सीजीएसटी, एसजीएसटी, UGST और IGST क्या हैं?

 सीजीएसटी एसजीएसटी आईजीएसटी और आईजीएसटी क्या होता है दोस्तों के सारे टाइप्स आफ जीएसटी के अगर आप जब भी जीएसटी का पेमेंट करते हो तो आपको इसी हिसाब से जीएसटी की गणना करनी पड़ती है 

अगर आप इसे नहीं जानते तो आपके अपने काम अपने सीए से करा सकते हैं वह आपके ब्लॉक में आपका रिटर्न फाइल करके दे देगा तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम यही जानने वाले हैं की जीएसटी के टाइप क्या होते हैं तो यह सब जानने के लिए पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़े 



 

CGST क्या होता है


 CGST का फुल फॉर्म होता है सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स अगर किसी राज्य का व्यापारी अपने ही राज्य के किसी भी दूसरे व्यापारी से कोई भी खरीदी करता है तो इस सौदे पर उसे भारत सरकार को सीजीएसटी चुकाना पड़ता है दोस्तों फिलहाल CGST और SGST की दर बराबर ही है और उसी के साथ ही इसे वसूला भी जाता है


 SGST  क्या होता है


 दोस्तों इस का फुल फॉर्म होता है State Goods and Services Tax  इसका मतलब जो भी आप भरते  हो उसमें से यह टैक्स जो है वह आपके स्टेट की गवर्नमेंट के पास चाहता है और सीजीएसटी जो है वह सेंट्रल गवर्नमेंट के पास अगर किसी राज्य का व्यापारी अपने ही राज्य के दूसरे व्यापारी से कोई भी खरीदी करता है तो इस सौदे पर उसे SGST भी चुकाना पड़ता है 

आज के समय में भारत में SGST यानी कि आपको आधा सेंट्रल गवर्नमेंट को देना है और आधा स्टेट गवर्नमेंट को देना है तो इसका हिसाब आप जीएसटी में करेंगे और उसी हिसाब से आपको टैक्स पेमेंट करना पड़ेगा 


UTGST क्या होता है 


दो ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है कि UGSTक्या है तो दोस्तों इस का फुल फॉर्म होता है यूनियन टेरिटरी एंड सर्विस टैक्स का है इसमें सिर्फ इतना है कि राज्य केंद्र शासित राज्यों की श्रेणी में आते हैं उन्हें Union Territory  है 

अगर आपको नहीं पता कि इंडिया में कितने राज्य हैं और कितने यूनियन टेरिटरी है जाने  दोस्तों यूनियन टेरिटरी इन राज्यों की ओर से यहां पर जीएसटी के नाम से टैक्स वसूला जाता है क्योंकि यह यूनियन केंद्र शासित प्रदेशों की सीमा के भीतर होने वाले चुकाना पड़ता है 

 IGSTक्या होता है 


 दो अलग-अलग राज्यों के व्यक्तियों द्वारा कोई भी कारोबारियों के बीच कोई भी सौदा होता है तो इस पर सिर्फ एक जीएसटी टैक्स यानी कि वही कर लगाया जाता है दोनों के टोटल के बराबर का एक अकेला टेक्स होता है जो कि आय के रूप में देना पड़ता है

 सिर्फ केंद्र सरकार को ही आपको चुकाना होता है तो आप गुजरात में रहते हो माल मुंबई सेआ गया मुंबई है  महाराष्ट्र में तो अगर यह अलग-अलग राज्यों से सौदा करते हो तो आपका जो भी टैक्स बनेगा वह आपको आईजीएसटी के माध्यम से चुकाना पड़ेगा 


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको बताया है सीजीएसटी, एसजीएसटी, UGST और IGST क्या हैं? के बारे में यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे और आपका कोई सवाल या सुझाव है कमेंट जरूर करे 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url