लॉकडाउन में 10 ऐसे हुनर जो आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफल बना देंगे - 10 Skills To Become Successful,

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज के इस पोस्ट में जानगे लॉकडाउन में 10 ऐसे हुनर जो आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफल बना देंगे - 10 Skills To Become Successful के बारे में दोस्तों इस लॉक डाउन ने हमारी दैनिक दिनचर्या ही बदल दी आज सब घरो में रहने के लिए मजबूर है कोरोना जैसे काल में घरो में कैद रहना हमारे लिए बहुत अफ़सोस की बात है 

दोस्तों इस लॉक डाउन में आप सब लोग घर पर होंगे और आशा करता हु स्वस्थ होंगे दोस्तों इस लेख के माद्यम से बताना ये चाहता हु की घर पर खाली बीतने से कुछ नहीं होगा आज में आपको ऐसे 10 हुनर के बारे में बताने वाला हु जिसे आप घर बैठे आसानी से सीख सकते है  और यह आपके जीवन के हर क्षेत्र में काम आएगी तो चलिए जानते है 


लॉकडाउन में 10 ऐसे हुनर जो आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफल बना देंगे - 10 Skills To Become Successful,


 दोस्त आप जिंदगी में फालतू की बातें लिखते रहते होंगे लेकिन हमें हर तरह का कार्य सीखना चाहिए लेकिन उनमें से बहुत से कार्य तो आपसे किसी काम में आते ही नहीं है कि आपके कोई काम ही नहीं आते और बहुत से कार्य ऐसे होते हैं जो आप दिखते ही नहीं हो इसी में हमारा समय बर्बाद होता रहता है 

अगर हम किसी कार्य का अभ्यास करते रहते हैं तो उसे हम सरलता पूर्वक सीख सकते हैं लेकिन अगर हमें लिखे हुए कार्यक्रम याद नहीं करते तो उसको हम भूल जाते हैं हालांकि कुछ कार्य ऐसे होते हैं जिन्हें हम कभी बोलते ही नहीं है तो चलिए आज हम बात करते हैं कि हम क्या-क्या समय क्या क्या सीखना चाहिए जो हमारी जिंदगी में बहुत काम आता है और जिसके माध्यम से हम एक सफल व्यक्ति बन सके 


 1. तैरना और कार चलाना 


दोस्तों शहर से ज्यादातर लोग तैरना नहीं जानते हैं और गांव से ज्यादातर लोग कार चलाना नहीं जानते हैं हालांकि आजकल गांव में भी विकास की धारा पहुंच गई है इस वजह से अब कार चलाना भी वह लोग सीख रहे हैं तैरना  बहुत ही बड़ा महत्व होता है लेकिन आपको कार चलाना नहीं आता तो इसे भी सीखना होगा 

 और गांव के लोग तैरने में उस्ताद माने जाते हैं लेकिन सिर्फ तैरना सीखने भर से काम नहीं चलता है तैरना  एक अच्छी कला तो है इसमें पारंगत होना जरूरी है उसी तरह सिर्फ कार चलाना सीखना भी महत्वपूर्ण नहीं होता है उसकी हर महत्वपूर्ण बातों को भी सीखना जरूरी है यह दोनों ही कार्य जीवन में बहुत ही काम के होते हैं दोनों ही कार्य को करने का आनंद लीजिए और इसे सीख लीजिए 


2. भाषा और गणित सीखना


 दोस्तों भाषा और गणित जीवन के हर क्षेत्र में बसा हुआ है इसके बगैर जीवन में कोई काम नहीं चलता है घरेलू कामों में हिसाब किताब लगाने की बात हो या दुकान में जोड़ने का हटाने की बात हो राष्ट्र की एक देश की अर्थव्यवस्था की बात हो या फिर निर्माण कार्य या फिर अंतरिक्ष के अभियानों की बात है हर जगह गणित का समावेश होता ही है

 उसी तरह अगर आप भाषा का अच्छे से इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं तो आप पिछड़े हुए माने जाएंगे गणित आपके दिमाग को शक्तिशाली बनाता है तो दोस्तों दुनिया में बांटा और गणित की बहुत बड़ा महत्व है बहुत से लोगों को अपनी खुद की भाषा का भी ज्ञान नहीं होता है बोलना और भाषा का ज्ञान प्राप्त करना दोनों अलग-अलग बातें होती है 

आप को बहुत बड़ा भाषा ज्ञानी बनने की जरूरत नहीं होती है लेकिन आपकी बोलचाल की भाषा सभ्य और शुद्ध होनी चाहिए इतना काफी है इसके अलावा आपको कम से कम अन्य 2 भाषाओं का भी ज्ञान होना चाहिए कुल मिलाकर आपको तीन भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए दोस्तों दूसरे में हमने सीखा कि आपको भाषा आनी चाहिए दो या तीन और आपको गणित अच्छा होना चाहिए कि आपको आप गणित कर सकते हो ऐसे हिसाब किताब करके इतना आपको आना चाहिए 

 भाषा का ज्ञान आज के टाइम में बहुत ही बड़ा है आप देश-विदेश कहीं घूमने जाते हो या नौकरी करते हो तो पता आपका बहुत ही साथ देते हैं पापा के साथ ही संवाद प्रक्रिया तभी हो सकती है जबकि आप अच्छे से विचार करना सीख जाए विचार वन बनने के लिए आपको शब्द का ज्ञान बढ़ाना होगा 

दूसरा है गणित का ज्ञान तो सब थैंक यू लेटर और कंप्यूटर के युग में लोगों का गणित अब उंगलियों से भी फिसल गया है पहले के लोग दिमाग में सोच कर ही तुरंत जोड़ कर जवाब दे देते थे उसी दौरान थोड़े कमजोर लोग उंगलियों पर जोड़ घटाव कर लेते थे लेकिन आज ज्यादातर लोग ऐसा करने में भी सक्षम नहीं है क्योंकि कंप्यूटर और केलकुलेटर की वजह से तो आपको खुद को अपने दिमाग को भी ऐसा केलकुलेटर जैसा बनाना होगा ताकि आपको अच्छे से समझ आ सके तो गणित का इसमें आपका बहुत एल्प कर सकता है तो यह आप जरूर सीखिए 

3. भाषण देना और सुनना 


दोस्त भाषण देने से कहीं ज्यादा सुनना जरूरी होता है क्योंकि भाषण की जगह आप प्रवचन भी रख सकते हैं आपके व्यक्तिगत और आपकी सरलता में भाषण करना बहुत ही योगदान रहता है अच्छा व्यक्त करने वाला ही सफल व्यक्ति बन सकता है दोस्तों कहते हैं कि बोलने वाले का गुड बिकता है और गूंगे का गुड़ कितना भी अच्छा हो पर वह बिकता नहीं है और खराब हो जाता है

 तो दोस्तों बोलना सीखना और भाषण देना बहुत ही कठिन कार्य नहीं है थोड़े से प्रयास से ही आप इसे हासिल कर सकते हैं बोलने के कई तरीके हैं जैसे कि उच्च स्वर में बोलना तेजी से बोलना बुलाते हुए बोलना धीरे धीरे बोलना गंभीर होकर बोलना संतुलित स्वर में बोलना अत्यंत ही धीरे स्वर में बोलना और हंसते हंसते हुए बोलना या उदास होकर बोलना तो 

दोस्तों कुछ लोगों के बीच बोलना या किसी एक व्यक्ति से ही बात करना बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आपको आनी चाहिए या तो आपको सीखनी चाहिए बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ हां करना ही जानते हैं और बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ नाना करना ही जानते हैं वहीं बहुत ऐसे लोग भी होते हैं जो बोलते ही नहीं है और

 उससे भी कहीं ज्यादा लोग हमेशा बोलने के लिए आतुर होते हैं इस तरह बोलना कठिन प्रक्रिया है उसी तरह किसी की बातों को तेरी पूर्वक सुनना और समझना भी कठिन प्रक्रिया होती है कुछ लोग सुनकर भी समझ नहीं पाते तो कुछ लोग सुनते वक्त अपना ध्यान कहीं और रखते हैं और कुछ लोग सुनने से पहले ही बोलने लगते तो इन सब बातों को आप को समझना होगा और इसे सीखना होगा 


4. पढ़ना पढ़ाना और लिखना सीखना 


 हम पढ़ेंगे तभी हम पढ़ा पाएंगे दोस्तों और यह दोनों अगर आता है आपको तो आप लिखना भी सीख लीजिए अपनी एक डायरी बनाई है आप और उसमें अपने मन के विचार आप लिखें या फिर जो आप करना चाहते हैं वह लिखते रहें ताकि आपके गोल आपको याद रह सके साथ ही आपको हर तरह की किताबें पढ़ने का शौक भी होना चाहिए

 किताबें ही जीवन की सच्ची साथी होती है दोस्तों जो हम बहुत कुछ सिखाती है किताबों से बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है ताकि पढ़ने और पढ़ाने से जीवन में बहुत शक्ति मिलती है आप भले ही टीचर ना बनना चाहते हो लेकिन आपको आपके बच्चों या दूसरे किसी को शिक्षा देना जरूर चाहिए किसी को पढ़ाना भी एक कला होती है जो कि आप खुद पढ़ोगे तभी आपको समझ में आ जाएगी 


5. नई तकनीक सीखते रहनी चाहिए


 एग्जांपल दूं तो बहुत से लोगों को कंप्यूटर मोबाइल वॉशिंग मशीन या टीवी का रिमोट ही नहीं चलाना आता होता है हालांकि कुछ ऐसी चीजें भी होती है जो लोग खुद खुद आगे रहकर सीखना चाहते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि कभी-कभी सीख जाएंगे यार कि किसी ना किसी के पास वह चीज उपलब्ध है 

और वह लोग कभी ना कभी सीख जाएंगे लेकिन कभी-कभी ऐसी वस्तु है हाथ लग जाती है जिनको चलाने के बारे में आप सोच भी नहीं सकते हो अगर आपके छोटी मोटी चीजें संचालित करना नहीं याद है तो मान लेते हैं 

कि आपने कभी सामान्य मोबाइल अच्छे से चलाना नहीं सीखा है तो अगर आप स्मार्ट फोन की स्क्रीन भी देखेंगे तो उसे देखते रहेंगे उसे टच करने की हिम्मत आपकी नहीं होगी क्योंकि आपने और तकनीक नहीं सीखी है इसलिए हमेशा जो भी नई तकनीकी आती है उसे सीखने का प्रयास करते रहिए 

6. सोचना सीखना होगा 


आपको दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि सोचना या विचार करना सीखने की क्या जरूरत होती है यह तो आदमी में बचपन से ही होता है और बचपन से ही करता आता है और इसमें सीखने जैसा कुछ है भी नहीं तो दोस्तों यह सोचना सबसे कठिन प्रक्रिया है जो कि आप गलत सोचते हो सोचने के कई तरीके होते हैं उन पर अमल करना चाहिए

 आपको हमारे दो मस्तिक होते हैं यानी कि 2 दिमाग होते हैं पहला है भाव मस्तिष्क और दूसरा है गणितिक भाषा दोस्तों बहुत से लोग बगैर सोचे समझे भाव में बैठ कर दो बोल देते हैं वह बोल भाव मस्तिष्क का ही परिणाम होता है तो सोचने का पहला तरीका जो है वह यह है कि मैं बुरा व्यक्ति नहीं बनना चाहता हूं यह हमारा पहला दिमाग से होता है जबकि हमारा दूसरा दिमाग जो सोचता है वह यह सोचता है कि मैं अच्छा व्यक्ति बनना चाहता हूं 

तो आप ध्यान दे दीजिए कि दोनों में डिफरेंस से तो पहला तरीका जो है वह नकारात्मक मैं बुरा व्यक्ति नहीं बनना चाहता इसमें बुरा व्यक्ति आ रहा है तो यह नकारात्मक है और दूसरा क्योंकि इसमें मैं अच्छा व्यक्ति बनना चाहता हूं हर काम के बारे में सोचने का तरीका अलग अलग होता है 

हमारी सोच का हमारे शरीर पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता है बहुत से लोग जिंदगी भर नकारात्मक ही सोचते रहते हैं हर बात में नकारात्मक ढूंढ ही लेते हैं ऐसे लोगों की जिंदगी में रहती है और ऐसे लोगों को कोई पसंद ही नहीं करता है तो हमेशा जितना हो सके उतना अच्छा सोचिए अच्छे व्यक्ति हैं और पॉजिटिव थिंकिंग हमेशा बनाए रखिए 


7. समय और धन को बचाना सीखे


दोस्तों को इस समय और धन को बचाना सीखना होगा आपको तो सब बहुत सी बातों में आप फालतू का समय बर्बाद कर देते हैं समय कीमती होता है और अगर आप इसे बचाना सीख गए तो बहुत ही कुछ और भी सीखने को मिलेगा समय का सही उपयोग करना आपको सीखना होगा

 उसी तरह धमकी भी व्यर्थ बर्बादी आपको बर्बाद करने से आप को रोकना होगा आपके पास दिन और रात के मिलाकर कुल 24 घंटे होते हैं और इन 24 घंटों में से आप कम से कम 7 घंटे तो सोते ही होंगे बच्चे 17 घंटों में से आप कम से कम 3 घंटे स्नान ध्यान भोजन में लगा देते होंगे तो उसके बाद बचे 14 घंटे इन 14 घंटे में अगर आप ऑफिस चाहते हो 

तो 10 घंटे आप ऑफिस घटा दीजिए इसके मतलब है कि आपके पास परिवार के लिए सिर्फ 4 घंटे ही बचे हैं तो जरूरी है कि आप कोई देने की योजनाएं बनाएं और अपना लक्ष्य तय करें दोस्तों एक व्यक्ति 17 घंटों में ₹17000 कमाता है तो यह व्यक्ति 7 घंटे में आप ₹70000 भी कमा सकते हैं तो आप पर डिपेंड करता है या टोटल क्या आप क्या करना चाहते हो बहुत से लोग फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर पर अपना समय बर्बाद कर देते हैं लेकिन उसका आउटपुट ज्यादा कुछ नहीं होता तो आप इसको अच्छे से समझ लीजिए और समय और पैसे को हमेशा बचाना सीख लीजिए 

8. आत्मरक्षा के खेल और योग सीखे


 कराटे कुंग फू मार्शल आर्ट पहलवानी चलाना या दूसरे इसी तरह के कोई खेल आपके जीवन में बहुत ही काम आते हैं इससे आप पर आत्मविश्वास और सास का विकास होता रहता है दूसरी ओर योग्य कैसी कल आए तो आपको हर तरह से फिट रखती है इससे आपका शरीर किसी भी मौसम और परिस्थिति में रखरखाव करने के लिए तैयार होता है यह दोनों चीजें आपको बहुत ही फायदा दे सकती है


 9. संगीत सीखना चाहिए 

तो संगीत से जुड़ने से आपके दिमाग का विकास ही नहीं होता बल्कि इससे शांति और खुशी मिलती है दुखाने या संकट आने पर वह लोग कम दुखी होते हैं जो कि गीत और संगीत से जुड़े हुए होते हैं दोस्तों यह विद्या साहित्य और कला के अंतर्गत ही आती है काव्य संगीत चित्रकला नाटक अभी मूर्तिकला वास्तुकला ऐसे कई प्रकार की होती है आप अपनी रूचि के अनुसार इसे सकते हैं 


10. कुछ बनाना सीखे


  अगर आपको कुछ बनना है तो कुछ बनाना आपको सीखना होगा यानी कि ऐसा कोई हुनर हासिल करें आप जो आप को रोजगार दे सकता हो आजकल बहुत से लोग सॉफ्टवेयर बनाते हैं तो कुछ लोग और सती की खेती भी कर लेते हैं सीख रहे हैं आप भी अपनी रूचि के अनुसार कोई ऐसा काम सीखे 

जो बाजार में प्रचलित हो जैसे आपको अच्छा कमाना अच्छी कमाई भी हो सके तो नहीं होता दोस्तों आप नौकरी हासिल कर सकते हैं और अपना खुद का रोजगार खुद पैदा कर सकते तो दोस्तों यह सबसे इंपोर्टेंट पॉइंट सबसे अच्छा लगा यह मुझे कमेंट करके जरूर 


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको लॉकडाउन में 10 ऐसे हुनर जो आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफल बना देंगे - 10 Skills To Become Successful,के बारे में बताया है दोस्तों आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे 

यदि आप लोगो का कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये दोस्तों हमारे ब्लॉग को फॉलो करे ताकि हमारे ब्लॉग पर पब्लिश होने वाले लेख को मिस ना कर सके अगर आपको अच्छा लगा हो तो लाइक कर दीजिए ग्रुप में और भी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url