलेंस चेक करते तो आपने डायल किया होगा उसमें आगे आप ने(*) लगाया होगा फिर कुछ नंबर लगाया होगा और अंत में (#) उसे डायल किया होगा

  तो दोस्तों अलग-अलग सुविधा के लिए इसे अलग-अलग बनाए गए बैंकिंग की सुविधा के लिए *99# इसका इस्तेमाल किया जाता है 


यूएसएसडी कोड से बैंकिंग कैसे करें


 यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल आप बहुत सी  सुविधाओं के लिए भी कर सकते हैं इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक के साथ लिंक नहीं है

 तो सबसे पहले आप बैंक ऑफिस जाकर उसे लिंक कर दीजिए उसके बाद आप अपने मोबाइल में *99# डायल करें ऐसे ही आप यह नंबर डायल करते हैं तो आपके मोबाइल की स्क्रीन पर यह NUUP  यानी कि नेशनल यूनिफाइड यूएसएसडी पेमेंट से एक मैसेज आएगा

 फिर आपको ओके कर देना है अब अपने बैंक का शार्ट नेम आपको यहां पर टाइप करना है ऐसे ही आप शॉर्ट नेम टाइप करके देते हैं ओके उसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर मिनी स्टेटमेंट बैलेंस चेक और फंड ट्रांसफर करने के ऑप्शन आएंगे 

इसमें से आप जो भी चेक करना चाहते हैं उस ऑप्शन को सिलेक्ट करें अगर आप मिनी स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं तो वहां पर आपको मिनी स्टेटमेंट ऑप्शन दिखता है उस पर क्लिक करें अगर आप बैलेंस चेक करना चाहते हैं कि आपके अकाउंट में कितना बैलेंस पड़ा है

 तो बैलेंस चेक के सामने जो नंबर है जैसे कि उस नंबर को क्लिक करें उसके बाद अगर आप किसी को बंद करना चाहते हैं तो उसका नंबर आप डायल करें तो ऐसा  मोबाइल बैंकिंग कर सकते हैं 


यूएसएसडी कोड से पैसे कैसे भेजे 

 यूएसएसडी कोड से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए तभी आप यह चीज कर सकते हैं और बैंक अकाउंट का MMID या MPIN होना चाहिए अगर आपके पास यह दोनों सर्विसेस है तो आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं

 अगर आपके पास नहीं है तो सबसे पहले आप अपनी बैंक में जाइए वहां पर अपने नंबर को अपने अकाउंट लिंक करवाइए और अपनी बैंक से अपना खुद का MMID या MPIN  नंबर ले लीजिए दोस्तों आप अपने मोबाइल में  *99# डायल करें 

 करें उसके बाद आपको उसी मोबाइल नंबर से यूएसएसडी कोड डायल करना है जो कि आपके अकाउंट से लिंक है मतलब जो अकाउंट अपने बैंक में लिंक किया जहां पर आपने अपने मोबाइल बैंकिंग की सुविधा शुरू कराई है उसी में जो आपका मोबाइल नंबर लिंक है उसी नंबर से आपको यह डायल करना है 

उसके बाद कोड डायल करते ही एक मैसेज आएगा जहां पर आपको अपने बैंक का शार्ट नेम इंटर करना है और उसके बाद सेंड करना है

 जैसे कि अगर आपका अकाउंट एसबीआई है  तो उसमे एसबीआई लिख दीजिए उसके बाद सेंड कर दीजिए जैसे ही आप सेंड करते हैं उसके बाद बैंक का शार्ट नेम इन करते ही आपको पांच ऑप्शन मिलेंगे दोस्तों अब आप ऑप्शन सेंड मनी यूजिंग एमएम आईडी को चेक करिए और उसे सेंड कर दीजिए

 अगर आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो उस पर लिख कर सेंड कर दीजिए या जो नंबर है वह लिखकर सेंड कर सकते हो उसके बाद दोस्तों आप जो भी ऑप्शन चेंज करोगे उसके बाद आपके सामने एक और मैसेज आएगा उसमें आप से फंड ट्रांसफर के बारे में पूछेंगे और तीन ऑप्शन आपको मिलेंगे 

अगर आपने MMID लिया है तो एक लिख कर दे और अगर आपने MPIN  सिलेक्ट किया है अब आपको बेनिफिशियरी डीटेल्स देनी होती है जैसे कि जिस व्यक्ति को आप भेजना चाहते हैं उस व्यक्ति का अकाउंट उसका आईएफएससी कोड और अमाउंट कितना चाहते हैं तो इन तीनों चीजों को लिखकर आप सेंड कर दीजिए

 इसके बाद आपसे के बारे में पूछा जाएगा तो अपना और अपने अकाउंट के लास्ट डिजिट को उसे आप इंटर कर दीजिए और सेंड कर दीजिए दोस्तों नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग कर सकते हो 

अब आप का ट्रांसफर पूरा हो गया है आपको एक कंफर्मेशन s.m.s. मिल जाएगा तो आप इस प्रकार से यूएसएसडी कोड से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं बगैर इंटरनेट के 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url