इंटरनेट लाभ और हानि शब्द सीमा 400 निबंध, internet ke labh haani

 हेलो स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज के इस टॉपिक में जानगे इंटरनेट लाभ और हानि के बारे में दोस्तों ये निबंध आप लोगो के लिए है आप चाहे तो लिख सकते है काफी अच्छा है 


इंटरनेट लाभ और हानि शब्द सीमा 400 निबंध, internet ke labh haani


इंटरनेट लाभ और हानि शब्द सीमा 400 शब्द है 


  • रूपरेखा
  •  प्रस्तावना
  • विभिन्न क्षेत्रों में इंटरनेट के लाभ 
  • ऑनलाइन बिलिंग 
  • ऑनलाइन शॉपिंग
  •  सूचना भेजना और प्राप्त करना 
  • व्यापार को बढ़ावा
  •  नौकरियों की जानकारी तथा आवेदन
  •  इंटरनेट से हानि
  •  समय की बर्बादी 
  • स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव 
  • इंटरनेट फ्री नहीं होता
  •  शोषण अश्लीलता हिंसक छवियां 
  •  स्पैम ई मेल और विज्ञापन
  •  उपसंहार

 प्रस्तावना-आज के इस आधुनिक युग में इंटरनेट ने मनुष्य जीवन को बहुत ही सरल और ज्ञानवर्धक बना दिया है हमें इंटरनेट और टेक्नोलॉजी को धन्यवाद करना चाहिए

 क्योंकि आज हम इसी की मदद से देश दुनिया से जुड़ पा रहे हैं और विश्व के कोने-कोने का ज्ञान प्राप्त कर पा रहे हैं आज हम इंटरनेट का प्रयोग जीवन के प्रत्येक पक्ष के लिए कर रहे हैं


विविध क्षेत्रों में इंटरनेट से लाभ


 आजीवन की पैड़ी क्षेत्र में इंटरनेट का प्रभुत्व देखा जा सकता है इनमें से कुछ कार्यों का विवरण इस प्रकार है-


ऑनलाइन बिल

 इंटरनेट की सहायता से आज कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने बिजली टेलीफोन डीटीएच या ऑनलाइन शॉपिंग सभी बिलों का भुगतान आसानी से क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं 


 सुचना भेजना और प्राप्त करना


इंटरनेट की सहायता से सुदूर बैठे हुए अपने किसी भी मित्र रिश्तेदार या परिवार को संदेश सूचनाएं व्यस्तता प्राप्त कर सकते हैं इंटरनेट लेनोवो के बीच की दूरी को कम किया है आजम इंटरनेट पर वॉइस कॉल वॉइस मैसेज ईमेल वीडियो कॉल आदि कर सकते हैं


 ऑनलाइन शॉपिंग


इंटरनेट के माध्यम  माध्यम से अब लोग घर बैठे अपने इस्तेमाल तथा जरूरत का सामान खरीद सकते हैं और चाहे तो अपने परिवार और रिश्तेदारों को गिफ्ट भेज सकते हैं लोगों को बार बार दुकान पर जाने की आवश्यकता नहीं रह गई है 


व्यापार को बढ़ावा 


 इंटरनेट के माध्यम से आज हम घर पर बैठकर आसानी से अपने व्यापार फैला सकते हैं व्यापार को फैला सकते विश्व की सभी कंपनियां ऑनलाइन एडवरटाइजिंग और वेबसाइट के माध्यम से अपने व्यापार को विश्व फैला रही हैं 


नौकरियों की जानकारी तथा आवेदन करना 


 इंटरनेट की सहायता से अब नौकरियों के लिए आवेदन तथा जानकारी प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है आज हम घर बैठे जॉब पोर्टल के माध्यम से नौकरियों के बारे में जान सकते हैं 



इंटरनेट से हानियां

इंटरनेट के एक और जहां मानव को विश्व पटल से परिचित कराया वहीं दूसरी ओर इस को अधिकतर और हिंसक बनाया इंटरनेट से हानि को इन बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है 


समय की बर्बादी


 इंटरनेट को समय का ख्याल रखते हुए उपयोग करना चाहिए काम के अलावा भी लोग घंटे से लगा कर देते हैं


 स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव


 इंटरनेट का स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है कई लोग ऐसे होते हैं जो इंटरनेट के बिना खाते हैं पीते हैं जिसका उनके स्वास्थ्य पर व दिनचर्या दोनों ही प्रभावित रहते हैं 


इंटरनेट फ्री नहीं होता 


इंटरनेट कनेक्शन हमें तभी लेना चाहिए जवाब में इसकी जरूरत हो क्योंकि इंटरनेट प्रदान करने वाली कंपनी इंटरनेट को कुछ ना कुछ चार्ज लेती है अतः इसका उपयोग सार्थक रूप से करना चाहिए किया जाना चाहिए


 शोषण अश्लीलता तथा हिंसकता


  इंटरनेट पर संचार की गति तीव्र है कई बार लोगों का शोषण करने तथा अश्लीलता फैलाने के रूप में करते हैं समाज में दूषित माहौल फैलता है जो सर्वथा अनुचित है


ईमेल और विज्ञापन 


इंटरनेट से कई बार लोगों की जानकारियां तथा ईमेल आईडी आदि को चुराकर विभिन्न कंपनियां लोगों की निजी जिंदगी में दखल देती है और ठगी का शिकार बना रखी है 


उपसंहार


 इंटरनेट की विशेषताओं को देखते हुए कहा जा सकता है कि इंटरनेट उपयोगी है यदि मानव विवेक से काम लें और इंटरनेट का सही इस्तेमाल करें तो यह मानव के लिए वरदान है 

निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में इतना ही आज हमें  internet ke labh haani पर निबंध हिंदी में के बारे में जाना है दोस्तों हमने और भी कई निबंध लिखे है आप क्लिक करके जान सकते है 

दोस्तों आपको किसी भी टॉपिक पर निबंध चहिये तो कमेंट करके हमे बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे ताकि उनकी भी मदद हो सके आज के इस लेख में इतना ही और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url