वकील काला कोट क्यों पहनते हैं? - Why Lawyers & Advocate Wear Black Coat in Hindi

 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज जानगे एक और अमेज़िंग फैक्ट्स के बारे में जी हा आज हम बात करने वाले वकील काला कोट क्यों पहनते हैं? | Why Lawyers & Advocate Wear Black Coat in Hindi के बारे में के आखिर क्या वजह है 

के वकील सिर्फ काला कोट ही क्यों पहना करते है जब भी वह किसी के केस की सिफारिश करते है अगर आप लोग जानते है तो कमेंट करके जरूर बताये यदि आप नहीं जानते तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े चलिए शुरू करते है 


वकील काला कोट क्यों पहनते हैं? | Why Lawyers & Advocate Wear Black Coat in Hindi

 

वकील काला कोट क्यों पहनते हैं? - Why Lawyers & Advocate Wear Black Coat in Hindi


दोस्तों  रंग बहुत तरह के होते हैं लाल नीला पीला हरा काला लेकिन वकील सिर्फ इनमे में से काला रंग क्यों पहनते  दोस्तों काला रंग दृष्टि का प्रतीक होता है और कहा जाता है कि कानून अंधा होता है  और दर्ष्टिहीन लोग किसी के प्रति पक्षपात  नहीं रखते 

और इस विश्वास के साथ वकीलों को कोर्ट का रंग काला रखा गया है ताकि वह बिना कोई पक्षपात किया अपना काम ईमानदारी से करें 1961 के अधिनियम के तहत वकीलों के लिए सफेद टाइगर के लिए अनिवार्य कर दिया गया है

 अक्सर हमने देखा भी है कि वकील कोट के साथ  सफेद रंग पहनते है और सफ़ेद रंग  विश्वास का प्रतीक  होता है जैसा कि आप सब लोग जानते होंगे और बिना पक्षपात किए विश्वास का प्रतीक होता है    

इस अधिनियम के साथ वकीलों और कालाकोट तय किया गया है ताकि वह न्याय में विश्वास रखें और अपना केस लड़ते वक्त कोई पक्षपात  ना करें

 इसलिए वह कालाकोट उनको एहसास दिलाता है इस बात का तो दोस्तों पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर कर दीजिए  और आपका सवाल या सुझाव है कमेंट भी कर दीजिये उम्मीद करते है आपको वकील काला कोट क्यों पहनते हैं? जरूर पसंद आया होगा 




Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url